Advertisment

Selfish Relation: क्या रिश्तेदार आपसे केवल अपना मतलब निकाल रहे हैं?

अगर आपको भी लगता है कि आपका रिश्ता एकतरफा है? यदि आपको लगता है कि आपका पार्टनर सिर्फ अपने बारे में सोचता है। और ऐसे सवाल आपको अक्सर दिमाग में आते है तो यह लेख आपके लिए है।

author-image
kukshita kukshita
New Update
Selfish Relation

image credit: freepik.com

5 Sign Of Selfish Relation: रिश्ते किसी के भी जीवन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा होते है, यह भावनात्मक, मानसिक, प्यार और सुरक्षा देते है। रिश्तों मे एक दूसरे की मदद करना कोई बुरी बात नहीं लेकिन जो रिश्ते केवल मदद लेने के उद्देश्य से ही बनाएं रखें जाते है ऐसे रिश्तों से जल्द ही दूरी बना लेना जरूरी है। अगर आपको भी लगता है कि आपका रिश्ता एकतरफा है? यदि आपको लगता है कि आपका पार्टनर सिर्फ अपने बारे में सोचता है। और ऐसे सवाल आपको अक्सर दिमाग में आते है तो  तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम उन 5 संकेतों के बारे में बताएंगे जो दर्शाते हैं कि आपका रिश्ता स्वार्थी है।

Advertisment

सेल्फिश रिश्ते के 5 संकेत 

1. सिर्फ अपनी बातें ही मायने रखती हैं

यदि आपको लगता है की आपका पार्टनर हमेशा अपनी बात को ही सही मानते हैं। वे आपकी बातों को सुनने या समझने की कोशिश नहीं करते। वे अपनी भावनाओं को आपके ऊपर थोपते हैं और आपकी भावनाओं की परवाह नहीं करते। किसी भी विवाद में वे हमेशा अपनी बात पर अड़े रहते हैं और समझौता करने को तैयार नहीं होते। तो ऐसे रिश्ते सेल्फिश रिश्ते के संकेत है। 

Advertisment

2. वे आपकी मदद करने के लिए तैयार नहीं होते

जब आपको किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता होती है, तो वे बहाने बनाकर आपकी मदद करने से बचते हैं। वे हमेशा अपने कामों को आपसे ज्यादा महत्व देते हैं। जब आप किसी समस्या से गुजर रहे होते हैं, तो वे आपका साथ देने के बजाय आपको अकेला छोड़ देते हैं तो यह रिश्ता आपके लिए नहीं क्योंकि एक सच्चा रिश्ता आपके भावनात्मक उतार-चढ़ाव का ध्यान रखता है और आपकी समस्याओं को अपनी समस्याओं की तरह समझता है।

3. वे केवल तभी आपके साथ समय बिताते हैं जब उन्हें आपकी जरूरत होती है

Advertisment

यदि आपके रिश्तेदार केवल आपका साथ तभी चाहते हो जब उनको जरूरत हो अन्यथा वे आपके साथ समय बिताने का आनंद नहीं लेते।  वे संबंध को एक सौदे के रूप में देखते हैं, जिसमें वे केवल उतना ही देते हैं जितना उन्हें मिलता है। जब वे आपके बिना होते हैं, तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। तो यह संकेत है की वह रिश्ता आपको भविष्य मे साथ देने की बजाय दुख देगा। 

4. वे आपकी तारीफ करने के लिए तैयार नहीं होते

वे आपकी उपलब्धियों को महत्व नहीं देते और आपकी सफलता पर खुश नहीं होते। वे हमेशा आपकी कमियों को ढूंढते रहते हैं और आपकी ताकतों को नजरअंदाज करते हैं और आपको नीचे खींचने को कोशिश करते है। तो ऐसे रिश्तों में बने रहना आपके आत्मविश्वास को कम करता है और आपको सफल होने से रोकते। 

Advertisment

5. वे आपको दोषी महसूस कराते हैं

वे अपनी गलतियों के लिए हमेशा आपको जिम्मेदार ठहराते हैं। वे आपको दोषी महसूस कराकर आपको नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं। वे आपको लगातार बताते रहते हैं कि आप कितने बेकार हैं, तो यह संकेत है की आपका रिश्ता एकतरफा और स्वार्थ की नींव पर बना है। 

Consent In Relationship relation Benefits Of Relationship Committed Relationship Age For Relationship Dating And Relationship breaking a relationships
Advertisment