Long Distance Relationship: रिश्तों को कई सिचुएशन से गुजरना पड़ता है तब जाकर कहीं एक परफेक्ट और सक्सेसफुल रिश्ता बनता है। ऐसे में ही एक सिचुएशन होती है लॉन्ग डिस्टेंस, इस दौरान दोनों पार्टनर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वे कितनी भी कोशिश करें रिश्ते में किसी तरह की कोई परेशानी न हो, रिश्ते की नींव विश्वास होता है और लॉन्ग डिस्टेंस में विश्वास की कमी हो ही जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अपने पार्टनर को खोने का डर मन में बना रहता है। असल में लॉन्ग डिस्टेंस आ जाने पर अपने आप ही शक पैदा हो जाता है, कई सवाल आते है मन में मगर ऐसा बिलकुल नहीं है कि रिश्ता नही चलाया जा सकता। अक्सर दोनों पार्टनर कुछ गलतियां करते हैं जिस वजह से रिश्ता कमज़ोर होने लगता है आइये जानें वे कौन सी गलतियां है जो लॉन्ग डिस्टेंस में रह रहे पार्टनर्स को नहीं करनी चाहिए।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले कभी न करें ये गलतियां
जरूरी नहीं है हर समय बात करना
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में टाइम का गैप, माहोल और भी अन्य समस्याएं आ जाती हैं। ऐसे में हर वक्त बात करना मुमकिन नहीं हो पाता है। कभी कभार ये भी होता है कि आपका पार्टनर पूरे दिन में सिर्फ एक ही बार बात कर पाता है। ज्यादा से ज्यादा समय बात करना और समय देना एक हेल्दी रिश्ते की बुनियाद होता है, मगर इसका ये मतलब नहीं है कि आप हर समय जुड़े रहें। वीडियोकॉल और फोन कॉल पर हर समय चिपके रहने की जरूरत नहीं होती है, इस चीज की ज़िद रिश्ता कमज़ोर बनाती है।
शक करने से होते हैं इश्यूज
विश्वास पर ही रिश्ता कायम होता है मगर लॉन्ग डिस्टेंस में न चाहते हुए भी शक जैसी समस्या आ जाती है। अगर आपका पार्टनर कॉल नही उठा रहा है तो हो सकता है वो कहीं किसी काम में हो हर समय ये सोचना के वो किसी और लड़की के साथ है और इस बात को लेकर शक करना रिश्ते में दीवार खड़ी हो जाती है। हालांकि दिमाग में ऐसी बाते आना स्वाभाविक है मगर सवालों की लाइन लगाना सही नही होता है।
एक्सपेक्शंस न बढ़ाएं
लॉन्ग डिस्टेंस होने पर रिश्ते में सामने वाले से किसी भी तरह की कोई एक्सपेक्टेशन नही करनी चाहिए। लॉन्ग डिस्टेंस में खुद को भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने की कोशिश करनी चाहिए, इस बात को ध्यान में रखे के आपका पार्टनर आपसे दूर है और वो हर समय आपको इमोशनली सपोर्ट करने के लिए मौजूद नहीं रह सकता ऐसे में जरूरी है कि आप खुद का ध्यान खुद रखना सीखे ताकि रिश्ता बोझ न बनें।
पुरानी बातें बीच में न लाएं
पुरानी बातें न सिर्फ रिश्ते को बिगाड़ सकती है, बल्कि दोनों पार्टनर के बीच दूरी बढ़ा सकती है। इस समय में, सहयोग, समझदारी और संवाद महत्वपूर्ण हैं। पुरानी बातों को उठाने से पहले, हर पक्ष को ध्यान में रखना चाहिए कि यह समय अत्यंत संवेदनशील हो सकता है और दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है। इस प्रकार, आप दोनों रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं और साथ ही इस मुश्किल समय में भी एक-दूसरे का साथ दे सकते हैं।
निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहना कठिन हो सकता है, लेकिन ये बात भी सही है कि आप हमेशा दूर नहीं रहने वाले। आपको सकारात्मक दिशा में सोचना चाहिए और आपको धीरे-धीरे निर्णय लेने की आवश्यकता है। इस विचार के साथ, आपको अपने साथी की स्थिति और भावनाओं का समझना भी महत्वपूर्ण है। बिना ध्यान दिए किसी निर्णय पर जल्दबाजी में प्रक्रिया को आगे बढ़ाने से बेहतर है कि हम धीरे-धीरे आगे बढ़ें और अपने रिश्ते को मजबूती से बनाए रखें।