Advertisment

Relationship: रिश्ता आगे बढ़ाने से पहले अपने पार्टनर से ज़रूर पूछें ये 5 सवाल

रिलेशनशिप: किसी इंसान के साथ घूमना, अपने विचार, भावनाओं को सांझा करना हर किसी को अच्छा लगता है लेकिन आंखें बंद करके किसी इंसान के साथ जीवन में आगे बढ़ जाना सही नहीं। ऐसे में आप ज़रूर अपने पार्टनर से यह 5 सवाल ज़रुर पूछें।

author-image
Ruma Singh
New Update
Relationship Advice(freepik)

(Credit Image- File Image)

Relationship Advice: किसी भी रिश्ते की शुरुआत बहुत सोच समझ कर करना ज़रूरी होता है। खास कर जब आप सामने वाले को इतनी अच्छे तरीके से नहीं जानते। कई बार आप अपनी मुलाकात में सामने वाले को समझ नहीं पाते कि वह इंसान कैसा है? ऐसे में जब आप किसी के साथ रिश्ते में होते हैं, तो यह तय करना मुश्किल हो जाता कि इस रिश्ते को आगे बढ़ना चाहिए या नहीं। जब भी आप रिश्ते में आगे बढ़ने का सोचते हैं तो ज़रूरी है कि आप अपने पार्टनर से कुछ सवाल पूछ कर अपनी कशमकश  को दूर करें।

Advertisment

रिश्तों में आगे बढ़ने से पहले पार्टनर से ज़रूर पूछें ये 5 सवाल

किसी इंसान के साथ घूमना, अपने विचार, भावनाओं को सांझा करना हर किसी को अच्छा लगता है लेकिन आंखें बंद करके किसी इंसान के साथ जीवन में आगे बढ़ जाना सही नहीं। ऐसे में आप ज़रूर अपने पार्टनर से यह 5 सवाल पूछ कर अपने रिश्ते की गाड़ी को आगे बढ़ा सकते हैं या यू कहें अपना भविष्य सवांर सकते हैं।

1. एक दूसरे को समझ पाना

Advertisment

रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले यह जानना बहुत ज़रूरी है कि आपका पार्टनर आपको समझ पाता है या नहीं। ऐसे में आप अपने पार्टनर से पूछें कि अभी भी कोई बात है जो आप दोनों एक दूसरे के बारे में नहीं जानते, क्योंकि कई बार ऐसी स्थिति आ जाती हैं जिसमें साथी को समझ न पाने के कारण रिश्ते में दरार आने शुरु हो जाते हैं।

2. लव लैंग्वेज

हर किसी के प्यार करने का तरीका अलग होता है। कोई प्यार को बात करके जताता है तो कोई केयर करके दिखाता है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप अपने पार्टनर के साथ आगे बढ़ने से पहले पूछें कि उनका लव लैंग्वेज क्या है? जिससे आप अपने एक्सपेक्टेशन उनके मुताबिक रख पाएंगे क्योंकि कई बार आप उनसे फूल और तोहफे की चाहत रखते हैं और आपका पार्टनर उस मुताबिक नहीं खड़ा हो पता तो यह आगे चलकर दिक्कत उत्पन्न करने लगता है।

Advertisment

3. रिश्ते को लेकर नज़रिया 

आज के समय में लोग जितनी जल्द रिश्ते में आ जाते हैं उतनी ही जल्द रिश्ते खत्म भी कर देते हैं। ऐसे में आपको यह जानना बहुत ज़रूरी होता कि आपका पार्टनर रिश्ते के प्रति क्या नज़रिया रखता है? क्या वह अपने इस रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ने का सोचता है? क्या वह आपके प्रति सीरियस है या सिर्फ नॉर्मल डेट करने के बारे में सिर्फ सोच रहा है। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि आगे बढ़ना चाहिए या नहीं।

4. सपना और लक्ष्य 

Advertisment

रिश्ते को एक कदम बढ़ाने के पहले सबके मन में यह सवाल आता है कि सामने वाला अपने जीवन के लक्ष्य को लेकर कितना सोता है? क्या हम एक साथ इस  सपने को पूरा कर पाएंगे। इस सवाल से आपको पता चल जाएगा कि आपका पार्टनर अपने भविष्य के साथ आपके भविष्य के बारे में क्या सोचता है? क्या वह आपको भी सफलता की ऊंचाइयों को छूने देने को सोचता है।

5. अपने बारे में पूछें 

हमारा पार्टनर हमारे बारे में क्या सोचता है, यह हर कोई जानना चाहता क्योंकि इसी दौरान मालूम होता है कि आपका पार्टनर आपको लेकर कितना सीरियस है। आपके साथ रहने में वह क्या सोचता है? आपकी कौन सी चीजें उसे पसंद है कौन सी नहीं। ऐसे में आप अपने मन की दुविधा को दूर कर रिश्ते को बढ़ाने का सोच सकते हैं।

relationship मजबूत रिश्ते रिश्ता Benefits Of Relationship
Advertisment