Advertisment

Online Dating: जानें ऑनलाइन डेटिंग से पहले 5 बातें जो आप याद रखें

blogs | relationship: आज के युग में टेक्नोलॉजी बहुत ही आगे बढ़ चुकी है। इंटरनेट और सोशल मीडिया आज के युग में हर कोई यूज़ करता है। सोशल मीडिया अलग-अलग बैकग्राउंड के लोगों के बीच ऑनलाइन डेटिंग रिलेशनशिप बनाने का एक नया जरिया बन गया है।

author-image
Ayushi
New Update
20230228_230100_0000.png

Remember 5 Things Before Online Dating

Remember 5 Things Before Online Dating: आज के युग में टेक्नोलॉजी बहुत ही आगे बढ़ चुकी है। इंटरनेट और सोशल मीडिया आज के युग में हर कोई यूज़ करता है। सोशल मीडिया अलग-अलग बैकग्राउंड के लोगों के बीच ऑनलाइन डेटिंग रिलेशनशिप बनाने का एक नया जरिया बन गया है। पहले के समय में जब किसी व्यक्ति से संपर्क करना या फिर प्यार का इज़हार करना काफ़ी मुश्किल हुआ करता था अब वही आज के युग में काफ़ी आसान और रोमांचक हो गया है।‌‌ 

Advertisment

इस दुनिया में हर चीज के अपने फ़ायदे और नुकसान दोनों ही होते हैं, जिसमें वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर डेटिंग भी‌ अब शामिल है। फर्जी अकाउंट बनाने से लेकर अब उन फर्जी अकाउंट की मदद से लोगों को ट्रोल करने तक, डिजिटल स्पेस संचार के लिए एक खतरनाक जगह बन गया है, खासकर जब आप किसी के साथ संबंध बनाना चाहते हैं।

ऑनलाइन डेटिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • अपने बारे में ज्यादा खुलासा न करें : ऑनलाइन डेटिंग सुविधाजनक और रोमांचक दोनों ही होती है, लेकिन इसके अपनें नुक़सान भी काफ़ी होते हैं। यह आपको एक नए तरह से रोमांटिक एहसास भी दे सकती है। लेकिन रोमांटिक एहसास के साथ यह आपके लिए ख़तरनाक साबित भी हो सकती है। भले ही आप उस अनजान व्यक्ति से कितने भी जुड़े क्यों न हो अपने बारे में ज्यादा नहीं बताएं। आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने से पहले सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि व्यक्ति आपके लिए सही है कि नहीं।
  • मिलनें से पहले फ़ोन पर समझने की कोशिश करें : अगर ‌आपके लिए संभव हो तो मिलनें से पहले से आप, उस व्यक्ति के बारे में जितना हो सके जानने का प्रयास करें। जैसे कि ‌मैसेज करने का तरीक़ा या वह कैसे आपसे बात करता है, उससे आपको उसके बारे में बहुत कुछ जानने को मिल सकता है। इसलिए, मिलने से पहले उनसे कई बार बात करें।
  • परिवार के बारे में जानकारी न दें : आप भले ही ऑनलाइन डेटिंग के दौरान उस व्यक्ति से कितना भी क्यों न जुड़े हो अपने परिवार के बारे में जानकारी न दें। हमेशा अपने परिवार के बारे में जानकारी कम लोगों को ही दें। ऐसा करने से आपकों फ्यूचर में परेशानी नहीं होगी। साथ ही जल्दी सामने वाले पर भरोसा न करें।
  • अपने घर की इनकम की जानकारी न दें : चाहें आप ऑनलाइन डेटिंग करें या फिर किसी भी दोस्त से बात करें, आप को ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने परिवार की इनकम के बारे में न बताएं। अगर आप ऑनलाइन डेटिंग के दौरान सामने वाले व्यक्ति को अपने परिवार की इनकम के बारे में बताएंगे तो उनके मन में हमेशा रहेगा कि आप बहुत अमीर है और वे आपका फ़ायदा भी उठा सकते हैं।
  • अपनी पर्सनल तस्वीर न भेजें : चाहें आप ऑनलाइन डेटिंग करें या फिर कितना भी क़रीबी मित्र क्यों न‌ हो, कभी भी अपनी पर्सनल तस्वीर किसी को भी न शेयर करें क्योंकि ऐसा करने से आपको ही नुकसान होगा।
image widget
Online Dating 5 Things ऑनलाइन डेटिंग टेक्नोलॉजी
Advertisment