Blind Date पर जानें से पहले ज़रूर याद रखें ये कुछ चीज़ें

ब्लाइंड डेट इनमे से पुराना तो है लेकिन अब और भी उनसेफ होने के चान्सेस बढ़ गए हैं। ऐसे में इसमें जाने से पहले सही तैयारी करना बहुत ज़रूरी है अपने सेफ्टी के लिए। आइये इस ब्लॉग में आगे पढ़े की ब्लाइंड डेट पर जाने से पहले किन चीज़ों का ध्यान ज़रूर रखें।

author-image
Ayushi Jha
New Update
blind date

(Image source: iDiva)

Things To Remember While Going On A Blind Date: आज कल के डेटिंग वर्ल्ड में क्या कुछ नहीं आ गया है जैसे की सिचुएशनशिप्स, FWB, नो स्ट्रिंग्स अटैच्ड और ना जाने क्या क्या। ब्लाइंड डेट इनमे से पुराना तो है लेकिन अब और भी उनसेफ होने के चान्सेस बढ़ गए हैं। ऐसे में इसमें जाने से पहले सही तैयारी करना बहुत ज़रूरी है अपने सेफ्टी के लिए। आइये इस ब्लॉग में आगे पढ़े की ब्लाइंड डेट पर जाने से पहले किन चीज़ों का ध्यान ज़रूर रखें।

Blind Date पर जाने से पहले ज़रूर याद रखें ये कुछ चीज़ें 

1. कन्फर्म करें की आपका डेट फ्रॉड नहीं है 

Advertisment

ब्लाइंड डेट पर जाने की सबसे ज़रूरी बात जो सबको ध्यान में रखनी चाहिए है की आप कन्फर्म करें की जिसके साथ आप डेट पे जारहे हो वो कोई फ्रॉड तो नहीं। उसे गूगल करके देखें अगर उनके बारे में कुछ आता है तो। अगर आपका गट आपको मना करे तो डेट पर ना जाए और उन्हें मना भी कर सकते हैं। 

2. किसी पब्लिक प्लेस में ही मिलें 

अगर आप उनसे मिलने को रेडी हो जाते हैं तो मिलने की जगह को लेकर बहुत कौशियस रहें। किसी अच्छे पब्लिक और भीड़ वाली जगह पर ही जाएँ। सुनसान या शांत जगहों को अवॉयड करें ऐसे डेट्स पर। 

3. किसी फॅमिली या फ्रेंड को अपना लोकेशन भेज कर रखें 

जस्ट टू बी सेफ, अपना लोकेशन किसी दोस्त या फॅमिली मेंबर को देकर रखें या फिर टाइम टाइम पर उन्हें अपडेट देते रहें की आप कहाँ है। अपना लोकेशन हर समय ओंन ही करके रखें। 

4. अपने खाने और ड्रिंक को लेकर अलर्ट रहें 

Advertisment

अपने खाने और ड्रिंक को लेकर अटेंटिव रहें की कोई भी उसे स्पाइक ना कर सकें। अपने खाने को अपने डेट के साथ ना छोड़ें। कोई भी खुली हुई ड्रिंक भी उनसे एक्सेप्ट ना करें। ज़्यादा ज़्यादा शराब भी ना पिएं और सेफ रहें। 

5. एग्जिट स्ट्रेटेजी तैयार रखें 

अगर आपको डेट में कुछ भी गड़बड़ लगने लगे या फिर आपको वो डेट पसंद नहीं आरही और आपको तुरंत वहां से निकलने का मन कर जाए, ऐसे सीटुएशन्स के लिए अपने लिए अच्छी सी एग्जिट स्ट्रेटेजी सोच कर रखें ताकि आप वहां से आराम से निकल सकें कोई फेक इमरजेंसी का भी कह के।

ब्लाइंड डेट Blind Date