Advertisment

Career Choice: ऐसे करियर जिनसे समाज महिलाओं को दूर रखना चाहता है

करिअर-कौशल | ओपिनियन: समाज में लोग लड़कियों द्वारा किये जाने वाले काम को जज करते हैं वे लड़कियों की सेफ्टी और अन्य चीजों पर सवाल करते हैं और महिलाओं की करियर चॉइस को सीमित करते हैं। आइये जानते हैं इस ब्लॉग में कि कौन से काम करने से महिलाओं को रोका जाता है।

author-image
Priya Singh
New Update
Career Choice

How Society Limits Career Choice For Women (Image Credit -SAMACHARNAMA)

How Society Limits Career Choice For Women: हमारा भारतीय समाज अक्सर महिलाओं के काम को लेकर तरह तरह के सवाल करता है। पुरुषों को किसी भी काम को करने के लिए समान्य रूप से सही समझा जाता है लेकिन महिलाओं के लिए अलग-अलग काम बाँट दिए जाते हैं कि तुम ये कर सकती हो और ये नहीं कर सकती हो। अक्सर ऐसा होता है कि समाज में लोग लड़कियों द्वारा किये जाने वाले काम को जज करते हैं वे लड़कियों की सेफ्टी और अन्य चीजों पर सवाल खड़े करते हैं और महिलाओं के लिए उनकी करियर की चॉइस को सीमित करते हैं। ऐसी कई सारी करियर चॉइस हैं जिनके लिए महिलाओं को मना किया जाता है और उन पर पाबन्दी लगाई जाती है। आइये जानते हैं कि ऐसे कौन से काम हैं जिन्हें करने से महिलाओं को रोका जाता है। 

Advertisment

जानिए कौन सी ऐसी कैरियर चॉइस हैं जिनसे समाज महिलाओं को दूर रखना चाहता है

1. पुलिस की नौकरी करना 

लड़कियों को अक्सर समाज पुलिस की नौकरी में नहीं जाने देना चाहता है। जब भी कोई लड़की पुलिस की नौकरी करना चाहती है तो उसे कहा जाता है कि तुम सबको प्रोटेक्ट करोगी लेकिन यदि तुम्हे कुछ होता है तो तुम्हे कौन प्रोटेक्ट करेगा। तुम उस नौकरी में सेफ नहीं हो तुम्हे पुलिस की नौकरी के बारे में नहीं सोचना चाहिए।

Advertisment

2. पायलट बनना 

पायलट बनना और एवियेशन में जॉब करना बहुत सी लड़कियों का सपना होता है लेकिन समाज उन्हें इस सपने से दूर रखना चाहता है अक्सर यह कहा जाता है कि तुम वहां सेफ नहीं होगी और छोटे कपड़े पहनने पड़ेंगे यहाँ तक कि ऐसा भी कहा जाता है कि समय आने पर तुम अपने परिवार के साथ नहीं होगी तुम दूर होगी इसलिए तुम्हे यह करियर नहीं चुनना चाहिए।

3. स्टैंडअप कॉमेडी करना 

Advertisment

अक्सर लड़कियों को स्टैंडअप कॉमेडी करने के लिए रोका जाता है। लोगों को इस बात से काफी समस्या होती है कि एक लड़की स्टैंडअप कॉमेडी करे। कहा जाता है कि लड़कियां छोटे-छोटे जोक करती हुई ही अच्छी लगती हैं उन्हें स्टैंडअप कॉमेडी नहीं करनी चाहिए।

4. शेफ़ की जॉब करना

महिलाएं घर में जीवन भर खाना बनाएं लेकिन समाज उन्हें शेफ़ के रूप में कभी नहीं देखना चाहता है और यह सिर्फ भारतीय समाज में नहीं है बल्कि अन्य देशों में भी है कि महिलाएं सिर्फ घर में ही खाना बनाती हुई अच्छी लगती हैं। अक्सर महिलाओं से यह भी कहा जाता है कि यदि तुम शेफ़ की जॉब करके थक कर आओगी तो तुम्हारी फैमिली के लिए खाना कौन बनाएगा?

Advertisment

 

5. बार में काम करना 

महिलाओं को अक्सर ऐसे काम करने से रोका जाता है और कहा जाता है कि तुम बार में काम नहीं कर सकती हो वहां पर शराब पीने वाले लोग होते हैं। तुम वहां सेफ नहीं रहोगी तुम्हे वहां काम नही करना चाहिए इससे फॅमिली की रिस्पेक्ट पर भी असर पड़ता है। 

Advertisment

6. सी ऐ की नौकरी करना 

महिलाओं को अक्सर सी ऐ की जॉब करने के लिए कई तरह के ताने सुनाये जाते हैं। समाज के लोग अक्सर लड़कियों को सी ऐ ना बनने की सलाह देते हैं उनका मानना है कि लड़कियां नम्बर्स के साथ अच्छी नहीं होती है उन्हें मैथ्स इतनी ज्यादा नहीं आती कि वे एकाउंट्स सम्भाल सकें वह अपना घर सम्भाल लें वही बेहतर है।

7. लॉयर बनना 

Advertisment

महिलाओं के लिए कई अन्य तरह के कैरियर की तरह वकालत के कैरियर के लिए भी समाज से कई बातें सुनने को मिलती है कि तुम्हे यह नहीं करना चाहिए लॉयर बनकर तुम दूसरों के डाइवोर्स कराओगी तो एक ना एक दिन तुम्हे भी यही देखने को मिलेगा।

#Women Career Choice कैरियर चॉइस महिलाओं को दूर रखना
Advertisment