Know The Problems Faced By Women Living In Joint Families: भारत में आज-कल के समय में नुक्लियर फैमिली में रहने की प्रथा बढ़ी है लेकिन फिर भी आज भी बड़े पैमाने पर लोग जॉइंट फैमिली में रहते हैं। जॉइंट फैमिली में रहने वाले लोगों को जहाँ एक ओर कई फायदे होते हैं तो वहीं उन्हें कई तरह की प्रॉब्लम का भी सामना करना पड़ता है। नई बहुओं को ख़ास तौर पर जॉइंट फैमिली में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जॉइंट फैमिली में एक ही परिवार में बहुत से लोग होते हैं। बहुओं को उन सभी के हिसाब से चीजों को करना पड़ता है। हर किसी का अपना-अपना पॉइंट ऑफ़ व्यू होता है ऐसे में उन्हें परिवार के साथ ताल-मेल बिठाने में काफी समय लग जाता है। आइये जानते हैं कि जॉइंट फैमिली में बहुओं को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
जानिए जॉइंट फैमिली में बहुओं द्वारा फेस की जाने वाले कुछ समस्याएं
1. लगातार लोगों का आना-जाना
संयुक्त परिवारों में परिवार के लोग अधिक होते हैं ऐसे में उनके साथ एडजस्ट करने में तो समस्या होती ही है साथ ही बड़ा परिवार होने की वजह से लोगों का आना-जाना लगातार लगा रहता है। ऐसे में बहुओं को अधिक काम करना पड़ता है और कई बार तो समय पर ना कर पाने से ताने भी सुनने को मिलते हैं। ऐसे में रेस्ट करने का समय भी कम मिलता है।
2. प्राइवेसी की कमी
जॉइंट फैमिली में रहने का मतलब अक्सर परिवार के कई सदस्यों के साथ रहना होता है। ऐसे में महिलाओं को अक्सर प्राइवेसी की कमी होती है। उन्हें अपने लिए पर्सनल स्पेस नहीं मिलता है और कभी-कभी बिना जरुरत के लोगों की राय भी मिलती है। जो उनके लिए इमोशनली थका देने वाली हो सकती है।
3. पहनावे को लेकर समस्याएं
जॉइंट फॅमिली में अक्सर महिलाओं को अपने कपड़े पहनने के लिए पुराने परिवारिक मानदंडों को फॉलो करना पड़ता है। वहां आप वही कपड़े पहन सकती हैं जो परिवार की महिलाएं पहनती आ रही हैं। इस परिवारों में बहुओं को अपनी मर्जी से कपड़े तक पहनने की इज़ाज़त नहीं होती है।
4. अच्छी खबर आने की उम्मीद
शादी के बाद लड़कियों में माँ बनने का उनका खुद का डिसीजन होता है। लेकिन जॉइंट फैमिली ने बहुओं से जल्द से जल्द माँ बनने की उम्मीद की जाती है ताकी घर में कोई खुश खबरी आ सके। उन परिवार में बहुओं की अपनी मर्जी है या नहीं इस पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाता है।
5. जगह बनाना मुस्किल होता है
जॉइंट फैमिली में जहाँ एक ही छत के नीचे अलग-अलग स्वभाव वाले बहुत से लोग रहते हैं। ऐसे में फॅमिली की बातों से लेकर अलग-अलग तरह के तमाम फैमिली ड्रामे भी इकट्ठा होते हैं ऐसे में बहुओं के लिए परिवार में अपनी जगह बना पाना बहुत ही मुस्किल काम होता है।