Advertisment

Child-Free Women: महिलाओं के चाइल्ड फ्री होने से समाज को क्या आपत्ति?

हमारे समाज में महिलाओं की अपब्रिंगिंग ऐसे की जाती है कि उन्हें पहले स्टडी करवाई जाती है, फिर शादी हो जाती है और उसके बाद बच्चे। ऐसे ही उनकी उम्र निकल जाती है। अगर कोई महिला करियर में आगे जाना चाहती है उससे कोई यह नहीं पूछता कि बच्चे पैदा करने हैं या नहीं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Child-free Women

What Objection Does Society Have To Women Being Childfree:  हमारे समाज में महिलाओं की अपब्रिंगिंग ऐसे की जाती है कि उन्हें पहले स्टडी करवाई जाती है, फिर शादी हो जाती है और उसके बाद बच्चे। ऐसे ही उनकी उम्र निकल जाती है। अगर कोई महिला करियर में आगे जाना चाहती है उससे कोई यह नहीं पूछता कि बच्चे पैदा करने हैं या नहीं। इस बात को बिल्कुल ही कंपलसरी मान लिया जाता है। हमें लगता है कि अगर हमारी शादी हुई है या हम किसी रिलेशनशिप में है, बच्चे पैदा होना बहुत जरूरी है। यह बातें किसने कही और कब इतनी जरूरी बन गई हमें पता ही नहीं चला।  अब आप किसी से कहेंगे कि मैं चाइल्ड फ्री रहना चाहती हूं, वह आप पर हंसेगा। आज इस विषय पर ही बात करेंगे-

Advertisment

Child-free Women: महिलाओं के चाइल्ड फ्री होने से समाज को क्या आपत्ति? 

अगर कोई महिला यह कहती है कि उसे बच्चे पैदा नहीं करने हैं तो कोई भी उसकी बात नहीं मानेगा। सब लोग इस बात पर हसेंगे और टाल देंगे। उन्हें यह मजाक की बात लगेगी लेकिन यह ऐसा नहीं है। यह एक ऐसा विषय है जिसके बारे में हमें बोलने की जरूरत है। हम बात करते हैं कि महिलाएं ऑफिस और घर के साथ बच्चों की कैसे देखभाल कर सकती हैं, परिवार और ऑफिस में कैसे बैलेंस बनाए और करियर के साथ-साथ बच्चों की परवरिश पर ध्यान कैसे दिया जा सकता है लेकिन यह बात नहीं की जाती कि अगर महिला बच्चा चाहती ही नहीं हैं तब हमें कैसे उसे सपोर्ट करना है। 

चाइल्ड फ्री होने के कई कारण हो सकते हैं

Advertisment

अगर कोई कपल या महिला चाइल्ड फ्री रहना चाहती है इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे मानसिक ,आर्थिक या फिर वह अभी बच्चा पैदा करने के लिए तैयार नहीं है। इसके साथ ही यह भी हो ससकताहै कि उनकी सोच हो कि दुनिया में पहले से ही इतनी ज्यादा जनसंख्या बढ़ चुकी है जो लोग इस धरती पर रह रहे हैं, उन्हें ही अच्छी तरह से रिसोर्सेस मिल जाए। बच्चे पैदा करने का रीजन कोई भी हो लेकिन दूसरों को इस मामले में कोई तकलीफ होने की जरूरत नहीं है। एक महिला बिना माँ बने भी खुश रह सकती है।  अगर कोई औरत बच्चे पैदा करने को प्रायोरिटी दे रही है और दूसरी औरत अपने करियर में आगे जाना चाहती है, दोनों अपनी जगह सही हैं। यह पूर्ण रूप से नॉर्मल है। यह कोई बुरी बात नहीं है कि एक औरत चाइल्डहुड फ्री रहना चाहती है और दूसरी औरत बच्चा पैदा करना चाहती है। आप किसी को जज नहीं कर सकते।

समाज को आपत्ति नहीं होनी चाहिए

यह पूर्ण रूप से उसकी चॉइस है। इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। समाज में ऐसी औरतों के बारे में बहुत सारी बातें बनाई जाती है। ऐसा कहा जाता है  बच्चा नहीं हो रहा होगा, यह कैसी औरत है जिसके अंदर ममता नहीं है। आजकल की फेमिनिस्ट औरतें सिर्फ अपने बारे में सोचती है। इसके तो औरत होने पर धब्बा है कि यह बच्चा नहीं पैदा करना चाहती। ऐसी महिलाओं को बहुत कुछ सहन करना पड़ता है। यह कहीं भी जरूरी नहीं है कि अगर आप औरत के रूप में पैदा हुए तो आपको बच्चा पैदा करना ही है। किसी के जेंडर से उसकी ममता को नापना बिल्कुल भी सही नहीं है। 

Advertisment