This Lok Sabha Elections Vote Actively And Smartly: देश में बहुत जल्द अब लोक सभा के इलेक्शन शुरू होने वाले हैं। ऐसे में फिर नेताओं की रैलियां निकलेंगी, पोलिटिकल प्रचार होंगे, पार्टीज अपने अच्छे कामों को गिनवाएँगे और क्या बदलाव लाएंगे, इसके वादें और प्रण देश की जनता से करेंगे। यह बात उन युवाओं के लिए ज़्यादा ज़रूरी है जो पहली बार वोटर्स बनेंगे। इनमे कुछ लोगों को लगे की उनके एक वोट से क्या ही फ़र्क़ पड़ेगा की वो दें या नहीं, लेकिन देश के हर एक नागरिक का वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है, फिर चाहे वो फर्स्ट टाइम वोटर्स हो या नहीं। हमारे देश के युवओं के लिए यह सबसे ज्यादा ज़िम्मेदारी का काम है कि अब देश के हित के लिए अपना वोट दें।
अपने देश के लिए बेहतर कैसे चुनें?
युवा के लिए ज़रूरी है कि सबसे पहले वो खुदको इस विषय में एडुकेट करें। हर कैंडिडेट के बारे में जानकारी इक्कठा करें। उनके पॉलिसीस, बैकग्राउंड, ट्रैक रिकार्ड्स और कैंपेन के बारे में पता लगाएंग ताकि एक बेहतर डिसिशन लें सके। आप जो भी जानकारी ढूंढते हैं, उसे अच्छे से क्रॉस वेरीफाई करें और किसी ट्रस्टेड सोर्स से ही जानकारी लें।
हर कैंडिडेट की पार्टीज का काम देखें। पता करें और खुद जज करें की उनके वादों के मुकाबले उनका किया कितना काम पूरा हुआ है और कितना नहीं। देश में कितना विकास उनके वजह से हुआ है और कितना नहीं। लोकल परेशानियों को समझे और एक ओपिनियन बनाएं की कौन से कैंडिडेट उन परेशानियों को सुलझाने का इनीशीएटीव लेते हैं। कौन असल में देश के नागरिकों के हित लिए काम कर रहा है और कौन सत्ता के लालच में।
सिर्फ खुदके लिए वोट ना करें बल्कि पूरे देश और देशवासियों के हित के लिए निर्णय लें क्यूंकि अगर अभी सही डिसीजन लेकर आवाज़ नहीं उठायी, तो आगे यह आवाज़ उठाने को मिलेगी भी नहीं, आप नहीं जान सकते। अपने अधिकारों के लिए सही निर्णय लें ताकि पूरे देश की भलाई का दाइत्व अच्छे हाथों में हो और उस पूरे शक्ति का सही से इस्तेमाल किया जाए।
हम पढ़ें लिखें युवा हैं और इसका फायदा उठाने का इससे अच्छा समय क्या ही हो सकता है जब हम अपना ज्ञान देश के अच्छे के लिए लगाएं।