Advertisment

Feminism : महिलाएं ही नहीं पुरुषों के लिए भी है फेमिनिज्म

ओपिनियन : समाज में फेमिनिज्म को लेकर अब एक नेगेटिव पर्सपेक्टिव लोगों के दिमाग में बैठ गया है जिसमें यह केवल महिलाओं की सहायता कर सकते हैं पर उनका समझना यह भी जरूरी है कि फेमिनिज्म केवल महिलाओं के लिए ही नहीं पुरुषों के लिए भी है

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Feminist.png

Feminism Is Not Only For Women (image credit - Fuzia)

Feminism Is Not Only For Women : समाज में फेमिनिज्म को लेकर अब एक नेगेटिव पर्सपेक्टिव लोगों के दिमाग में बैठ गया है जिसमें यह केवल महिलाओं की सहायता कर सकते हैं पर उनका समझना यह भी जरूरी है कि फेमिनिज्म केवल महिलाओं के लिए ही नहीं पुरुषों के लिए भी है

Advertisment

महिलाएं ही नहीं पुरुषों के लिए भी है फेमिनिज्म

फेमिनिज्म को हमेशा फीमेल के साथ जोड़ा जाता है और इसी वजह से यह भी माना जाता है कि यह केवल महिलाओं के लिए ही होता है और केवल महिलाओं के द्वारा ही इनीशिएटिव लिया गया है पर केवल यही समझ कर फेमिनिज्म को अपने दिमाग में लेकर चलना गलत है, क्योंकि पुराने समय से लेकर अब तक केवल महिलाएं ही नहीं है फेमिनिज्म में पुरुषों ने भी अपना पूरा योगदान दिया है और आज भी ऐसे पुरुष है जो फेमिनिस्ट है, और इसी विषय में हमने आज आर्टिकल में बताया है की कैसे केवल महिला ही नहीं पुरुषों के लिए भी फेमिनिज्म है

इक्वल अपॉर्चुनिटी मिलना

Advertisment

फेमिनिज्म कभी भी बॉयसनेस की बात नहीं करता यह हमेशा इक्वलिटी की तरफ ध्यान देता है की महिलाएं और पुरुषों को समाज में एक जैसा स्थान मिले यहां इक्वल ऑपच्यरुनिटी, एजुकेशन, अपॉइंटमेंट और भी चीजों में इन्हीं बातों को एश्योर किया जाता है कि पुरुष और महिला साथ में इक्वल हो, ना कि पुरुषों को महिलाओं से कम रखने की बात करी जाती है और इसी चीज को ना समझते हुए समाज में फेमिनिज्म को गलत तौर पर देखा जाता है

टॉक्सिक मैस्क्युलिनिटी को चलेंगे करना 

फेमिनिस्ट टॉक्सिक मैस्क्युलिनिटी को हटाने के बात करते हैं, और पुरुषों को भी इनकरेज करते हैं कि वह किसी भी नेगेटिव कार्यों में ना पड़े जिससे उसका बुरा असर महिलाओं पर और उनके जीवन पर पड़ सकता है इसलिए फेमिनिज्म द्वारा पुरुषों के प्रति यह एक्सपेक्टेशन रखा गया है कि मैं किसी भी तरह का अग्रेशन, डोमिनेंस महिलाओं के प्रति नहीं करेंगे जिस वजह से समाज में पुरुषों और महिलाओं में एक इक्वलिटी बनी रहे और पुरुष अपना एक पॉजिटिव साइड समाज की तरफ लेकर आए

Advertisment

लीगल इक्वलिटी

अभी तक सारे फेमिनिस्ट मूवमेंट का महिलाओं और पुरुषों के बीच लीगल इक्वलिटी को लाने के लिए भी एक बहुत इंपॉर्टेंट रोल रहा है जिसमें उन्होंने मैरिज, डायवोर्स जेंडर बॉयसनैस इन सभी की बात करी है जिसमें केवल महिलाओं को ही नहीं पुरुषों को भी बेनिफिट मिलता है, पर फिर भी समाज पर इस चीज पर ध्यान नहीं दिया जाता है केवल फेमिनिज्म के खिलाफ नेगेटिव पर्सपेक्टिव ही दिखाया जाता है जिस वजह से लोग हमेशा फेमिनिस्ट और फेमिनिज्म को गलत समझते हैं

पुरुषों के मेंटल हेल्थ के प्रति सहयोग

Advertisment

फेमिनिज्म सोसाइटी में हो रहे पुरुष और महिलाओं के बीच में स्टीरियोटाइप को सबके सामने लेकर आता है जो एक सोसाइटी नॉर्म्स को चलेंज और प्रमोट करता है इसमें पुरुषों के मेंटल हेल्थ की बात करी जाती है और यह भी कोशिश किया जाता है कि पुरुष अपनी सारी फिलिंग को एक्सप्रेस करें जिससे उनको सपोर्ट मिल पाए और फेमिनिज्म हमारे समाज में हो रहे हैं उन सभी स्टिग्मा को भी तोड़ता है जो पुरुषों के मेंटल हेल्थ के खिलाफ बनाए गए हैं

फेमिनिस्ट Feminism
Advertisment