What are the things that you must be aware of while dating online: आजकल ऑनलाइन डेटिंग का चलन बहुत तेजी से बड़ रहा है। लोग अपने जीवनसाथी को ढूंढने के लिए इंटरनेट का सहारा ले रहे हैं। ऑनलाइन डेटिंग दिखने में जितनी दिलचस्प होती है उतनी ही हानिकारक भी हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि ऑनलाइन डेटिंग के वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखा जाए। आपको अपनी सुरक्षा को पहले रखना चाहिए और अच्छे रिश्तों की तलाश करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। इस आर्टिकल में कुछ ऐसे बातें बताई गई है जिन्हें ऑनलाइन डेटिंग के दौरान जानना और समझना आपके लिए बेहद जरूरी है।
ऑनलाइन डेटिंग के समय ध्यान देने योग्य बातें
1. प्रोफाइल का वेरिफिकेशन (Verification of profile)
जब भी आप किसी ऑनलाइन प्रोफाइल को देखते हैं, तो उस प्रोफाइल को वेरिफाई जरूर करें। कई डेटिंग एप्स और वेबसाइट्स आपको उनके प्रोफाइल का वेरिफिकेशन करने के लिए विकल्प जरूर देती हैं। इससे आप झूठी और फ्रॉड प्रोफाइल से अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।
2. प्रोफाइल को ध्यान से पढ़े (Read the profile carefully)
किसी भी व्यक्ति की प्रोफाइल को ध्यान से पढ़े, जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार व्यक्ति को पसंद कर सकें। उनकी जानकारी, इंट्रेस्ट्स, और व्यक्तित्व को समझें। ऐसा करके आप उनके साथ बेहतर तरीके से कम्युनिकेट कर सकते हैं।
3. अपनी पर्सनल इनफॉर्मेशन शेयर करने से बचें (Never share your personal information)
कभी भी अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन शेयर करने से पहले सचेत और सावधान रहें। अपना एड्रेस, फोन नंबर, बैंक डिटेल्स जैसे सेंसेटिव जानकारी कभी भी किसी अंजान व्यक्ति के साथ शेयर न करे, चाहे वह आपको कितना की भरोसा दिलवाए। एक बात समझना बेहद जरूरी है कि खुद की सुरक्षा खुद के हाथों में ही होती है।
4. वीडियो और ऑडियो कॉल्स करें (Video and Audio calls are necessary)
कई ऐसे केस होते हैं जिनमें ऑनलाइन डेटिंग के दौरान सिर्फ चैटिंग में बात होती है व्यक्ति अपना फेस रिवील नहीं करता। जिसके बाद कई तरह गलत घटनाएं सामने आती है। इसलिए यह जरूरी है कि किसी के साथ ऑनलाइन डेटिंग करते समय, उन्हें वीडियो और ऑडियो कॉल करने के लिए कहें जिससे उस प्रोफाइल का वेरिफिकेशन भी हो। ऐसा करने से आप उस व्यक्ति के व्यक्तित्व को बेहतर से समझ सकते हैं।
5. कम्युनिकेशन के दौरान सावधानी बरते (Be careful during communication)
जब आप किसी से ऑनलाइन बातचीत करते हैं तो सावधानी बरतनी जरूरी है। किसी अंजान व्यक्ति को जिसे आप अच्छे से जानते भी नहीं है, उससे अपनी पर्सनल इनफॉर्मेशन शेयर करना बेहद खतरनाक है। कई लोग आपके द्वारा दी गई इनफॉर्मेशन का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।