Relationship Issues: क्यों महिलाओं के ज्यादा कमाने से रिश्ते में होती है प्रॉब्लम?

अगर एक पत्नी की आय पति से ज्यादा हो जाए तो समाज में क्या इसे नॉर्मल माना जाएगा? इसका जवाब नहीं है क्योंकि यह बात अभी भी हमारे समाज में स्वीकार नहीं है कि पत्नी पति से ज्यादा पैसे कमाए।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Relationship Issues

Image Credit: Freepik

Why Do Women Who Earn More Money Tend To Have Relationship Issues: ज्यादातर रिलेशनशिप में यही सिनेरियो होता है कि पति कमाता है और पत्नी घर संभालती है। इसके साथ ही कुछ महिलाएं ऐसी भी होती है जो अपने घर संभालने के साथ-साथ छोटे-छोटे काम भी करती रहती है जिससे उन्हें पैसा आने लग जाए और हर छोटी जरूरत के लिए पति के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़े। इससे वह पति जितना तो नहीं कमा पाती है लेकिन अपनी छोटी जरूरतों को पूरा कर पाती है। ऐसे में अगर एक पत्नी की आय पति से ज्यादा हो जाए तो समाज में क्या इसे नॉर्मल माना जाएगा? इसका जवाब नहीं है क्योंकि यह बात अभी भी हमारे समाज में स्वीकार नहीं है कि पत्नी पति से ज्यादा पैसे कमाए। ऐसे में पति को भी बहुत सारी चीजों का सामना करना पड़ता है और उसे बहुत सारी इनसिक्योरिटी भी हो जाती हैं-

क्यों महिलाओं के ज्यादा कमाने से रिश्ते में होती है प्रॉब्लम?

मेल इगो हर्ट हो जाती है

Advertisment

बहुत सारे पुरुषों की इस बात में मेल इगो भी हर्ट हो जाती है। अगर उनकी पत्नी उनसे ज्यादा काम करती है तो इससे खुद सेल्फ डाउट होने लग जाता है या फिर उन्हें लगता है कि रिश्ते में मेरी डोमिनेंस कम हो जाएगी या फिर मेरी पत्नी अब मेरी वैल्यू नहीं करेगी। इन सब के कारण भी रिश्ते में दूरियां आने लग जाती हैं। वह अपनी पत्नी से अच्छी तरीके से बात नहीं करेंगे या फिर अपने आप को सुपीरियर दिखाने की कोशिश करेंगे ताकि पत्नी के सामने कम न लगे।

समाज में ताने मिलते हैं

जिन पुरुषों की अपनी पत्नी से सैलरी कम होती है, उन्हें समाज से भी ताने सुनने को मिलते हैं कि तुमसे ज्यादा तो काबिलियत तुम्हारी पत्नी रखती है। तुम तो उसके जितना काम भी नहीं सकते अब तो तुम्हें उसके नीचे होकर रहना पड़ेगा। इससे तो तुम्हारी रिश्ते में इज्जत कम हो जाएगी। पुरुषों को तो काम होता है कि वो अपने घर की सभी जिम्मेदारियां को पूरा करें लेकिन तुमसे तो वह भी नहीं हो पाया। यह सब बातें उनकी मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर सकते हैं। इससे उन्हें रिश्ते में समस्याएं आ सकती हैं।

दोस्त मजाक बनाते हैं

जब किसी पुरुष की पत्नी उससे ज्यादा कमाने लग जाती है तो उसके दोस्त भी मजाक उड़ाने लग जाते हैं। इससे भी उनके रिश्ते में दूरियां आने लग जाती है। उन्हें कंफर्टेबल नहीं लगता है क्योंकि समाज में ऐसे रिश्ते को ज्यादा अच्छे नजरिए से नहीं देखा जाता है। इससे ज्यादा प्रेशर पुरुष पर बनाया जाता है और यह फील करवाया जाता है कि तुम अपनी पत्नी से कम काबिलियत रखते हो और तुम उसकी जरूरत का ख्याल नहीं रख सकते बल्कि तुम उस पर निर्भर होते होंगे। वह तुम्हारे खर्च उठाती होगी या फिर उसका तुम पर ज्यादा डोमिनेंस होगा।

परिवार भी स्वीकार नहीं करता है

Advertisment

लड़की के ससुराल वाले भी इस बात को स्वीकार नहीं करते हैं कि उनकी बहू, उनके बेटे से ज्यादा पैसे कमाए क्योंकि इससे उन्हें लगता है कि वह अपनी बहू पर ज्यादा कंट्रोल नहीं रख पाएंगे या फिर इससे उनकी बहू की घर में ज्यादा चलेगी। इसलिए वह भी अपने बेटे को इस बात के लिए प्रेशर बनाने लग जाते हैं कि अब तो तुम अपनी बीवी की बात मानेंगे क्योंकि उसकी सैलरी तुमसे ज्यादा है या फिर वो ज्यादा पैसे कमाती है। इन सब बातों से भी पति और पत्नी के रिश्ते में दूरियां आने लग जाती है।

Relationship Mistake Relationship Status Relationship Problems Relationship Red Flag