Why Modern Dating is Both Easier and Harder than Ever: मॉडर्न डेटिंग पहले की डेटिंग से बहुत अलग है आजकल की डेटिंग में इंटरनेट में शामिल हो गया है। इसके साथ ही डेटिंग से जुड़ी कुछ ऐसी टर्म्स भी आ चुकी हैं जिन्हें सुनकर बहुत सारे लोगों का तो दिमाग भी खराब हो जाता है कि क्या रिश्तो में ऐसा भी हो सकता है। आज की जनरेशन के लिए रिलेशनशिप में आना बहुत बड़ा स्ट्रगल हो गया है क्योंकि पहले तो उन्हें अपना रिलेशनशिप में स्टेटस ही क्लियर नहीं होता है कि वह किस तरह के रिलेशनशिप में है तो चलिए जानते हैं कि आज की मॉडर्न डेटिंग के क्या स्ट्रगल्स हैं?
जानिए Modern Dating के क्या स्ट्रगल हैं?
सामने वाली की भावनाएं समझ नहीं आती
मॉडर्न डेटिंग में सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमें समझ नहीं आता है कि दूसरे व्यक्ति की क्या भावनाएं हैं या फिर वो हमारे लिए क्या सोचता है क्योंकि कई बार उनके एक्शंस उनकी फीलिंग के साथ नहीं मिलते हैं जिसके कारण हम गलत सिग्नल ले जाते हैं। हमें लगता है कि वह व्यक्ति हमारे साथ रिलेशनशिप में आना चाहता है और जब आप उनसे बात करते हैं तो वह सिर्फ आपको दोस्त समझता होता है।
घोस्टिंग (Ghosting)
मॉडर्न डेटिंग में घोस्टिंग एक सबसे बड़ी समस्या है कि कोई व्यक्ति बात करते-करते एकदम से गायब हो जाता है और आपको कोई स्पष्टता भी नहीं मिलती है। आप आप कई बार खुद में भी गलती निकालने लग जाते हैं कि शायद आपके किसी क्रिया की वजह से उसको हर्ट हुआ है। इस वजह से उसने आपके साथ बात करनी बंद कर दी है लेकिन ऐसा नहीं होता है। ऐसा हो सकता है कि उसे कोई और ऑप्शन मिल गया है या फिर वह सिर्फ आपको परेशान करना चाहता है। यह एक टॉक्सिक पार्टनर की निशानी है।
अनलिमिटेड ऑप्शंस
ऑनलाइन डेटिंग के जमाने में हमारे पास अनलिमिटेड ऑप्शंस हैं। ऐसे में स्वाइप कलचर में एक रियल कनेक्शन ढूंढना बहुत बड़ी समस्या हो गई है। आपको समझ नहीं आता है कि कोई व्यक्ति आपके साथ किस तरीके से रिश्ता जोड़ रहा है। क्या सिर्फ उसे आपके साथ शारीरिक रूप से रिश्ता बनाए रखना है या फिर वह आपके साथ शादी भी करना चाहता है। ऐसे माहौल में लोगों के लिए रिलेशनशिप में आना मुश्किल होता जा रहा है।
FOMO
सोशल मीडिया के जमाने में रिलेशनशिप का टैग लेना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि जब दूसरे लोग कपल गोल के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हैं तो हमें FOMO हो जाता है। हमें लगता है कि सिर्फ हम ही सिंगल हैं। इसलिए हमें सूटेबल पार्टनर नहीं मिला है। ऐसी स्थिति में आप भी पार्टनर ढूंढने की कोशिश करते हैं या फिर आपको लगता है कि रिलेशनशिप में आना बहुत जरूरी हो जाता है। सोशल मीडिया ने हमें यह विश्वास दिलाया है कि जिंदगी में हमारे पास हर चीज होनी चाहिए लेकिन रियलिटी यह नहीं है। हर चीज का एक समय होता है और उस हिसाब से ही हमें वह मिलती है और उसके लिए हमें मेहनत भी करनी पड़ती है।