Advertisment

Mother's Day Special: अपनी माँ से कभी ना रखें ये 10 एक्सपेक्टेशन

गर्भ में आने से लेकर जब तक कि आपकी माँ आपके बीच होती हैं वे हमेशा आपको अपने बच्चे के रूप में देखती हैं और आपकी हर छोटी बड़ी जरूरतों को कभी आपके कहने पर तो कभी बिना कहे ही पूरा करती हैं। लेकिन आपको अपनी माँ से ये 10 एक्सपेक्टेशन नहीं रखनी चाहिए।

author-image
Priya Singh
एडिट
New Update
Mother's Day

(Image Credit : Kiara Instagram)

Never Keep These 10 Expectations From Your Mother: माँ हमारी लाइफ का एक ऐसा वर्ड है जिससे हमारी लाइफ है। माँ हमारे जीवन का वह व्यक्तित्व हैं जिनसे हम हमारा इमोशन हमारा जीवन सबकुछ है। और ऐसी ही चीजों की वजह से अक्सर हम सभी अपनी माँ से इतनी ज्यादा  एक्सपेक्टेशन रखते हैं कि कहीं ना कहीं हम यही भूलने लगते हैं कि हमारी माँ भी एक इंसान हैं उन्हें भी प्यार, अपनेपन और आराम की जरूरत है। वैसे तो अपेक्षाएं या एक्सपेक्टेशन किसी भी रिश्ते का एक अभिन्न अंग हैं, जो उस ढांचे के रूप में कार्य करती हैं जिसके माध्यम से हम दूसरों को समझते हैं और उनके साथ बातचीत करते हैं। लेकिन जब हमारी माताओं के साथ हमारे संबंधों की बात आती है, तो हमारी अपेक्षाओं के साथ सावधानी से चलना महत्वपूर्ण है। माओं को अक्सर प्यार, देखभाल और निस्वार्थता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है, लेकिन उनसे अवास्तविक अपेक्षाएं रखने से आप तनाव और गलतफहमियां पैदा कर सकते हैं।

Advertisment

Mother's Day Special: अपनी माँ से कभी ना रखें ये 10 एक्सपेक्टेशन

गर्भ में आने से लेकर जब तक कि आपकी माँ आपके बीच होती हैं वे हमेशा आपको अपने बच्चे के रूप में देखती हैं और आपकी हर छोटी बड़ी जरूरतों को कभी आपके कहने पर तो कभी बिना कहे ही पूरा करती हैं। अपना पूरा जीवन अपने बच्चों के लिए न्योछावर कर देने वाली माँ के जीवन का बस यही लक्ष्य होता है? आपने कभी सोचा है कि क्या हमेशा आपकी एक्सपेक्टेशन को पूरा करना ही आपकी माँ का लक्ष्य हो सकता है? क्या उनका जीवन उनके लिए नही होना चाहिए क्या आपको ये समझने की आवश्यकता नही होनी चाहिए कि आप एक समय के बाद अपनी माँ से एक्सपेक्टेशन रखने की जगग उनकी एक्सपेक्टेशन को पूरा करना सीखें। आइये जानते हैं आपको अपनी माँ से कौन सी 10 एक्सपेक्टेशन नहीं रखनी चाहिए। 

  1. परफेक्शन: इस दुनिया में कुछ भी परफेक्ट नहीं है। तो फिर आप अपनी माँ से परफेक्शन की उम्मीद करने से उस पर अनावश्यक दबाव बना सकता हैं और आपको ऐसा करने से बचना चाहिए।
  2. त्याग: माएँ अक्सर अपने बच्चों के लिए त्याग करती हैं, लेकिन उससे लगातार अपनी जरूरतों का त्याग करने की अपेक्षा करने की आवश्यकता नही सकती है।
  3. मन को पढ़ना: आपकी  माँ को आपके व्यक्त किए बिना हमेशा यह नहीं पता होगा कि आपको क्या चाहिए या आप क्या चाहते हैं। इसलिए उनसे कभी ये एक्स्पेक्ट न करें कि वे आपका मन पढ़ लेंगी और आपकी हर जरूरत को पूरा कर देंगी।
  4. निरंतर उपलब्धता: माताओं का अपना जीवन, जिम्मेदारियाँ और कभी-कभी सीमाएँ होती हैं। उससे यह अपेक्षा करना कि वह हमेशा आपके लिए सब कुछ छोड़कर उपलब्ध रहें यह सही नहीं है।
  5. हर चीज़ की स्वीकृति: प्रियजनों से स्वीकृति लेना स्वाभाविक है, लेकिन यह उम्मीद करना कि आपकी माँ आपके हर निर्णय को स्वीकार करेंगी आपको ऐसी एक्सपेक्टेशन नहीं रखनी चाहिए।
  6. सभी समस्याओं का समाधान: माँए बड़ी समस्या-समाधानकर्ता होती हैं, लेकिन वे हर चीज़ को ठीक नहीं कर सकतीं। कुछ मुद्दों को स्वयं हल करना सीखना महत्वपूर्ण है।
  7. भावनात्मक पूर्ति: माँ भावनात्मक समर्थन प्रदान करती हैं, उनसे आपकी सभी भावनात्मक जरूरतों को पूरा करने की उम्मीद करना उनके लिए भारी और आपके लिए अवास्तविक हो सकता है।
  8. सिर्फ आपके लिए जीवित रहना: आपकी माँ के पास आपके लिए सपने हो सकते हैं, लेकिन उनसे यह एक्स्पेक्ट करना कि वो अपना सबकुछ छोड़कर सिर्फ आपके लिए जीवित रहें यह गलत है।
  9. सीमाओं की अनदेखी: सिर्फ इसलिए कि वह आपकी माँ है इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी कोई सीमाएँ नहीं हैं। उनकी सीमाओं का सम्मान करें।
  10. दूसरों की माँ जैसा होना: आपकी  माँ जैसी भी हैं वह अपने आप में परिपूर्ण हैं उन्हें किसी और से बराबरी करने की आवश्यकता बिलकुल नही है। आपको यह एक्स्पेक्ट नही करना चाहिए कि आपकी माँ दूसरी माँओं की तरह परफेक्ट बनें। 
mother's day mother's day special Expectations
Advertisment