Situation When You Should Avoid Your Ego: इंसान में बहुत सी फीलिंग होती है जो अनजाने में सामने वाले को दुख पहुंचा सकती हैं उसी में से एक फीलिंग है "इगो" इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे और जानेंगे कि किस सिचुएशन में हमें इस फीलिंग को अवॉइड करना चाहिए
5 ऐसी सिचुएशन जहां इगो को अवॉइड करना है जरूरी
इगो एक ऐसी फीलिंग है जो एक इंसान के लिए अच्छी भी होती है और बहुत बार बहुत बुरी भी डिपेंड यह करता है कि आप किस सिचुएशन में उसे फीलिंग को लेकर आ रहे हैं और इन्हीं चीजों का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है जिसे आपको अपनी कोई भी फीलिंग का इजहार करने में फ्यूचर में कोई दिक्कत ना आए, आइये इस आर्टिकल में आज हम आपको बताते हैं पांच ऐसी सिचुएशन जहां आपको ईगो अवॉइड करना चाहिए
किसी से मदद या एडवाइस लेते समय
जब भी हमें किसी की मदद या एडवाइस की जरूरत हो हम इगो को हमेशा साइड कर देना चाहिए जिससे हम एक अच्छे एडवाइस मिल सके और गलती से भी हम ऐसा कोई भी गलत काम ना करें जैसे फ्यूचर में हमें प्रॉब्लम हो सकती है इसलिए हमेशा इगो को इस सिचुएशन में नहीं लाना चाहिए क्योंकि बहुत बार इस नेगेटिव फीलिंग की वजह से हम बहुत सी चीजों को अनजाने में बिगाड़ सकते हैं
अपने लव्ड वन को माफ करते समय
हमें अपनों के साथ कभी भी इगो को नहीं लाना चाहिए क्योंकि ये बहुत बार आपके रिश्तो को खराब कर सकता है और सामने वालों को चोट भी पहुंचा सकता है क्योंकि हमारे लव्ड वन कभी भी इस बात को एक्सेप्ट नहीं करेंगे कि हम उनका बुरा चाहते हैं पर एक की वजह से अनजाने में बहुत बार ऐसी सिचुएशन आ जाती है इसलिए कोशिश करें कि आप अपनी और अपने लव्ड वन के बीच में कभी भी इगो को ना लेकर आए
रिलेशनशिप में कंप्रोमाइज करते समय
रिलेशनशिप दोनों तरफ से चलते हैं इसमें दोनों को मिलकर साथ में कंप्रोमाइज करना पड़ता है अगर इस सिचुएशन में भी आप अपनी ईगो को लेकर आएंगे तो रिश्तो में वह मिठास नहीं रहती है, हमेशा एक ही तरफ एफर्ट का लगाना बहुत नेगेटिव हो जाता है और सामने वाले के लिए यह सिचुएशन थोड़ी बुरी भी हो जाती है इसलिए आप हमेशा कोशिश करें कि आपके रिलेशनशिप में आप हमेशा मिल कर कंप्रोमाइज करें क्योंकि रिलेशनशिप में कंप्रोमाइज करना शर्म की बात नहीं है और कोशिश करें कि इस सिचुएशन में भी इगो को हमेशा साइड में रखें
एक दूसरे के अचीवमेंट में सपोर्ट करते समय
बहुत बार ऐसा होता है कि एक ही अचीवमेंट से दूसरों को जलन वाली फीलिंग आती है और वही सिचुएशन कभी-कभी आपको इगोइस्टिक बना देते हैं पर हमें यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि इंसान होने के हिसाब से हमें हमेशा सामने वाले अचीवमेंट में उसको सपोर्ट करना चाहिए, जिससे जब हमें फ्यूचर में उनकी जरूरत पड़ी वह भी हमारे साथ हो इसलिए मुझे कोशिश करें कि अचीवमेंट के बीच में आप कभी एक को ना लेकर आए हमेशा एक दूसरे का साथ दें
अपनी सिचुएशन को एक्सेप्ट करना
बहुत बार एसी सिचुएशन भी आती है जहां पर हमें कुछ चीजों के बारे में पता नहीं होता पर फिर भी मैं सब रिटर्न करते हैं, कि हमें सब पता है और जब भी सामने वाला कोई हमें उस विषय में कुछ पूछता है तो हम इगो को लेकर आ जाते हैं तो जहां भी आपको यह लगता है कि आपकी गलती या कोई भी कमी है तो उसे हमें एक्सेप्ट कर लेना चाहिए जो कि हमारी सिचुएशन और रिश्तो को बचा सकता है