Cuffing Season: इस मौसम में आपको भी चाहिए पार्टनर, जानिए ये बातें

कफिंग सीजन ठंड के मौसम को कहा जाता है यह ऐसा मौसम है जब सिंगल लोग इस समय के लिए अपने लिए पार्टनर ढूंढते हैं। जिन लोगों के पास पार्टनर है उन लोगों के लिए तो कोई चिंता की बात नहीं है लेकिन कफिंग सीजन सिंगल लोगों के लिए एक आशा है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Cuffing

(Image Credit: Freepik)

Things About Cuffing Season: कफिंग सीजन ठंड के मौसम को कहा जाता है यह ऐसा मौसम है जब सिंगल लोग इस समय के लिए अपने लिए पार्टनर ढूंढते हैं। जिन लोगों के पास पार्टनर है उन लोगों के लिए तो कोई चिंता की बात नहीं है लेकिन कफिंग सीजन सिंगल लोगों के लिए एक आशा है। जिसके जरिए शायद उन्हें एक पार्टनर मिल जाए। ऐसा नहीं है कि आपको कफिंग सीजन से सिर्फ उस समय के लिए पार्टनर मिल सकता है, इससे आप एक लांग टर्म रिलेशन में भी जा सकते हैं तो आइये जानते हैं कि ऐसी स्थिति में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

Cuffing Season: इस मौसम में आपको भी चाहिए पार्टनर, जानिए ये बातें

Make Things Clear

Advertisment

कफिंग सीजन में चीजों को बिल्कुल क्लियर रखें। अगर आप इस मौसम में रिलेशनशिप में आ रहे हैं तो अपने पार्टनर से अपनी इंटेंशंस के बारे में बिल्कुल क्लियर रहें। उन्हें बातों में घूमाकर या फिर अंधेरे में मत रखें। अगर आप उनके साथ सिर्फ शॉर्ट टर्म रिलेशन रखना चाहते हैं तो इस बात का भी उन्हें पता होना चाहिए। अगर लांग टर्म के लिए आपके मन में कोई विचार है तब भी इस बात को क्लियर कर देने में ही भलाई है।

Try Dating Apps

आज के समय में  रिलेशनशिप पहले समय जितना मुश्किल नहीं रहा है। आपके घर से बाहर निकालने की भी जरूरत नहीं है। आप डेटिंग एप को ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल करते हुए सावधानियां जरूर ध्यान में रखें और जो आप है वहीं रहे। खुद को बदलने या वैसा बनने की कोशिश मत कीजिए जैसे आप नहीं हैं।

Be There For Partner

चाहे आप टेंपरेरी समय के लिए पार्टनर के पास है या उनके आगे भी साथ रिश्ता रख रहे हैं तब भी जरूरत पड़ने पर उनके साथ जरूर रहें क्योंकि यह रिश्ता फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स जैसा नहीं है। लेकिन हां, आप कुछ समय के लिए उनके साथ है तब भी उनकी इमोशनल और फिजिकल वेल बीइंग का ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी बनता है और उनका भी आपके प्रति ऐसा रवैया होना चाहिए।

Go Beyond Rules

Advertisment

अगर आप कफिंग सीजन में किसी रिलेशन में आ रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको सिर्फ कुछ समय के लिए ही ऐसा रिलेशनशिप में रहना है। अगर आपको लग रहा है कि आपका रिश्ता लॉन्ग टर्म में जा सकता है या फिर रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं और एक नाम दे सकते हैं तो इसमें आपको सोचने की जरूरत नहीं हैं। अपनी भावनाओं को पार्टनर के साथ शेयर कीजिए और म्यूचुअल डिसीजन के साथ आगे बढ़े।

Single Life Is OK

ऐसे मौसम में सिंगल होने में कोई शर्म की बात नहीं है। सिंगल लाइफ भी बहुत मजेदार है। अगर आप सिंगल है इस बात का बुरा महसूस मत कीजिए। आप इसके भी फायदे तलाशें और जो लोग आपको इस बात के लिए प्रेशर डाल रहें कि आपको शादी कर लेनी चाहिए आपको रिलेशनशिप में आ जाना चाहिए उनकी बातों को इग्नोर करना चाहिए। किसी के प्रेशर में आकर अपनी लाइफ के फैसला लेना बिल्कुल भी सही नहीं है।

Enjoy & Have Fun

टेंपरेरी रिश्ते में भी आप इंजॉय कीजिए जो भी पल आप अपने पार्टनर के साथ बिता रहे हैं उन्हें ज्यादा अच्छे बनाने की कोशिश कीजिए। आप उनके साथ जल्दी मत कीजिए। चीजों को धीरे-धीरे से आगे बढ़ने के लिए छोटे स्टेप लें। आपका रिश्ता और भी बढ़िया बन जाएगा, शायद एक लांग टर्म रिलेशनशिप में भी बदल सकते हैं। 

Cuffing