Advertisment

Dating Tips: कभी भी गुस्से में अपने पार्टनर को ना कहें ये कुछ चीज़ें

गुस्से में अक्सर हम कितना कुछ बोल जाते हैं, फिर चाहे आगे हमारा सबसे करीबी इंसान ही क्यों ना हो। कहते हैं की गुस्से में निकले शब्द, तीर का काम करते हैं और एक बार जो निकल गए तो वापिस नहीं मुड़ सकते।

author-image
Ayushi Jha
New Update
Couple Fights(freepik)

(Image source: Freepik)

Things You Should Never Say To Your Partner In Anger: गुस्से में अक्सर हम कितना कुछ बोल जाते हैं, फिर चाहे आगे हमारा सबसे करीबी इंसान ही क्यों ना हो। कहते हैं की गुस्से में निकले शब्द, तीर का काम करते हैं और एक बार जो निकल गए तो वापिस नहीं मुड़ सकते। ऐसे ही हमारे शब्द हमारे पार्टनर के साथ झगड़े में भी अक्सर निकल जाते हैं और रिश्तों में खटास भर देते हैं। हर लविंग रिश्ते की निशानी झगड़ें भी होते हैं लेकिन ये नहीं की किस बात पर होते हैं और कितने होते हैं बल्कि इस बात से की दोनों लोग उस झगड़े को सुलझाते कैसे हैं। कैसे हम अपने पार्टनर से बात करते हैं और कैसे उनसे अपने कन्फ्लिक्ट्स को रेसोल्व करते हैं, बताता है की हम कितने स्वस्थ रिश्ते में हैं। गुस्से में भी अपने पार्टनर से कुछ ऐसे चीज़ें होते है जिन्हे बोलने और करने की गलती किसी को भी नहीं करनी चाहिए अपने रिश्ते में वरना उसके टूट जाने के या ख़राब हो जाने के बहुत चान्सेस होते हैं। 

Advertisment

कभी भी गुस्से में अपने पार्टनर को ना कहें ये कुछ चीज़ें 

1. पर्सनल अटैक- आप गुस्से में कभी भी अपने पार्टनर को उनके जीवन या व्यवहार या उनके शरीर और चेहरे से जुड़े हर्टफुल कमैंट्स ना करें। इससे आपके पार्टनर को बहुत दुःख और गहरी ठेस पहुंच सकती है। 

2. छोड़ने की धमकी- झगड़ों में एक दूसरे को चोर्ने की धमकी बिलकुल भी ना दें। ये कहना एक सेंस ऑफ़ गिव उप करना देता है जो की आपके रिश्ते के लिए हेल्थी नहीं होता। 

Advertisment

3. कंपेयर करना- अपने पार्टनर को किसी और से या अपने पुराने पार्टनर से बिलकुल भी कम्पैर ना करें। 

4. गैसलाइटिंग- झगड़ों में पार्टनर को गैसलाइट नहीं करें। अपनी गलतियों को खुद मानें। 

5. पुरानी गलतियां निकालना- अभी के चलते झाड़ों में पुराने बातों को उठाना अवॉयड करें वरना वो झगड़ा और भी भड़ता ही जाएगा और ठीक होने में काफी समय लग सकता है। 

6. वायलेंस की धमकी देना- उनपर गलती से भी गुस्से में हाथ ना तो उठाये और ना ही एब्यूज की धमकी दें। यह एक अपराध है और आपके रिश्ते के लिए भी बहुत ही घातक हो सकता है। 

Anger गुस्से
Advertisment