Advertisment

Let Go Relationship : जानिए क्यों जानें देना चाहिए आपने पार्टनर को

रिलेशनशिप : पार्टनर के बीच अक्सर थोड़े बहुत झगड़े तो होते रहते हैं कहते हैं की जहाँ प्यार हो वहा झगड़े भी होते हैं, धीरे-धीरे ये झगड़े बड़ा मुद्दा बन जाएं तो समझ जाए की कुछ तो गड़बड़ है ये अपने रिश्ते के अँधेरा का संकेत है। आइए जानते है इस ब्लॉग में अधिक-

author-image
New Update
 Sign Relationship.png

5 Signs For Let Go In A Relationship (Image credits: zee news)

5 Signs For Let Go In A Relationship : पार्टनर के बीच अक्सर थोड़े बहुत झगड़े तो होते रहते हैं कहते हैं की जहाँ प्यार हो वहा झगड़े भी होते है रोज के झगड़ों के बाद भी फिर एक दूसरे पर प्यार बरसाना नही छोड़ते है। पर कभी अपने ये सोचा है की धीरे-धीरे ये झगड़े बड़ा मुद्दा बन जाएं तो और आपके पार्टनर को बात ना करने से कोई फर्क ना पड़े तो समज जाए की कुछ तो गड़बड़ है ये अपने रिश्ते के अँधेरा का संकेत है इससे पहले की आपके रिश्ते में दरार आए माहिलाओ को ये बात जान लेना चाइए की आपका पार्टनर दूर क्यू जा रहा है और अगर जा भी रहा तो उसको जाने देना चाहिए या नही। 

Advertisment

रिलेशनशिप को लेट गो करने के 5 संकेत

1. सबसे पहले बात शेयर ना करना 

जब आपको आपके पार्टनर के प्रमोशन या कोई भी खास बात आपको पहले के मुकाबले शेयर करना बंद करदे और वही बात आपको किसी और के मुंह से पता चलती है तो दुख होता है ऐसे मे महिलाएँ जान लो की अब आपका पार्टनर को जाने देना चाहिए जहाँ प्यार नही जहाँ वैल्यू नही वहा लोगो को जाने देना चाहिए।  

Advertisment

2. हर बात पर लड़ाई 

जब रिश्ते मे आप दोनो के बीच हर बात पर लड़ाई होने लगे और झगड़े खत्म होने का नाम ना लें तो समझ जाए की अब ये रिश्ते का अंतिम समय आ गया। एक स्वस्थ रिश्ते में भी झगड़ों होते है पर खत्म करके एक दूसरे को समझने की कोशिश भी की जाती है ना की झगड़ते रहे। 

3. कोई इमोशन ना बचें 

Advertisment

रिश्ते में कपल्स के बीच प्यार तब एकदम खत्म होने लगता है जब आप रिश्ता खत्म करने की बात करते हो या किसी वजह से रिश्ता खत्म हो रहा हो या फिर आपके पार्टनर में कोई भावनाएं ना बची हो किसी भी चीज़ को लेकर ऐसे मे महिलाएँ सतर्क हो जाएं।

4. दोनों के बीच बात कम हो जाए 

जब किसी रिश्ते में प्यार, भावनाएं, समझ और गहराई तब तक बनी रहती है जब तक दोनो कपल्स एक दूसरे के साथ हो और हर तकलीफों मे साथ हो पर जब रिश्तो मे खटास आजाए और इसके करण बातचीत कम हो जाए तो रिश्ते को ट्रैक पर लाना काफी मुश्किल होता है क्यूंकी बिना बात किए रिश्ता अधूरा है। 

Advertisment

5. ब्रेकअप के लिए रास्ते ढूंढना

जब इंसान को किसी के साथ नही रहना होता है तो वे हमेशा एक चांस खोजते हैं की कैसे अपने पार्टनर से छुटकारा पाऊ। छोटी से छोटी बहस या लड़ाई यह सब चीज़े आपको आपके पार्टनर से ब्रेकअप के ओर ले जा रहा है और लगातार लड़ने के लिए प्रॉब्लम खोज कर लाते हैं ताकि पार्टनर ब्रेक-अप कर ले। तो ऐसे मे अपना फैसला बुद्धिमता से लीजिए कभी कभी फैसले बुरे भी हो सकते है।

relationship Let Go
Advertisment