Advertisment

Time For Partner: व्यस्त होने पर पार्टनर के लिए कैसे निकालें समय

रिलेशनशिप में यह शिकायत रहती है कि उनका पार्टनर उन्हें समय नहीं देता है। यहां पर म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग का रोल बहुत बढ़ जाता है। आज हम जानेंगे कि लॉन्ग वर्किंग पार्टनर के साथ आप कैसे डील कर सकते हैं-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Relationship

File Image

How To Spend Time With Partner While Working For Long Hours: रिलेशनशिप में एक दूसरे के लिए समय निकालना बहुत जरूरी है लेकिन आजकल के लाइफस्टाइल में यह बहुत मुश्किल हो गया है। पहले समय में काम के लिए लिमिटेड वर्किंग समय होता था लेकिन जब से टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी में दस्तक दी है तब से काम का कोई भी समय नहीं रह गया है। अब लोग हसल कलचर का पार्ट बन रहे हैं जहां पर वह ग्रो करने के लिए दिन-रात काम करते हैं। ऐसे में रिलेशनशिप में यह शिकायत रहती है कि उनका पार्टनर उन्हें समय नहीं देता है। यहां पर म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग का रोल बहुत बढ़ जाता है। आज हम जानेंगे कि लॉन्ग वर्किंग पार्टनर के साथ आप कैसे डील कर सकते हैं-

Advertisment

व्यस्त होने पर पार्टनर के लिए कैसे निकालें समय 

वर्क-लाइफ बैलेंस

हर व्यक्ति के जीवन के दो पहलू होते हैं- पर्सनल और प्रोफेशनल। इन दोनों को मैनेज करके चलना आपको जरूर आना चाहिए। यह भी एक कला की तरह है जिस पर आपको काम करना पड़ता है। आप एक दिन में इसे मैनेज नहीं कर सकते हैं लेकिन हर दिन कोशिश करने से आप इसे मैनेज कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने काम को ऐसे पोर्टेबल बनाना चाहिए कि आप कहीं भी हो तो कर सकते हैं। आपको पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच में बाउंड्रीज को जरूर लाना चाहिए। जब आप अपने काम और परिवार को मैनेज करना सीख जाएंगे तब आपका बहुत सारा स्ट्रेस कम हो जाएगा। आप अपने काम और परिवार के साथ एक हेल्दी रिलेशन स्थापित कर पाएंगे. अगर आप किसी भी समय पर काम कर रहे हैं तब आप जल्दी बोर हो जाएंगे। आपकी प्रोडक्टिविटी भी कम होगी और आप खुद को कभी भी खुश नहीं रख सकते हैं।

Advertisment

पार्टनर के लिए समय 

अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर भी आपकी प्रायोरिटी में जरूर शामिल होना चाहिए। वह एक ऐसा व्यक्ति है जिसकी जरूरतों का ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि पार्टनर आपको समय न देकर भी आपके साथ खुश रहे या फिर उसे आपसे कोई नाराजगी नहीं होनी चाहिए तो आप यहां पर गलत है। ऐसे पार्टनर को लगता है कि आपकी जिंदगी में उनकी कोई वैल्यू नहीं है। वह सिर्फ आपकी जरूरत के लिए है। इसलिए आप दिन में कुछ समय ऐसा जरूर निकालें जो सिर्फ आप अपने पार्टनर को दे सकें। ऐसे समय में आप पार्टनर के साथ बातें कर सकते हैं, उनके दिन के बारे में पूछ सकते हैं, उनके साथ खाना खा सकते हैं या फिर कोई भी मनपसंद एक्टिविटी कर सकते हैं।

फोन पर बातचीत 

Advertisment

अगर आपकी जॉब ऐसी है जहां पर आप रोजाना घर नहीं आ सकते हैं तो ऐसे में आपको वर्चुअल दुनिया का सहारा लेना चाहिए। आपको दिन में कई बार उन्हें वीडियो कॉल करना चाहिए। उनके साथ आपको कनेक्ट रहना चाहिए। आप एक तरह से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की तरह अपने रिश्ते को रख सकते हैं। आप मैसेज के जरिए भी उनके साथ राबता रह सकते हैं। आजकल के समय में किसी से बात करना मुश्किल नहीं है। अगर आप खुद को हमेशा व्यस्त दिखाते रहेंगे तो फिर पार्टनर का इंटरेस्ट कम होता जाएगा।

इंटिमेसी भी जरुरी 

हर रिश्ते को बरकरार बनाए रखने के लिए आपको इंटिमेसी को प्रायोरिटी जरूर देनी चाहिए। आपको समय-समय पर अपने पार्टनर की शारीरिक जरूरत को पूरा करना चाहिए और उनके साथ आपको इंटिमेट पल जरूर बिताने चाहिए ताकि रिश्ते में प्लेजर और एंजॉयमेंट आ सके। इंटिमेसी से पार्टनर को ऐसे लगता है कि उन्हें सुना जा रहा है और आप उनकी वैल्यू करते हैं। इसके साथ ही वह आपके साथ जब कुछ अच्छे पल व्यतीत करते हैं तब उन्हें भी अच्छा महसूस होता है और वह आपके साथ वल्नरेबल हो जाते हैं। इसके कारण वह आपके साथ अपनी फीलिंग्स को शेयर करने से गुरेज नहीं करते हैं।

Advertisment

खुलकर बातचीत 

आपके रिलेशनशिप में बातचीत का होना बहुत जरूरी है जब तक आपका पार्टनर आपके साथ खुलकर बात नहीं करता है तो आपको यह मानना चाहिए कि आपके रिलेशनशिप में कुछ ना कुछ कमी जरूर है और इससे आपके बीच में कभी भी गैप पूरा नहीं होगा। इसलिए आपको हमेशा ऐसा माहौल बनाना चाहिए जिससे आप अपने पार्टनर के साथ खुलकर बात कर सकें। ऐसा नहीं होता है कि आपको पूरा दिन अपने पार्टनर के साथ ही व्यतीत करना है लेकिन पार्टनर को वैल्यू और रिस्पेक्ट करने के लिए आपको उनके साथ बातचीत करनी होगी। इस बातचीत के जरिए आप यह भी समझ सकते हैं कि आपका काम क्या है और उन्हें कितने घंटे आपकी जरूरत है। 

Couples Relationship Committed Relationship Quality Good Relationship quality time
Advertisment