Divorce Is Still Taboo In India: डाइवोर्स को हमारे समाज में बहुत बुरी नजर से देखा जाता है जब कोई पुरुष डाइवोर्स लेता है तब उसे बिल्कुल सहज माना जाता है।महिला के डाइवोर्स को आज भी टैबू ही माना जाता है। उसे इतना बुरा कहा जाता है कि कई बार वह असहनीय हो जाता है। आम हो चाहे खास हर महिला को डिवोर्स लेने पर लोगों की तीखी बातों का सामना करना पड़ता है।
Divorce: महिलाओं के लिए तलाक लेना आज भी नहीं आसान?
हाल ही में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के डायवोर्स के मामले में सानिया मिर्जा को बहुत ज्यादा ट्रोलिंग सहन करनी पड़ी। लोगों ने उनकी निजता और पर्सनल चॉइस का भी ध्यान नहीं रखा जिस कारण उन्हें यह पोस्ट डालकर बताना पड़ा कि उनका कुछ समय पहले डिवोर्स हो चुका है। अब उनका शोएब के साथ कोई रिश्ता नहीं है।
Netizens ने की ट्रोलिंग
I blame Sania Mirza for everything. What was need to marry a Pakistani guy when world knows they are biggest cheater.
— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) January 20, 2024
Shoaib Malik married again with a girl . Now what will you do?#SaniaMirza #ShoaibMalik pic.twitter.com/Ve4iKIEfiQ
Sania Mirza could not find any boy in India, so she married Pakistani cricketer Shoaib Malik, now Shoaib married with someone else.
— Dhruv Tripathi (@Dhruv_tr108) January 20, 2024
No Sympathy for Sania Mirza.#ShoaibMalik #SaniaMirzapic.twitter.com/xOnhJAnVUq
Divorce Is A Personal Choice
तलाक किसी की भी पर्सनल चॉइस है। इसमें चाहे कोई सेलिब्रिटी हो या आम महिला किसी को भी हक नहीं है कि उनकी चॉइस पर सवाल उठाए लेकिन हमारे समाज में अभी भी महिला तलाक को इतनी स्वीकारता नहीं मिली है। लोग उनकी ट्रोलिंग करते हैं और भद्दा मज़ाक उड़ाते हैं। कई बार महिला को खुद को गलत लगने लग जाता है कि शायद डिवोर्स का फैसला लेकर उसने गलती कर दी हैं।
तलाक लेते समय महिलाएँ ध्यान में रखें कि उन्हें ऐसी बातों का सामना करना पड़ेगा लेकिन इनके कारण उन्हें खुद को गिल्ट में डालने की जरूरत नहीं है। आपने बिल्कुल ठीक किया है।