Advertisment

Finance Tips: पार्टनर के साथ पैसे को कैसे किया जा सकता है मैनेज?

एक चीज रिलेशनशिप में डिस्कस होना बहुत जरूरी है लेकिन बहुत सारे कपल इसे करते नहीं है वह है फाइनेंस। अभी पुरुष और महिलाएं दोनों काम करते हैं। इसलिए उन्हें कुछ बातें मनी के बारे में एक दूसरे से जरूर डिस्कस कर लेनी चाहिए।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Relationship & Finances

(Image Credit: PNC Bank)

How To Manage Money With Partner: एक चीज रिलेशनशिप में डिस्कस होना बहुत जरूरी है लेकिन बहुत सारे कपल इसे करते नहीं है वह है फाइनेंस। फाइनेंस को हम रिलेशनशिप में इग्नोर कर देते हैं। कन्वेंशनल रिलेशनशिप में देखा जाए तो आमतौर पर पति ही फाइनेंस देखते हैं और पत्नी घर संभालती हैं और उन्हें सिर्फ इस बात का मतलब होता है कि उन्हें घर खर्च और उनकी कुछ जरूरत के लिए पैसा मिल जाए। इसके बाद पैसे का क्या करना है या नहीं यह सिर्फ पुरुष ही देखते हैं लेकिन अभी ऐसा नहीं है। अभी पुरुष और महिलाएं दोनों काम करते हैं। इसलिए उन्हें कुछ बातें मनी के बारे में एक दूसरे से जरूर डिस्कस कर लेनी चाहिए। चलिए उनके बारे में जानते हैं-

Advertisment

Finance Tips: पार्टनर के साथ पैसे को कैसे किया जा सकता है मैनेज?

1. List Out All The Income & Expenses

अगर रिलेशनशिप में दोनों ही कमा रहे हैं तो उन दोनों को अपने इनकम सोर्सेस और एक्सपेंस के बारे में बैठकर डिस्कस करना चाहिए और जानना चाहिए कि कहां से पैसा आ रहा है और किन चीजों पर यह खर्च हो रहा है। इससे आपको अपने फाइनेंस के बारे में एक क्लेरिटी आ जाएगी। आप अच्छे से जान पाएंगे कि आप दोनों की कमाई क्या है और आप खर्च कितना कर रहे हैं। इससे आप अपना एक बजट भी बना सकते हैं जो आपको फाइनेंस मैनेज करने में बहुत मदद करेगा।

Advertisment

2. Be Transparent 

दोनों को फाइनेंस के बारे में बिल्कुल स्पष्ट और पारदर्शिता होनी चाहिए जिससे कि आप दोनों को एक दूसरे के खर्च और इनकम के बारे में सही जानकारी हो। इससे आप दोनों के बीच कोई कंफ्यूजन या गलतफहमी भी नहीं पैदा होगी। इसके साथ ही झूठ बोलकर पैसे मांगना या फिर ज्यादा खर्चा बताना आप दोनों के फाइनेंस को बिगाड़ सकता है और एक पार्टनर के ऊपर ज्यादा बोझ भी पड़ सकता है।

3. Follow The Budget Consistently

Advertisment

हम सब अपने घरों में एक बजट डिसाइड करते हैं लेकिन उसे पर अड़े रहना और निरंतर रूप से फॉलो करना भी बहुत जरूरी है तब ही आप अपने फाइनेंस गोल को अचीव पर कर पाएंगे। इसलिए इस बात का भी ध्यान रखें कि जो भी आप बजट तय करते हैं उन्हें धीरे-धीरे से फॉलो करने की कोशिश करें। एक साथ अपने ऊपर बोझ मत डाले लेकिन छोटे-छोटे माइलस्टोन को अचीव करके आप आगे बढ़ सकते हैं।

4. Insurance

इंश्योरेंस भी बहुत जरूरी है इससे आपको सिक्योरिटी रहती है जब भी आपके ऊपर बुरा समय आता है और आपके पास पैसे कम हो, उस समय इंश्योरेंस आपकी बहुत काम आता हैं। इसलिए अपना हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस जरूर करवा कर रखें। यह एक तरह की आपकी पैसों की बचत ही है और जरूरत के समय आपका सहारा भी।

Advertisment

5. Investing/Saving

पैसा कमाने के साथ सबसे इन्वेस्ट करना भी बहुत जरूरी है क्योंकि आज के समय में पैसा कमाना ही काफी नहीं है। आपको उसे सेव करना भी आना चाहिए। ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ उसे एक ही तरीके से सेवा करके रखें आप उन्हें अलग-अलग इन्वेस्टिंग तकनीक जैसे गोल्ड, स्टॉक मार्केट, एफडी और म्युचुअल फंड आदि में इन्वेस्ट कर सकते हैं। 

6. Don't Involve In Competition

Advertisment

जब पैसों की बात आती है तो कभी भी रिलेशनशिप में कंपटीशन में आना नहीं चाहिए। अगर आपके पति ने कोई चीज खरीदी है तो दूसरे पार्टनर को जिद नहीं करनी चाहिए। जरूरत के हिसाब से दोनों को ही चीज खरीदनी चाहिए। बेफिजूल खर्च नहीं करनी चाहिए। एक दूसरे से जिद बाजी से पैसे कैसे खर्च करना भी आपके बजट को खराब कर सकता है।

Tips finance
Advertisment