Advertisment

कैसे रिश्ते में चुप्पी के कारण दूरियां आ सकती हैं?

अगर रिश्ते में खुलकर बातचीत होती रहे तो लंबे समय तक चलता है और पार्टनर के बीच में एक गहरा संबंध स्थापित होता है। वहीं पर अगर रिश्ते में चुप्पी आ जाए तो रिश्ता खत्म होने लग जाता है और रोमांस भी नहीं रहता।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Relationship tips

File Image

How Silence Creates Distance In Relationships? अगर आपने ध्यान दिया हो कि जिन घरों में खुलकर बातचीत होती है वहां का माहौल बहुत ही पॉजिटिव होता है। ऐसे ही अगर रिश्ते में खुलकर बातचीत होती रहे तो लंबे समय तक चलता है और पार्टनर के बीच में एक गहरा संबंध स्थापित होता है। वहीं पर अगर रिश्ते में चुप्पी आ जाए तो रिश्ता खत्म होने लग जाता है और रोमांस भी नहीं रहता। आप उस रिश्ते से आजाद होना चाहते हैं क्योंकि आप खुद को व्यक्त नहीं कर पाते और चुप्पी का होना आपके आप तंग करता रहता है। चलिए जानते हैं कि कैसे रिश्ते में चुप्पी का होना रिश्ते में दूरियां ला सकता है-

Advertisment

कैसे रिश्ते में चुप्पी के कारण दूरियां आ सकती हैं?

समझने में मुश्किल 

रिश्ते में चुप्पी का होना बिल्कुल भी नॉर्मल बात नहीं है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ खुलकर बातचीत ही नहीं कर सकते तो आप अपनी भावनाओं को कैसे व्यक्त करेंगे। आप उन्हें कैसे बताएंगे कि आप क्या चाहते हैं और आपको क्या चीज परेशान कर रही है। इसके साथ ही आपके लिए भी जानना मुश्किल हो जाता है कि पार्टनर क्या सोच रहा है या फिर उसे इस समय किस चीज की जरूरत है। इस तरह जब आप एक दूसरे से बातचीत नहीं करते हैं तो आप चीजों को गलत तरीके से समझने लग जाते हैं क्योंकि आप सिर्फ अंदाजा लगाते हैं और कई बार अंदाजे गलत भी हो जाते हैं। इस कारण आपके बीच में दूरियां आने लग जाती हैं कि आप एक दूसरे को समझ ही नहीं पाते हैं।

Advertisment

समस्याएं बढ़ती जाएगी 

कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता है। हर रिश्ते में समस्याएं आती हैं लेकिन बातचीत से उन्हें सुलझाया जा सकता है। जब आपने बातचीत करना ही कम कर दिया या फिर आप बातचीत करते ही नहीं हैं तो रिश्ते में समस्याएं बढ़ने लगा सकती हैं। आपकी छोटी समस्या जो हल्की-फुल्की बातचीत से खत्म हो सकती थी लेकिन अब लड़ाई बन जाएगी। इससे आपका रिश्ता टूटने की कगार पर आ सकता है। अगर आपके बच्चे भी हैं तो उनके ऊपर गलत भी इसका असर पड़ेगा। रिश्ते में साइलेंट ट्रीटमेंट सबसे खतरनाक होता है क्योंकि आपकी समस्या खत्म होने की बजाय इतना ज्यादा बढ़ जाती हैं कि आप एक दूसरे को नफरत भी करना भी शुरू कर सकते हैं।

इसलिए रिश्ते में हमेशा खुलकर बातचीत करें। इससे पार्टनर को आपके लिए समझना आसान हो सकता है। अगर आपका पार्टनर के साथ रिश्ता रखने का मन नहीं है या फिर आप उनसे बातचीत नहीं करना चाहते तो इस बारे में स्पष्ट रहें। आप उनका समय बर्बाद मत करें क्योंकि एक रिश्ते में समय, एनर्जी और पैसा तीनों खर्च होते हैं। इसलिए रिश्ते में टॉक्सिक बनने की बजाय खत्म कर दें।

relationship Abusive Relationship Broken Relationships
Advertisment