Advertisment

Relationship Tips: रिश्ते में पार्टनर का भरोसा जीतना क्यों है जरूरी?

भरोसा है तो रिश्ता भी कई सालों तक बना रहता है। खासकर आपके पार्टनर के साथ आपका निजी रिश्ता जो बहुत कोमल होता है, सिर्फ भरोसे की बुनियाद पर ही कायम रहता है।

author-image
STP Hindi Team
New Update
png 5437

File Image

5 Tips to Earn Trust Of Your Partner: भरोसा है तो रिश्ता भी कई सालों तक बना रहता है। खासकर आपके पार्टनर के साथ आपका निजी रिश्ता जो बहुत कोमल होता है, सिर्फ भरोसे की बुनियाद पर ही कायम रहता है। क्योंकि आपके पार्टनर के साथ आप अपना मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक जीवन जीते हैं।आप उनसे उम्मीद करते हैं कि आप उनके प्रति इमानदार हैं। हालांकी, कभी-कभी हम अपने पार्टनर से इतनी ज्यादा उम्मीद कर लेते हैं कि अनजाने में ही लड़ाई हो जाती है और कहीं न कहीं हमारे अंदर भरोसा खत्म होने लगता है।

Advertisment

Relationship Tips: रिश्ते में पार्टनर का भरोसा जीतना क्यों है जरूरी?

1. रोजाना बात करें 

अपने व्यस्त दिन से एक से दो घंटे अपने पार्टनर के लिए निकालें। इस समय आप चाय या कॉफी की चुस्कियां लेते हुए अपने पार्टनर से प्रेम की दो बातें कर सकते हैं, जिससे उनके दिल का बोझ कम होगा। इस अभ्यास से आप दोनों के भीतर भरोसे के साथ-साथ एक मजबूत अंडरस्टैंडिंग भी बनी रहेगी

Advertisment

2. गलतफहमी को हल करें 

आपकी किसी बात से अगर आपके पार्टनर को बुरा लगता है तो क्लियर करें, बजाएं नाराज होने के, क्योंकि रूठ कर बैठ जाने से रिश्ते और बिगड़ते चले जाते हैं। चाहे इस गलतफहमी को सुलझाने के लिए बहस ही क्यों न हो, लेकिन लम्बे समय के लिए आपका रिश्ता स्वस्थ और स्पष्ट रहेगा।

3. प्रेम दिखाएँ 

Advertisment

माना प्रेम दिखाने का विषय नहीं है लेकिन कभी-कभी प्रेम दिखाना भी चाहिए। अपने पार्टनर के गले लगने से, प्रेम भरी बात करने से और अपने रिश्ते के शुरुआती दिनों को याद करने से प्रेम के साथ-साथ भरोसा भी बढ़ता है। आप अपने पार्टनर को कितना चाहते हैं, ये दिखाने में कभी हिचकिचाए नहीं।

4. हफ्ते में एक पूरा दिन साथ बिताएं

वीकेंड पर या कोई और दिन अपने पार्टनर के साथ पूरा दिन बिताएं। इसके दौरन अपने फोन से दूर रहें और अपने पार्टनर के साथ ढेर सारी बातें करें। इसके अलावा आप कोई फिल्म भी देख सकते हैं या लॉन्ग वॉक और ड्राइव पर भी जा सकते हैं।

Advertisment

5. एक साथ घर का काम करें

घर का काम जैसे खाना बनाना और साफ-सफाई करने से कपल्स की बॉन्डिंग अच्छी होती है। ऐसा करने से आप दोनों एक दूसरे को व्यवहारिक रूप से भी जान पाएंगे और काम करने में मजा भी आएगा।

आजकल रिश्ते टूटना आम बात है और उन्हें बनाए रख उतना ही मुश्किल है। भरोसा ही एक रिश्ते को जोड़े रखता है, इसलिए स्वस्थ रिश्ते के लिए ऊपर लिखी टिप्स को फॉलो करना न भूलें। आप चाहें तो एक रिलेशनशिप काउंसलर से भी परामर्श ले सकते हैं।

trust
Advertisment