Advertisment

Language Of Love: जानें प्यार को व्यक्त करने के 5 तरीके

'लव लैंग्वेज' शब्द गैरी चैपमैन ने 1992 में अपनी पुस्तक 'द फाइव लव लैंग्वेजेज' में इस्तेमाल किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे आप कैसे आप लव लैंग्वेज से अपने पार्टनर को प्यार जाहिर कर सकते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Love

(Image Credit: Coveteur)

Language Of Love: दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज प्यार है लेकिन अगर आपको अपने प्यार को व्यक्त करना नहीं आता है या फिर आपको यह नहीं पता कि आपका पार्टनर को कैसे आपका प्यार व्यक्त करना पसंद आता है तो रिश्ते में वह बॉन्ड नहीं बनता है। अगर दोनों पार्टनर्स एक दूसरे की लव लैंग्वेज को जान जाते हैं तो रिश्ता एक अलग लेवल पर पहुंच जाता है। 'लव लैंग्वेज' शब्द गैरी चैपमैन ने 1992 में अपनी पुस्तक 'द फाइव लव लैंग्वेजेज' में इस्तेमाल किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे आप कैसे आप लव लैंग्वेज से अपने पार्टनर को प्यार जाहिर कर सकते हैं।

Advertisment

जानें प्यार को व्यक्त करने के 5 तरीकेतरीकेतरीके

1. Quality Time

पार्टनर के लिए सबसे जरूरी और प्यारी चीज आपका समय हो सकता है। जब आप अपना समय उनके साथ व्यतीत करते हैं उन्हें वैल्यू करते हैं और खुद को पूर्ण रूप से में समर्पित कर देते हैं तो एक अलग ही माहौल बन जाता है। ऐसे में आप उस समय में कुछ और काम नहीं करते हैं। आप अपना सारा ध्यान अपने पार्टनर पर लगाते हैं जैसे फोन बंद कर देना, कोई किताब नहीं पढ़ना, टीवी नहीं देखना। आपका पार्टनर बोलता है और आप सिर्फ उन्हें सुनते हैं। ऐसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना समय उनके साथ व्यतीत हैं बल्कि आप जितना समय भी उनके पास है, उसमें पूर्ण रूप से उनके साथ रहें।

Advertisment

2. Words Of Affirmation

आपके शब्दों का इस्तेमाल भी रिश्ते में बहुत कुछ तय कर जाता है। आपकी छोटे-छोटे जेसचर्स भी पार्टनर को अपने तरफ अट्रेक्ट कर सकते हैं। आप ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं जिससे आपके पार्टनर को पता चलता है कि आप उन्हें पसंद करते हैं, प्यार करते हैं और उनकी केयर करते हैं। इसके लिए आप अपने पार्टनर को किसी बात के लिए तारीफ कर सकते हैं। उन्हें प्यार भरे मैसेज भेज सकते हैं. एक बात का जरूर ध्यान रखें कि जब भी आप किसी के लिए शब्दों का प्रयोग करें उसमें सच्चाई होना चाहिए। उन्हें ऐसा महसूस होना चाहिए कि आप दिल की गहराई से उन्हें कुछ कह रहे हैं न कि उन्हें सिर्फ खुश करने के लिए झूठ बोल रहे हैं।

3. Physical Touch

Advertisment

कुछ लोगों को अच्छा लगता है कि जब उन्हें कोई प्यार से हाथ लगाता है। उन्हें फिजिकली टच में दूसरे व्यक्ति का प्यार महसूस होता है। यह सिर्फ सेक्स के बारे में नहीं है। आपकी छोटे-छोटे एफर्ट्स भी बहुत वैल्यू करते हैं।म जैसे उनका हाथ पकड़ना, किस करना, गले मिलना उनके बालों को टच करना, उन्हें अपनी गोद में ले लेना या फिर उनकी मसाज करना। इसके साथ ही उन्हें अपनी बाहों में ले लेना और हाथ पकड़ कर साथ में चलना भी उन्हें अच्छा लग सकता है।

4. Acts Of Service

जब आप पार्टनर के लिए कुछ करते हैं तब उन्हें बहुत अच्छा लगता है। ऐसा नहीं है कि आपको कोई बड़ी चीज उनके लिए करनी है। आप छोटे-मोटे कामों में उनकी मदद कर सकते हैं। जब आप बिना कहे पार्टनर की हेल्प करने करेंगें तो उनके मन में आपके लिए रिस्पेक्ट और प्यार दोनों ही बढ़ेगा। आप उनके लिए कोई छोटी सी चीज भी करेंगे, उसमें भी वो बहुत खुश हो जाएंगे। उन्हें ऐसा लगेगा कि मेरा पार्टनर हर समय मेरे साथ है और मुझे किसी भी स्थिति में अकेला नहीं छोड़ेगा। 

Advertisment

5. Receiving Gifts

कई बार रिलेशनशिप में एक पार्टनर ऐसा होता है जिसे गिफ्ट मिलने पर बहुत खुशी होती है। वो चाहता है कि उसका पार्टनर उसे स्पेशल महसूस करवाएं और उसके लिए कोई गिफ्ट खरीदे। यह जरूरी नहीं कि वह गिफ्ट महंगा ही होना चाहिए। वह आपके कोशिश की वैल्यू करता है कि आपने उनके लिए समय निकालकर क्या किया। आप गिफ्ट को सिर्फ मैटेरियल चीजों की तरह मत देखिए। अपनी सोच का दायरा बड़ा कीजिए और सोचे कि आपके पार्टनर को क्या चीज गिफ्ट के रूप में आपसे अच्छी लग सकती है।

quality time Language Of Love Physical Touch
Advertisment