Advertisment

Relationship Tips: रिश्ते में Accountable कैसे बनें? अपनाएं ये टिप्स

रिश्ता जोड़ना जितना आसान होता है उसे निभाना उतना ही कठिन होता है क्योंकि इसमें बहुत सारे इफेक्ट लगते हैं। यह बहुत बार यह देखा जाता है कि रिलेशनशिप में पार्टनर एफर्ट्स लगाने की बजाय उन्हें चाहता हैं। रिलेशनशिप में अकाउंटेबिलिटी बहुत जरूरी होती है-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Relationship Advice(freepik)

(Image Credit: freepik)

How To Become Accountable In Relationship: रिश्ता जोड़ना जितना आसान होता है उसे निभाना उतना ही कठिन होता है क्योंकि इसमें बहुत सारे इफेक्ट लगते हैं। यह बहुत बार यह देखा जाता है कि रिलेशनशिप में पार्टनर एफर्ट्स लगाने की बजाय उन्हें चाहता हैं। रिलेशनशिप में अकाउंटेबिलिटी बहुत जरूरी होती है जिसका मतलब है कि आप जो भी रिलेशनशिप में एक्शंस ले रहे हैं उनके लिए आप जिम्मेदार हैं।आप चाहे अच्छा या बुरा व्यवहार करते हैं लेकिन उसे स्वीकार करते हैं। इसके साथ ही आप स्टैंड भी लेते हैं। आईए जानते हैं कि क्यों रिलेशनशिप में अकाउंटेबिलिटी का होना जरूरी है?

Advertisment

रिश्ते में Accountable कैसे बनें? अपनाएं ये टिप्स

रिश्ता Toxic नहीं बनता

रिलेशनशिप में अकाउंटेबिलिटी न होने से यह टॉक्सिक नहीं बनता है क्योंकि अगर पार्टनर कोई गलती कर रहा है या फिर उसने आपके साथ कुछ गलत किया तो वह उसे स्वीकार कर रहा है। उसके लिए माफी मांग रहा है। वह आपको  मानसिक तौर पर परेशान नहीं कर रहा है। वह रिश्ते में जो भी कर रहा है, उसके लिए ब्लेम आप पर नहीं डाल रहा है या आपको उसके लिए दोषी नहीं मान रहा है बल्कि अपनी एक्शंस की जिम्मेदारी ले रहा है जो कि बहुत अच्छी चीज है।

Advertisment

Perfect relation के पीछे नहीं भागते

रिश्ते में अकाउंटेबिलिटी होने से एक फायदा यह भी होता है कि आप परफेक्ट रिलेशंस की उदाहरण अपने दिमाग में नहीं बिठाकर रखते हैं। रिलेशनशिप में दो लोग साथ में रहते हैं उनके बीच लड़ाई भी होती हैं, उनसे गलती भी सकती हैं और कोई जरूरी  तारीख भी भूल सकते हैं। हम सब ह्यूमन हैं और सबसे गलतियां हो जाती हैं लेकिन उन गलतियों को अगर हम मान लेते हैं और पार्टनर से उसके लिए माफी मांग लेते हैं तो वह गलती छोटी लगती है और रिश्ता खूबसूरत लगने लग जाता है।

आपका रिश्ता स्ट्रॉन्ग बनता है

Advertisment

रिश्ते में अगर दोनों  पार्टनर अपने एक्शंस के लिए जिम्मेदार हैं और वो जवाबदेही लेने को तैयार हैं। इससे रिश्ता आपका स्ट्रांग बनता है। दूसरे पार्टनर के मन में आपके प्रति इज्जत बढ़ जाती हैं। वह आपके और करीब आते हैं। ऐसी छोटी-छोटी बातें उनका आपके प्रति आकर्षण बढ़ा देती हैं जिससे कि यह चांसेस है कि आपका रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत हो सकता है।

आप Valued महसूस करते हैं

आपको लगता है कि रिलेशनशिप में आपकी वैल्यू है जैसे कि आपको सुना जा रहा है। अगर आपको कोई चीज बुरा लग रही है तो पार्टनर उसके लिए शर्मिंदा महसूस कर रहा है। वह आपको मनाने के लिए कोशिश  कर रहा है जिससे कि आप वैल्यूड फील करते हैं। आपको ऐसा नहीं लगता है कि पार्टनर की लाइफ में आपकी कोई जगह नहीं है या फिर पार्टनर आपके लिए स्टैंड नहीं लेता।

रिश्ते में खुलापन आता है

जब पार्टनर अपने रिलेशनशिप के लिए अकाउंटेबल होता है उसे पता है होता हैं कि मेरे एक्शंस का आपके ऊपर असर पड़ेगा और मुझे हर एक चीज का अपने पार्टनर को जवाब देना पड़ेगा। वह उसे बाउंड्री या दायरे में रहने की कोशिश करता हैं। इससे आपके रिश्ते में खुलापन आता है। आप उनके सामने फेक नहीं बनते हैं। आप जैसे हैं वैसे खुद को एक्सप्रेस करते हैं। दोनों पार्टनर एक दूसरे के साथ ईमानदार हैं और एक सेफ स्पेस आप दोनों के लिए क्रिएट करते हैं।

Advertisment