Advertisment

Women: क्यों महिलाओं को करनी चाहिए देर से शादी?

महिलाओं को देर से शादी करने के हैं कई फायदे वह अपना ध्यान अपनी इंडिविजुअल ग्रोथ और फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होने पर लगा सकती है। अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकती हैं और यह सब खुद की मेहनत से। महिलाएँ तब शादी करें जब वह शादी करने के लिए तैयार हो।

author-image
Neha Dixit
New Update
Pixabay

Get Married Late (Image Credits: Pixabay)

Why Women Must Get Married Late: महिलाओं को हमेशा से यह बोला जाता है कि उन्हें जल्दी शादी कर लेनी चाहिए, जल्दी फैमिली सैटअप कर लेनी चाहिए, जल्दी सैटल हो जाना चाहिए। लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा कि महिलाओं को देर से शादी करनी चाहिए और उनसे उनका क्या फायदे हो सकते हैं?  शादी करने की कोई सही उम्र नहीं होती, शादी आपको तब करनी चाहिए जब आप पूर्ण रूप से तैयार हो। जिन लोगों का यह मानना है कि महिलाओं को इस उम्र में आकर शादी कर लेनी चाहिए वह गलत है महिलाएं तब शादी करें जब वह स्वयं करना चाहती हों सोसाइटी या दूसरे लोगों के दबाव में आकर नहीं। 

Advertisment

महिलाएं अगर देर से शादी करें तो इसकी उन्हें अनगिनत फायदे हो सकते हैं और यह बात प्रैक्टिकली सही भी है।

महिलाओं को देर से शादी करने के अनगिनत फायदे

1. Personal Development 

Advertisment

जब देर से शादी करेंगे तो उनके पास इतना वक्त होगा कि वह उसे वक्त को अपने ऊपर इन्वेस्ट कर सकें और अपनी स्वयं की इंडिविजुअल ग्रोथ पर ध्यान दें। माय लाइफ अपने करियर, अपनी पर्सनल लाइफ, स्किल टैलेंट अपनी हॉबीज पर ध्यान केंद्रित कर उनको और भी ज्यादा बेहतर बना सकते हैं जिससे वे एस ए इंडिविजुअल और भी बेहतर बनेंगी।

2. Financial Independence And Stability 

महिलाओं को देर से शादी करने का एक और बहुत बड़ा फायदा है वह है अपने करियर पर पूरा ध्यान केंद्रित कर स्वयं फाइनेंशली इंडिपेंडेंट बनना। महिलाओं को इतना फाइनेंशली इंडिपेंडेंट और स्टेबल बनना चाहिए कि वह अपनी छोटी से छोटी जिम्मेदारी खुद उठा सके अपना हर बिल खुद पे करें। फाइनेंशियल रूप से आत्मनिर्भर और बनना और स्टेबिलिटी लाना महिलाओं के लिए प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए। आपको अपनी किसी भी चीज के लिए किसी दूसरे व्यक्ति पर कभी भी निर्भर नहीं होना चाहिए। यह सबसे महत्वपूर्ण वजह है देर से शादी करने की।

Advertisment

3. Time To Explore The World 

महिलाओं को पूरी दुनिया घूमने चाहिए। ट्रैवल करना एक रोमांचक चीज है और यह हर महिला को अवश्य ट्राई करना चाहिएक्ष ट्रैवलिंग को प्राथमिकता जरूर दें। इससे आप एस इंडिविजुअल भी ग्रो करते हैं और आपको अलग-अलग जगहों के बारे में, कलचर के बारे में और लोगों के बारे में एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है।

4. Emotional Maturity 

Advertisment

देर से शादी करने का एक मुख्य कारण यह भी है कि आप इमोशनली मैच्योर हो जाते हैं। आपने जब खुद की जिम्मेदारी उठानी सीख ली होती है, आप अपने हर खर्चा खुद उठा रहे होते हैं, अपने करियर पर ध्यान देते हैं, सक्सेसफुल बनते हैं, अलग-अलग जगह पर घूमते हैं लोगों का अनुभव करते हैं, जीवन को जीते हैं तब आपको वह अनुभव मिलता है और आप और भी ज्यादा इमोशनली मेच्योर बनते हैं।

5. Equal Partnership 

 किसी भी रिलेशनशिप में इक्वल पार्टनरशिप होना आवश्यक है। दोनों ही पार्टनर्स को इंडिपेंडेंस होना चाहिए फाइनेंशली और इमोशनली भी। जब दोनों ही पार्टनर इतनी मैच्योर होंगे फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस होगी और जीवन में इतना अनुभव कर चुके होंगे जीवन को कैसे जिया जाता है लोगों के साथ कैसे रहा जाता है और खुद को हमेशा प्रथम प्राथमिकता दी जाती है तब होती है इक्वल पार्टनरशिप। एक दूसरे को हर पड़ाव पर सपोर्ट करना, रिस्पेक्ट करना और स्वयं को भी प्राथमिकता देना।

6. Secured Future 

हर महिला चाहती है कि वह आत्मनिर्भर बने और उनका फ्यूचर सिक्योर्ड हो और यह सारी चीज वह खुद की मेहनत से करें। महिलाएं जब अपना पूरा ध्यान, समय स्वयं की करियर और अपनी इंडिविजुअल ग्रोथ, फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस और सफलता हासिल करने पर रखेंगे तो वह अपने वर्तमान के साथ-साथ अपना भविष्य भी सिक्योर कर पाएंगी। 

#Women Financial independence secured future Stability Personal Development Explore The World Emotional Maturity
Advertisment