Successful : चलिए आज आपसे एक सवाल हैं, क्या आप सक्सेसफुल हैं ? अब कितनो को इसका उत्तर पता भी नहीं होगा और कई कह देंगे नहीं हम नहीं हैं। पर उससे भी बड़ा सवाल ये खड़ा होता है की, क्या असल में आपको पता भी हैं की सक्सेस होने का मतलब क्या होता है ? बड़ा घर, बहुत पैसा, करोड़ो का बिज़नेस, गाड़ी पर इतना चैन नहीं की 2 मिनट आप शांति से बैठ जाए, आपके पास कोई हैं नहीं जिससे आप बात कर सके तो क्या ये असली सक्सेस है ? चलिए दूसरें शब्दों में समझते हैं की आप बहुत अच्छा गाते है, लेकिन फिर आप खुद की तुलना लता मंगेशकर से करते है। आप बहुत अच्छा क्रिकेट खेलते है, लेकिन आप खुद की तुलना सचिन से करने लगते है। इस तरह से तो आपके पुरे जीवन में आप सक्सेसफुल नहीं बन पाएंगे, क्योंकी कोई न कोई आपसे बेहतर होगा ही। असली सक्सेस तब होता है जब आप रोज कल से अच्छा करते हैं और आगे बढ़ते जाते है।
ये बातें बताती हैं की असल में आप कितने सक्सेसफुल हैं
1. आपकी आमदनी आपको कंट्रोल नहीं करती
अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपने इनकम से कंट्रोल न होते, बल्कि इनकम को कंट्रोल करते है तो आप कामयाब हैं। सरल भाषा में कहु तो आपको अपने पैसे जहां खर्च करना हैं, वहां आप आसानी से खर्च कर सकते है न की सोच कर की अगर यहां खर्च कर लिया, तो वो काम नहीं हो पाएगा। अगर आपके पास इतनी फाइनेंस स्टेबिलिटी हैं तो आप कामयाब हैं।
2. आप हमेशा सीखते रहते हैं
अगर आपको हमेशा कुछ नया करने की और सिखने की भूक रहती हैं और रोजाना कुछ नया करते रहते है, सीखते रहते है तो आप सक्सेसफुल हैं। जो इंसान हर रोज कुछ नया सीखता है, अपने ज्ञान को बढ़ाता रहता है, वो असल में असफल कैसे हो सकता है ?
3. आपके पास आपका लक्ष्य है
जी हाँ, अगर आपके पास आपका लक्ष्य है और उसके प्राप्ति आप हमेशा कार्य करते हैं और थोड़ा - थोड़ा रोजाना सफल होते है, तो ये छोटी - छोटी जीत ही आपको कामयाब बनाती है। रोजाना अपने गोल के लिए कार्य करते रहिए।
4. आप अपने असफलता से सीखते हैं
अगर आप एक ऐसे व्यक्ति है जो अपने हार से सीखते हैं और हर मुश्किल को पार कर आगे बढ़ते है, न की असफलता से हार कर बैठे रहते है। तो आप सक्सेसफुल हैं। गलती से सिख कर उसपर काम करने से आप एक कामयाब इंसान बनते है।
5. आपको 'नहीं' बोलना आता हैं
कई व्यक्ति ऐसे होते है की कभी किसी को ना बोल ही नहीं पाते। खुद से ज्यादा दूसरे को एहमियत देना गलत नहीं, लेकिन अगर आप उसके चक्कर में खुद को एहमियत नहीं देते हैं तो ये गलत है। चलिए मानिए की रास्ते पर कही गढ़ा है, तो आप दूसरों के लिए बिच जाते है की जाओ मेरे ऊपर से जाओ, लोगों को फिर भी आपसे शिकायत रहेगा की आप ठीक से नहीं बिछे। ये दुनिया का कड़वा सच है, इसलिए अगर आप आसानी से मना कर सकते हैं तो आप कामयाब है।