Advertisment

Relationship Tips: हर मां अपनी टीनएज बेटी के साथ रिश्ता बेहतर बनाने के लिए अपनाएं यह तरीका

रिलेशनशिप: यह एक ऐसा दौर होता है, जब शारीरिक और मानसिक तौर पर बच्चों में कई बदलाव आते हैं। जिस कारण टीनएज उम्र में बच्चों को समझना और अपनी बात उन्हें समझना एक बड़ी चुनौती बन जाती है।

author-image
Ruma Singh
New Update
हर मां अपनी टीनएज बेटी के साथ रिश्ता बेहतर बनाने के लिए अपनाएं यह तरीका

How To Improve Mother Daughter Relationship? मां-बेटी का रिश्ता सबसे खास होता है और ऐसा माना भी जाता है कि हर बेटी की पहली दोस्त उसकी मां होती है, लेकिन उतार-चढ़ाव का आना हर रिश्ते में बना रहता है। खासतौर पर जब बच्चा टीनएज उम्र में प्रवेश कर जाएं। यह एक ऐसा दौर होता है, जब शारीरिक और मानसिक तौर पर बच्चों में कई बदलाव आते हैं। जिस कारण टीनएज उम्र में बच्चों को समझना और अपनी बात उन्हें समझना एक बड़ी चुनौती बन जाती है। खासतौर पर मां-बेटी के रिश्ते में अनबन होने शुरू हो जाते हैं, क्योंकि हर मां चाहती हैं कि उनकी बेटी उनके अनुसार रहें, बातों को समझें। हालांकि, वह कई बार सही भी होते हैं, लेकिन इस कच्ची उम्र के दौर में उन्हें भी समझना बहुत जरूरी होता है ताकि इस प्यार और अनमोल भरे रिश्ते में किसी भी प्रकार का एक दूसरे के प्रति मनमुटाव ना आ पाएं।

Advertisment

हर मां अपनी टीनएज बेटी के साथ रिश्ता बेहतर बनाने के लिए अपनाएं यह तरीका

1. अपनी मर्जी न थोपें 

यह उम्र हर तरह से अलग होता है। इस दौरान उनकी सोच अन्य के तुलना में काफी अलग होती है, इसलिए इस दौरान आप अपनी बेटी के ऊपर किसी भी प्रकार के मर्जी को ना थोपें। उन्हें समझने की कोशिश करें कि वह क्या चाहती हैं और साथ ही प्यार से और सहज भाव से उन्हें समझाएं। ताकि उन्हें महसूस ना हो कि आप उनपर अपना मर्जी थोप रही हैं। 

Advertisment

2. खुद को उस जगह पर रखें

इस दौरान हमेशा उनकी बातों को नजरअंदाज करने से बचें। इस उम्र में एक सच्चे साथी की जरूरत होती है, जो उनके मन के भावों को समझें, इसलिए जब भी बात करें उनके जगह पर खुद को रख कर सोचें। ताकि वो अपनी बात को आपसे शेयर कर सकें।

3. दोस्त बनने की पहल करें 

Advertisment

किसी भी रिश्ते में दोस्ती का भाव होना बेहद जरूरी है। खासतौर पर मां-बेटी के रिश्ते में, क्योंकि एक बेटी को सही तौर पर एक मां ही समझ सकती हैं, इसलिए अपनी बेटी के साथ मां बनने के साथ-साथ दोस्त भी बनने की कोशिश करें। ताकि वह अपनी बातों को आपसे छुपाए नहीं और आपसे बेझिझक अपनी बातों को कहें। तभी आप उन्हें सही-गलत का फर्क समझा पाएंगी।

4. समय के साथ खुद को बदलें

आपको इस दौरान समझना बेहद जरूरी हैं कि आप अपने समय के हिसाब से उन पर चीजों को थोप नहीं सकतीं। उनके और वर्तमान समय के हिसाब से खुद को बदलने की कोशिश करें और उनकी रुचि को समझें। साथ ही उनसे इस बारे में एक सहेली के तरह खुलकर बातचीत करें, तभी जाकर स्ट्रांग बॉन्ड बन पाएंगी

Advertisment

5. खुले दिल से बात करें 

यदि आप इस अनोखे रिश्ते में तकरार नहीं चाहती हैं, तो उनसे जब भी बात करें खुले दिल से करें। तभी जाकर आप उनकी भावनाओं को समझ पाएंगी, क्योंकि धैर्य भावना से बात न करने के कारण उनमें डर और असहज का भावना उत्पन्न होने लगता हैं। जिससे रिश्ता बिगड़ जाता है, इसलिए जब भी बात करें खुले दिल से करें। ताकि उन्हें एहसास हो कि आप उनके साथ हैं।

mother mother-daughter teenage Advice For Teenagers Mother Daughter Bond Mother-Daughter Relationships Mother And Daughter Teenage Daughter Teenage Girl
Advertisment