Advertisment

Online Dating : ऑनलाइन डेटिंग करते वक्त खुद को कैसे सुरक्षित रखे

ब्लॉग | रिलेशनशिप : हमारा युग इंटरनेट का युग है और ऐसे में हम डेट भी इंटरनेट के माध्यम से करते हैं। आपको तो ऑनलाइन डेटिंग के बारे में पता ही होगा। इस इंटरनेट के युग के साथ साथ चलने के लिए सभी ऑनलाइन डेट करने चाहते हैं। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Muskan Isha
New Update
Online Dating

Online Dating (Image Credit : Study Finds)

Online Dating: हमारा युग इंटरनेट का युग है और ऐसे में हम डेट भी इंटरनेट के माध्यम से करते हैं। आपको तो ऑनलाइन डेटिंग के बारे में पता ही होगा। इस इंटरनेट के युग के साथ साथ चलने के लिए सभी ऑनलाइन डेट करने चाहते हैं। हम ऑनलाइन डेटिंग का रिस्क तो लेना चाहते है लेकिन ऑनलाइन डेटिंग को लेकर कुछ ऐसी खबरें है जो सुनके हम ऑनलाइन डेटिंग का रिस्क नहीं लेना चाहते है। अगर आप ऑनलाइन डेटिंग कुछ बातें ध्यान में रख कर करें तो ऑनलाइन डेटिंग में कोई रिस्क यह फिर खतरा नहीं है। ऑनलाइन डेटिंग करने के समय आपकी सेफ्टी आपके ही हाथों में होती हैं। अगर आप ऑनलाइन डेटिंग से रिश्ते को ऑफलाइन तक ले जाना चाहते है और साथ ही साथ खुद की सेफ्टी का भी ध्यान रखना चाहते है तो फॉलो करें यह टिप्स। 

Advertisment

हम अपने आप को कैसे सुरक्षित रखें ऑनलाइन डेटिंग करते समय 

1. हमेशा अपने ऑनलाइन पार्टनर के बारे में जानकारी रखें

अगर आप ऑनलाइन डेटिंग करना चाहते है यह ऑनलाइन डेट कर रहें है  तो ऐसे में बहुत जरूरी है की आप अपने पार्टनर की सारी इन्फोर्मेशन रखें और उनके बारे में पता कर ले और तभी अपनी बात आगे बढ़ाए क्योंकि बहुत से लोग अपनी गलत आइडेंटिटी बता कर आपको फसा सकता हैं तो अच्छे से अपने दोस्त यह पार्टनर के बारे में पता करना चहिए।

Advertisment

2. मिलने जाए तो जरूर किसी को बता दे 

अगर आप ऑनलाइन डेटिंग स्टार्ट करने के लिए एक दूसरे से मिल रहे है तो जरूर किसी न किसी को अपनी सारी इन्फोर्मेशन दे दे की आप कहां हो और किसे मिल रहे हो ताकि अगर बाद में कुछ रिस्क यह खतरा हो आप उससे बच सकते हो तो किसी न किसी को जरूर बता दे आप कहां और किसके साथ हो।

3. पब्लिक प्लेस में मिलने के लिए ही हो राजी 

Advertisment

अगर आप किसी अनजान व्यक्ति से पहली बार मिलने जा रहे है तो आपको हमेशा नए लोगों से पब्लिक प्लेस में ही मिलने को राजी होना चहिए क्योंकि एक तरह से आप एक अजनबी  इंसान से ही मिल रहें है और आपकी सेफ्टी आपकी ही हाथों में है तो अगर आप पब्लिक प्लेस में मिलेगे तो आप सेफ फील करेंगे।

4. लाइव लोकेशन जरूर अपने किसी दोस्त या क्लोज फ्रेंड के साथ शेयर करें

खुद को सेफ रखने के लिए और खुद को किसी भी तरह के मुसीबत यह खतरे से दूर रखने के लिए अपने क्लोज फ्रेंड यह किसी ट्रस्टवर्थी इंसान को अपनी लाइव लोकेशन शेयर करदे ताकि अगर आप किसी भी तरह की मुश्किल में हो तो सबको पता हो आप कहां है।

Advertisment

5. कोई भी स्टेप लेने से पहले सोचे जरूर

किसी भी तरह का स्टेप लेने से पहले आप जरूर सोच समझ कर ही फैसला करें की आपको क्या करना चहिए क्या आप यह रिलेशनशिप आगे बढ़ना चाहती है यह नही।

Online Dating डेट इंटरनेट
Advertisment