Things To Avoid During Fight In Relationship: हर रिश्ते में झगड़ा होना बहुत जरूरी है। इससे रिश्तो में इमोशनल बैलेंस बना रहता है क्योंकि एक चीज से आप ऊब जाते हो। जिससे रिश्ते में मजा खत्म हो जाता है। खुशी, लड़ाई और नोक झोक यह सब रिश्ते को और भी खूबसूरत बनाते हैं। कई बार हम झगड़ा में खुद को संतुष्टि करने के लिए ऐसी बातें भी बोल जाते हैं जो झगड़े को काफ़ी बड़ा कर देती हैं। आज हम बताएंगे कि झगड़े के समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
Relationship: पार्टनर के साथ झगड़ा होने पर इन बातों को करें अवॉइड
परिवार को मत लेकर आएं
जब भी आपका झगड़ा हो कभी भी अपने पार्टनर के मां-बाप को बीच में मत लेकर आए। इससे झगड़ा बहुत ज्यादा पर्सनल हो जाता है और इसके बढ़ा होने के भी चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसलिए लड़ाई को अपने तक ही सीमित रखें दूसरों की फैमिली को टारगेट करना बहुत ज्यादा हर्टिंग और ईगो पर आ सकता है। इसलिए कभी भी टारगेट करके कोई भी बात मत कहें।
अर्थिक निर्भरता के लिए मत सुनाए
अगर आपका पार्टनर आपके ऊपर फाइनेंस के लिए निर्भर करता है, झगड़े में उसे इस बात को सुनाना बिल्कुल भी सही नहीं है। यह बात उन्हें बहुत हर्ट कर सकती है और आपका रिश्ते में दरार भी आ सकती है। अगर वह फाइनेंस तौर पर आप पर निर्भर है तो आप भी इमोशनली या पर्सनली उन पर बहुत ज्यादा निर्भर करते हैं। आपकी छोटी से बड़ी चीज तक का वह ध्यान रखते हैं। इसलिए कभी भी ऐसी बातें उन्हें मत जताए। यह आपके रिश्ते के लिए बहुत गलत साबित हो सकती है।
Past को लेकर मत आएं
हर किसी का पास्ट होता है लेकिन लड़ाई के बीच उसे लेकर आना और उस बात के लिए उन्हें शर्मिंदा महसूस करवाना ताकि आप उसे अरगुमेंट को जीत जाएं। यह सही नहीं है। आप उन्हें उसे मूवमेंट पर बुरा महसूस करवा सकते हैं लेकिन बाद में पछतावा होगा कि आपने ऐसा क्यों बोला। आप वह बात कह कर गुस्सा शांत होने पर भूल जाएंगे लेकिन उन्हें वह बात उनके अंदर घर कर सकती है और आपके रिश्ते को खराब करने में देरी नहीं लगेगी
Abuse मत करें
बातों से जब तक झगड़ा हो रहा है तब तक ठीक है लेकिन अगर आप उसमें गाली, मारना पीटना या सेक्सुअल, मेंटली या फिर शारीरिक तौर एब्यूज कर रहे हैं। यह बिल्कुल गलत है। इससे आप अपने पार्टनर को बहुत ज्यादा टॉर्चर कर रहे हैं। उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उनके इमोशंस का आपकी तरफ से मजाक बनाया जा रहा है। आपको सजा हो सकती है
तीसरे व्यक्ति को शामिल मत करें
आपका रिश्ता कभी तीसरे व्यक्ति के कारण नहीं टूटना चाहिए। अपने रिश्ते को इतना स्ट्रांग बनाएं। अपने झगड़े में भी किसी तीसरी व्यक्ति को लाने की कोई जरूरत नहीं है। आप अपना झगड़ा खुद हल कीजिए। तीसरे व्यक्ति के आने से आपका मामला सुलझने की बजाय और खराब हो सकता है।