Advertisment

Relationship: क्या आपका भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप है खतरे में?

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप अच्छा तो है लेकिन यह काफी मुश्किल भी बन सकता है अगर आप इसे सही से निभा न सके। किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए आपको जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए खासकर जब बात लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की हो।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Signs Your Long Distance Relationship Is Not Working

Signs Your Long Distance Relationship Is Not Working (Image Credit: Pinterest)

Signs Your Long Distance Relationship Is Not Working: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप अच्छा तो है लेकिन यह काफी मुश्किल भी बन सकता है अगर आप इसे सही से निभा न सके। किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए आपको जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए लेकिन जब बात आती है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की तो थोड़ा ज्यादा ध्यान देना होता है क्योंकि यहा आप रोजाना एक दूसरे से नहीं मिलते हैं बल्कि महीने बाद मुलाकात होती है और एकमात्र फोन ही सहारा होता है। 

Advertisment

क्या आपके भी लॉंग डिस्टेंस रिलेशनशिप है खतरे में? 

1. No communication

अगर आपका पार्टनर आपसे बात नहीं करता है या वो हर समय बात ना करने के लिए कोई बहाना बनाता है तो इस तरह आपका रिश्ता सही नहीं चलेगा क्योंकि एक रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए बातचीत करना काफी ज्यादा जरूरी होता है। आप जितना एक दूसरे से बात करेंगे उतना ही एक दूसरे को समझ पाएंगे और उतना ही आपका रिश्ता भी मजबूत बनेगा इसलिए रिश्ते मे बातचीत बहुत जरूरी है। 

Advertisment

2. Relationship Feels Different 

चाहे आपके रिश्ते को 2 महीने हुए हो या 2 साल हुए हो लेकिन जब आपका रिश्ता शुरू हुआ था तब जिस तरह का प्यार था या जिस तरह का ख्याल रखा जाता था अब वो सब बदल गया है तो यह सही संकेत नहीं है। यह हो सकता है कि आप दोनों की बीच पहले जैसे रिश्ते नहीं बन रहे हैं और काफी बदलाव आ रहे हैं। 

3. They Are Never Available 

Advertisment

आप पहले अपने पार्टनर के साथ दिन भर बात किया करते थे और जब भी आपको उनकी जरूरत होती थी वो हमेशा आपके लिए होते थे। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप मे एक बातचीत ही है जिससे आप एक दूसरे से जुड़े रहते हैं लेकिन अगर वो भी ना हो पाए तो रिश्ते सही नहीं चल पाते हैं। हो सकता है आपका पार्टनर कोई भी काम मे व्यस्त हो लेकिन अगर वह आपके लिए कुछ वक्त भी नहीं निकाल सकता तो यह सही नहीं है। 

4. No Excitement To Meet Each Other 

आपके शुरुआती रिश्ते में आप दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते थे और इंतज़ार करते थे कि कब आपको एक दूसरे से मिलने का मौका मिलेगा जब आप मिलके ढेर सारी बातें करेंगे। लेकिन अब ज्यादा समय तक ना मिलने पर भी वह उत्साह नजर नहीं आता है तो आपका रिश्ता सही नहीं चल रहा है और आप दोनों एक दूसरे से दूर हो रहे हैं। 

Advertisment

5. You Don't Know Their Family or Friends

जब आप किसी से जुडते हैं तो आप उनके बारे में तो जानते ही हैं लेकिन साथ ही आप उनके परिवार और दोस्तों के बारे मे भी जानते हैं और उनसे मिलते हैं। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर के किसी भी परिवार या दोस्तों के बारे में नहीं जानते या कभी बात नहीं किए हैं तो आप दोनों के बीच कभी उतनी क्लोज़ बान्डिंग बना ही नहीं है।

Advertisment