Emotional Intimacy: ऐसे बरकरार रखें पार्टनर के साथ इमोशनल इंटिमेसी

आमतौर पर सुनने को मिलता है कि रिश्ते में इंटीमेसी से प्यार बढ़ता है और रिश्ता मजबूत होता है। लेकिन, अक्सर लोग इंटीमेसी को समझ नहीं पाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इंटीमेसी है क्या? आइए जानते हैं इस रिलेशनशिप संबंधी ब्लॉग के माध्यम से

author-image
Aastha Dhillon
New Update
relationship

Intimacy

Ways To Keep Emotional Intimacy Strong With Partner: अगरआप ऐसे इंसान हैं जो अपने पार्टनर के साथ इंटिमेसी की तलाश में हैं, तो आपको बता दें कि इंटिमेसी के कई रूप हो सकते है। यह ध्यान में रखना भी ज़रूरी है कि सेक्स ही एक मात्र तरीका नहीं है इंटिमेसी शो करने का। इंटिमेसी भी कई प्रकार की होती है जैसे- इमोशनल, मेन्टल, आध्यात्मिक और सेक्सुअल। हममें से ज़्यादातर लोग केवल शारीरिक या यौन संबंध के बारे में सोचते हैं, यह सोचे बिना कि आप अपने पार्टनर के साथ इंटिमेसी के गैर-यौन रूपों का भी आनंद ले सकते हैं। आप एक दूसरे के विचार साझा करने को बढ़ावा दें और बिना विचलित हुए इसके लिए टाइम निकालें। अपनी इंटिमेसी कुछ तरीकों से बढ़ाएं जो आपको सरल बनाते हैं और एक-दूसरे को खुश करते हैं। अपने पार्टनर को इमोशनली अच्छा फील करवाएं। आमतौर पर सुनने को मिलता है कि रिश्ते में इंटीमेसी से प्यार बढ़ता है और रिश्ता मजबूत होता है। लेकिन, अक्सर लोग इंटीमेसी को समझ नहीं पाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इंटीमेसी है क्या? आइए जानते हैं इस रिलेशनशिप संबंधी ब्लॉग के माध्यम से 

Advertisment

ऐसे सांझा कर सकते हैं अपने प्यार को-

1. उन्हें मोटिवेट करें, प्रेरित करें

आपको ये हमेशा याद रखना चाहिए की अपने साथी को हमेशा encourage करने की कोशिश करें और ध्यान रखे कि वे खुश हों। यह आपके रिश्ते को खुशहाल बनाएगा और साथ ही साथ आपके पार्टनर की तरक्की कराने में भी मददगार साबित होगा।


2.वास्तविक तारीफ करें (Appreciate their efforts)

अपने साथी की तारीफ को किसी ऐसी बात से जोड़े और सुनिश्चित करें जिसे वह वास्तव में फील करते हैं। जब भी कभी मौका मिले तो उनके प्रयासों की सराहना करना कभी ना भूलें।

3.छोटे-छोटे गिफ्ट दें

अपने पार्टनर को हमेशा कुछ गिफ्ट देते रहें। चाहे वह आपकी अनिवर्सरी हो, जन्मदिन हो या कोई अच्छा अवसर पर हो। आपका यह छोटा सा प्रयास उनके लिए बहुत स्पेशल हो सकता है।

Advertisment

4. शांत होकर साथ देना

हमारा कभी-कभी, शांत रहना भी ठीक होता है। और एक दूसरे की खामोशी में भी खुश रहना सीखना चाहिए, क्योंकि ज़रूरी नहीं है कि साथ हमेशा बातें करके ही दिया जाएं। काफी बार ऐसा महसूस हो सकता है कि आपको भी अपने विचार रखने चाहिए लेकिन हमेशा सुनने पर फोकस करें।

5.गोल अचीव करना

आप अपने जीवन के सपने एक साथ बनाने की कोशिश करते हुए अपने पार्टनर के साथ अपने सपनों और लक्ष्यों के बारे में डिसकस करें। सुनिश्चित करे की उन्हें साथ में कैसे अचीव कर सकते है। ऐसा करना आप दोनों की आपसी समझ को बढ़ाएगा।

emotional Intimacy encourage Intimacy Efforts