/hindi/media/media_files/2025/02/06/rLdoS3iILjao4odUwVgU.png)
Situationship Fatigue Leads Woman to Embrace ‘Boysober' Lifestyle: रिश्ते हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा हैं, लेकिन कब ये ज़रूरत से ज़्यादा भारी पड़ने लगे, हमें भी पता नहीं चलता। लगातार प्यार और मान्यता की तलाश कई बार हमें थका देती है—खासकर तब, जब सामने वाला हमें नज़रअंदाज़ करे या सिर्फ़ अपनी सुविधा के लिए इस्तेमाल करे। इसी भावनात्मक थकान से जूझते हुए एक कॉमेडियन ने situationships से तंग आकर डेटिंग और सेक्स से दूरी बनाने का फ़ैसला किया। यही था Boysober ट्रेंड की शुरुआत, जो अब सोशल मीडिया पर एक ग्लोबल मूवमेंट बन चुका है। चलिए इसके बारे में जानते हैं-
Situationships से परेशान, महिला ने अपनाया ‘Boysober’ ट्रेंड, जानिए क्या है?
यह बात 2024 की है, जब कॉमेडियन होप वुडार्ड टिकटॉक पर वायरल हो गईं। उन्होंने डेटिंग से ब्रेक लेने का फ़ैसला किया और इसी दौरान “Boysober” शब्द को गढ़ा। यह शब्द सबसे पहले उनकी ओर से इस्तेमाल किया गया था।
Boysober का मतलब है डेटिंग ऐप्स, यौन संबंधों और situationships से ब्रेक लेना। इसका अर्थ यह नहीं है कि आप पुरुषों को रिजेक्ट कर रहे हैं या उनसे दूरी बना रहे हैं, बल्कि यह खुद के लिए एक कदम उठाने जैसा है। यह एक जेंडर-न्यूट्रल टर्म है, यानी किसी विशेष जेंडर तक सीमित नहीं। 27 वर्षीय होप वुडार्ड को जब डेटिंग ऐप्स पर सच्चा प्यार नहीं मिला, तो उन्हें एहसास हुआ कि अब बदलाव की ज़रूरत है और इसी सोच से Boysober की शुरुआत हुई।
Boysober को अपनाने की वजहों को जानें
डेटिंग एप्स से थकान
आजकल डेटिंग एप्स का जमाना है। लोग सोचते हैं कि बस एक स्वाइप में उन्हें सच्चा प्यार या जीवनसाथी मिल जाएगा। लेकिन सही पार्टनर ढूंढना कोई आसान काम नहीं है, यह एक लंबी प्रक्रिया है जिसमें बहुत धैर्य और समझ की जरूरत होती है। ऐसे में कई बार लोग डेटिंग एप्स से थक जाते हैं और दूरी बनाने की सोचते हैं। यही वह समय होता है जब डेटिंग ब्रेक की जरूरत पड़ती है।
टॉक्सिक रिलेशनशिप से हीलिंग
एक टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर आने के बाद खुद को समय देना बेहद जरूरी है। इसमें आप बहुत कुछ सह चुके होते हैं और अब आपको शांति चाहिए होती है। ऐसे में टॉक्सिक लोगों से दूरी बनाना ही आपके हीलिंग प्रोसेस का हिस्सा बनता है।
खुद से प्यार करना सीखें
अक्सर दूसरों से प्यार पाने की कोशिश में हम अपनी ही वैल्यू भूल जाते हैं। ऐसे में खुद से रिश्ता बनाना, खुद से प्यार करना भी एक बड़ा कारण हो सकता है कि आप डेटिंग से ब्रेक लें।
करियर और पर्सनल ग्रोथ पर ध्यान
कई बार रिश्तों की भागदौड़ में हम अपने करियर और पर्सनल ग्रोथ को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। लेकिन डेटिंग से ब्रेक लेना आपको खुद को समझने, समय देने और अपने साथ जुड़ने का मौका देता है।