Why Are Women Held Responsible for Divorce? आजकल इंटरनेट पर एक नया ट्रेंड चल रहा है जब भी किसी कपल में तलाक की खबरें आती है या फिर उनके बीच में तलाक हो जाता है तो लोग महिला को दोषी ठहराने लग जाते हैं हालांकि इसकी कोई वजह साफ भी नहीं होती। बहुत सारे लोगों का यह दावा होता है कि महिलाएं इसलिए तलाक देती हैं क्योंकि उन्हें Alumni की रकम चाहिए होती है या फिर वह अपने पति के पैसे के पीछे होती है। ऐसे में औरतों को ही विलेन बना दिया जाता है या फिर उन्हें गोल्ड डिगर बोला जाता है। इससे पता चलता है कि आज भी लोगों के मन में महिलाओं के प्रति कितनी हेट है।
Divorce के मामले में सिर्फ महिलाओं की ही Trolling क्यों?
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री की तलाक की खबरें थोड़े समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं हालांकि उन दोनों की तरफ से इस चीज पर कोई स्पष्टता नहीं दी गई है लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। अब ऐसे में सोशल मीडिया पर धनश्री को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। यह भी साफ नहीं है कि तलाक की वजह क्या है या फिर अभी उनके बीच में तलाक हुआ है या नहीं लेकिन लोगों की तरफ से अटकलें लगाई जा रही है कि तलाक की वजह धनश्री है और उनके चरित्र पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
X पर किया जा रहा Troll
#dhanashreeverma #Divorce
— Pranjul Sharma (@pranjultweet) January 4, 2025
statue of GOLD DIGGER : - pic.twitter.com/ZDHGVKwGHI
This is the lesson for all the men in India: Don't be an emo, overly supportive, submissive husband or boyfriend, Keep a little Manliness and toxicity in you alive or else feminism will eat you.#YuzvendraChahal #dhanashreeverma #Divorce pic.twitter.com/Mv6AKwyjuL
— KOSH GUPTA 🇮🇳 (@koshgupta) January 6, 2025
Yuzi chahal kept patience.
— Abhay 𝕏 (@Kings_Gambit__) January 4, 2025
But still
Kab wo Dhanashree ki harkate aur online trolls ko sehta.
He did best for himself by divorcing her.#dhanashreeverma pic.twitter.com/3ubeeJeS22
तलाक एक निजी फैसला
तलाक एक बहुत ही निजी फैसला है। यह व्यक्ति की मर्जी है कि वह किसी व्यक्ति के साथ रहना या फिर उनसे अलग होना चाहता है। ऐसे में किसी रिश्ते में सिर्फ एक पार्टनर को ही गलत ठहराना या फिर उसकी ट्रोलिंग करना बहुत गलत बात है। हम उनके रिश्ते की स्थिति को नहीं समझते हैं या फिर हमें नहीं पता है कि उनके बीच में क्या चल रहा है तो ऐसे में सिर्फ महिलाओं को विलन बनाकर पेश करना या फिर ट्रोलिंग करना, यह दिखाता है कि कैसे समाज में आज भी हर चीज के लिए औरत को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है।
औरत से ही माँगा जाता है जवाब
हमारे समाज में तो रेप होने पर भी औरत की गलती निकाली जाती है। यह कोई नई बात नहीं है लेकिन प्रतिदिन ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जहां पर बिना सच्चाई जाने लोग औरतों पर सवाल उठाने लग जाते हैं या फिर उन्हें कटगरे में खड़ा कर देते हैं। ऐसे में उन्हें अपनी सफाई देनी पड़ती है या फिर खुद को एक्सप्लेन करना पड़ता है लेकिन पुरुषों के साथ ऐसा नहीं होता है।