Advertisment

Women's Talk: चार लोग क्या कहेंगे, आखिर यह चार लोग कौन हैं?

जब से एक लड़की जवान होने लग जाती है तो उसे हमेशा इस बात से डराया जाता है कि चार लोग क्या कहेंगे। हमारे समाज में ऐसी कोई महिला नहीं होगी जिसने यह नहीं सुना होगा। यह एक तरह का प्रेशर है जो महिलाओं के ऊपर बनाया जाता है ताकि उन्हें कंट्रोल में रखा जा सके।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Women

Image Credit: Freepik

Should Women Care About What Will People: जब से एक लड़की जवान होने लग जाती है तो उसे हमेशा इस बात से डराया जाता है कि चार लोग क्या कहेंगे। हमारे समाज में ऐसी कोई महिला नहीं होगी जिसने यह नहीं सुना होगा। यह एक तरह का प्रेशर है जो महिलाओं के ऊपर बनाया जाता है ताकि उन्हें कंट्रोल में रखा जा सके। हमारे समाज में जब कोई महिला अपने मन की करने लगती है तब उसे कहा जाता है कि इसके पर निकल आए हैं या फिर यह हाथ से निकल गई है तो उसे कंट्रोल करने के लिए कहा जाते हैं कि तुम्हें इस बात का डर होना चाहिए कि तुम्हारे बारे में लोग क्या कहेंगे। अब ऐसे में कुछ महिलाएं डर जाती हैं और कुछ उन लोगों की परवाह नहीं करती है तो आज हम जानेंगे कि जिन चार लोगों की समाज में धमकी दी जाती है, आखिरी यह लोग कौन हैं?

Advertisment

चार लोग क्या कहेंगे, आखिर यह चार लोग कौन हैं?

यह चार लोग हमारे समाज में से ही हैं जिनके पास कोई और काम नहीं होता है। यह सिर्फ महिलाओं को जज करते हैं। इन लोगों के डबल स्टैंडर्ड (Double Standards) होते हैं। अगर किसी महिला ने ब्लाउज पहना है, उसमें दिख रहा पेट जायज है। वहीं अगर किसी महिला ने क्रॉप टॉप पहना है तो वह गलत हो जाता है तो उसके चरित्र पर उंगलियां उठने लग जाती हैं। इन्हें महिला का घर से बाहर जाकर काम करना तो अच्छा लगता है लेकिन अगर वह कह दे कि उसे घर का काम नहीं करना है तो वह महिला बुरी हो जाती है। ऐसे में इनकी बातों में कोई लॉजिक नहीं होता है। यह आज भी पितृसत्ता सोच का शिकार है। इसके साथ ही इन चार लोगों की तरफ से महिलाओं के लिए ब्यूटी स्टैंडर्ड भी बनाए गए हैं। उनके हिसाब से हम सब अलग और यूनिक नहीं हो सकते हैं।

अगर आप भी इन चार लोगों के कारण अपनी जिंदगी को रोक कर बैठे हैं या फिर इस बात का प्रेशर ले रहे हैं कि यह क्या कहेंगे तो आपको बेफिक्र होने की जरूरत है। अब आपको बेफिक्र हो जाना चाहिए और अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहिए। आप जैसे चाहे वैसे मर्जी कपड़े पहन सकते हैं। यह आपकी लाइफ है और आपकी चॉइस है। इसके साथ ही आप जैसे भी हैं खुद को स्वीकार करें। आपको समाज की ब्यूटी डेफिनेशन के ऊपर खरा उतरने की कोई जरूरत नहीं है। यह चार लोग आज भी है और आगे भी रहेंगे..इनका बोलना आप बंद नहीं कर सकते लेकिन आप खुद में बदलाव ला सकते हैं कि आप इन्हें इग्नोर करें और अपनी लाइफ में आगे बढ़े।

double Standards Should Women Care About What Will People
Advertisment