Advertisment

10 Sexist Comments जो लगभग महिलाओं को रोजाना सुनने को मिलते हैं

फ़ीचर्ड | ओपिनियन: Divorce कोई अच्छी चीज नहीं होती है खासकर महिलाओं के लिए तो बिल्कुल ही नहीं। एक बार यदि तुम्हारी शादी हो जाती है तो तुम उस शादी को निभाओ उसमें एडजेस्ट करना सीखो। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Sexist Expectations.

Sexist Comments

Sexist Comments: एक लड़की को छोटे से बड़े होने तक कई प्रकार के ताने सुनने को मिलते हैं, फिर चाहे वह हर काम में क्यों अच्छी क्यों ना हो। यदि कोई लड़की स्कूल में टॉप करे तो उसको उतना नहीं सराहा जाता जितना एक लड़के को। लोग अधिकतर कहते हैं की चलो पढ़ाई में तो आचिर हो अब घर के काम भी अच्छे से कर लो, यह काम आएगा तुम्हारे। आइए ऐसे ही कुछ बातों के बारे में जानते हैं जो अधिकतर एक लड़की को रोजाना सुनने को मिलती है।

Advertisment

10 Sexist Comments जो लगभग महिलाओं को रोजाना सुनने को मिलते हैं

  1. Divorce कोई अच्छी चीज नहीं होती है खासकर महिलाओं के लिए तो बिल्कुल ही नहीं। एक बार यदि तुम्हारी शादी हो जाती है तो तुम उस शादी को निभाओ उसमें एडजेस्ट करना सीखो।
  2. महिलाओं को पैसे संभालना बिल्कुल भी नहीं आता। महिलाओं को पैसों की बिल्कुल कद्र नहीं ह। यदि एक बार इन्हें पैसे दे दिए जाए तो सारे पैसे शॉपिंग में खर्च कर देते हैं।
  3. तुम कितनी अनसंस्कारी हो। तुम्हारे सास ससुर से हमें बहुत सुनने को मिलेगा की हमने तुम्हें कुछ भी नहीं सिखाया। तुम्हें हमारी इज्जत की कोई कदर नहीं है? थोड़े बहुत संस्कार सीखो।
  4. अब तुम्हें आखिर आगे क्यों पढ़ना है? पढ़ तो लिया तुमने इतना कुछ? वैसे भी घर में रहकर करना तो तुम्हें  सास-ससुर और आदमी की सेवा ही है। अच्छे से खाना वाना बनाना सीख लो अच्छा लड़का मिलेगा।
  5. आखिर तुम्हें क्यों अकेले जाना है घूमने? क्यों अपने दोस्तों के साथ घूमने जाओगी? लोग क्या कहेंगे कैसे मां बाप है कैसे अपने लड़की को इतनी छूट दे रखी है। क्या हम तुम्हें कभी नहीं कहीं लेके जाते हैं?
  6. तुम एक महिला हो तुम्हें इतना गुस्सा नहीं करना चाहिए। तुम्हारी जिम्मेदारी है की तुम चीजों को सुनो और उन को ठीक करने की कोशिश करो। गुस्से में भी तेज हो के नहीं बोलना चाहिए।
  7. आदमियों के सामने बिल्कुल भी पीरियड्स बारे में बात नहीं करना। पापा या भाई से या फिर अपने पति से पैड मत मंगवाया करो। तुम्हें शर्म नहीं आती, खुलेआम ऐसी बेशर्मी भरी बातें करती हो?
  8. इतनी सी तो समस्या इसमें क्या जाकर डॉक्टर को दिखाना? इतना भी ड्रामा मत किया करो। दर्द थोड़ा सहना सीखो। हम तो अपने जमाने में इस दर्द के बारे में बात भी नहीं करते थे।
  9. सेक्स और रिलेशनशिप शादी से पहले सही नहीं है। शादी से पहले यह सब खराब चरित्र को दर्शाता है। परिवार का नाम खराब होता है। आदमी लोगों की छोड़ो।
  10. भाई की बराबरी मत करो, उसे कोई दूसरे घर नहीं जाना है तुम्हें दूसरे घर जाना है, कुछ खाना-वाना बनाना सीख लो अच्छे से। नहीं तो आदमी कहेगा की तुम्हें मां ने कुछ नहीं सिखाया। बाहर के काम के साथ-साथ लड़की को घर के भी सब काम आना चाहिए।
sexist comments sexist
Advertisment