Advertisment

रिलेशनशिप में Benching के इन संकेतों को कभी न करे नजरंदाज

Benching, यह अभी के समय में काफी प्रचलन में है इसका मतलब होता है कि जब एक व्यक्ति अपने पार्टनर को पूरी तरह से स्वीकार नहीं करता है।यह स्थिति दूसरे पार्टनर के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालती है।

author-image
Sneha yadav
New Update
How to Overcome Painful Memories from a Past Relationship and Move Forward

(File Image)

Signs Benching In Relationship Which You Have To Never Ignore: रिलेशनशिप सभी की जिंदगी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिससे लोगों का सुख और दुख जुड़ा होता है। कभी-कभी इसमें बहुत सारे परेशानियां देखने को मिलती है जिनमें से एक है Benching, यह अभी के समय में काफी प्रचलन में है इसका मतलब होता है कि जब एक व्यक्ति अपने पार्टनर को पूरी तरह से स्वीकार नहीं करता है। यह एक ऐसी स्थिति है जब एक व्यक्ति अपने पार्टनर को प्राथमिकता देने के बजाय उसे बैकअप की तरह रखता है। यह स्थिति दूसरे पार्टनर के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालती है, इसीलिए इसके संकेत को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। तो आईए जानते हैं बंचिंग के कुछ संकेत।

Advertisment

Benching के 5 संकेत जो कभी भी नजरअंदाज ना करें

1. कमिटमेंट ना देना 

किसी भी रिश्ते में कमिटमेंट का होना जरूरी है ताकि तभी वह रिश्ता लंबे समय तक चलता है और उसे एक सही भविष्य मिलता है। अगर रिश्ते में आपका पार्टनर आपको सही ढंग से स्वीकार नहीं कर रहा है और रिश्ते में क्लेरिटी नहीं रख रहा है तो यह Benching का संकेत होता है। साथ ही अगर वह कमिटमेंट से दूर भाग रहा है और हमेशा इस बात को डालने में लगा रहता है तो यह भी Benching का संकेत है।

Advertisment

2. वक्त ना देना 

रिश्ते में एक दूसरे को वक्त देना सबसे ज्यादा जरूरी है तभी वह एक दूसरे को सही ढंग से समझ पाएंगे। पर कभी अगर आपको लगे कि आपका पार्टनर आपको यह बोले कि वह बहुत व्यस्त है और आपसे मिलने का समय नहीं निकल पा रहा है तो यह एक चिंता का विषय बन जाता है साथ ही अगर वह आपके साथ थोड़ा भी समय बिताने में समर्थ नहीं होता है तो यह दर्शाता है कि उसकी रुचि संबंध में नहीं है और यह Benching का संकेत होता है। 

3. अन्य लोगों का ध्यान 

Advertisment

जब आप किसी के साथ रिश्ते में होते हैं तो आप दोनों को दूसरों से ज्यादा एक दूसरे पर ध्यान देना चाहिए। इससे ऐसा लगेगा कि आप एक दूसरे को प्रायोरिटी दे रहे हैं पर अगर रिश्ते में आपका पार्टनर आपसे ज्यादा किसी और के साथ समय बिता रहा है और आपको नजर अंदाज कर रहा है तो यह दिखाता है कि उसकी प्रायोरिटी क्या है। इस प्रकार का व्यवहार Benching का संकेत होता है।

4. दूरी बना लेना 

अगर हम किसी रिश्ते में हैं तो एक दूसरे के बहुत करीब होते हैं एक दूसरे के बारे में सब कुछ जानते हैं। पर अगर आपका पार्टनर आपके साथ इमोशनल रूप से जुदा नहीं है और वह हिचकी चाहता है तो यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण संकेत है Benching का। एक स्वस्थ रिश्ते में दोनों पार्टनर का एक दूसरे के प्रतिकूल कर अपनी भावनाओं को शेयर करना जरूरी है और अगर नहीं करते तो इसका मतलब कुछ और होता है, जिसे समझना जरूरी है। 

Advertisment

5. अचानक परिवर्तन 

परिवर्तन तो संसार का नियम है चाहे वह रिश्ते में हो या फिर किसी व्यक्ति में ही क्यों ना हो। पर अगर आपका पार्टनर अचानक आपके साथ बातचीत या मुलाकात में बदलाव लाता है या फिर पहले जैसे नहीं रहता है तो यह Benching का संकेत होता है। जब कभी व्यक्ति अचानक आपके साथ समय बिताने में रुचि नहीं रखेगा तो इसका सीधा मतलब यह होता है कि वह आपके साथ नहीं रहना चाहता।

relationship good relationship tips Benching
Advertisment