Why Open Communication is Essential in a Relationship: रिलेशनशिप जिंदगी का एक ऐसा पहलू है जो हर किसी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। एक अच्छी रिलेशनशिप को मेंटेन करने के लिए एक दूसरे से Open Communication करना जरूरी माना जाता है। रिश्ता कोई भी हो चाहे रोमांटिक दोस्ती या फिर पारिवारिक ओपन कम्युनिकेशन करना जरूरी होता है क्योंकि अगर हम एक दूसरे से अपनी राय बातें और फीलिंग और खुलकर शेयर करते हैं तो वह रिश्ता और भी गहरा होता है। इससे रिश्ते में ट्रांसपोर्टेशन बनी रहती है। तू लिए जानते हैं रिश्ते में Open Communication करना क्यों है जरूरी।
रिश्ते में Open Communication करने के 5 कारण
1. Trust
हर रिश्ते की नीव भरोसा होती है अगर रिश्ते में भरोसा नहीं होता तो वह रिश्ता लॉन्ग टर्म तक नहीं चलता। रिश्ते में विश्वास को मजबूत बनाने का काम ओपन कम्युनिकेशन करता है। जब आप अपने पार्टनर के साथ Honesty और clear बातें करते हैं तो आप दोनों के बीच ट्रस्ट और भी गहरा होता है। जब आप अपनी भावनाओं को खुलकर सामने रखते हैं तो दूसरा व्यक्ति भी आपसे प्रेरित होकर आपसे अपनी बातें शेयर करेगा जिससे दोनों के भी संबंध गहरा होता हैं। उसकी वजह से विश्वास की उत्पत्ति होती है और आप एक दूसरे के करीब हो जाते हैं।
2. Misunderstanding
किसी भी रिश्ते में मिसअंडरस्टैंडिंग तब उत्पन्न हो जाती है, जब पार्टनर एक दूसरे की बातों को सही ढंग से नहीं समझ पाए या उनके एक्सपेक्टेशन को पूरा नहीं कर पाते हैं। ओपेरा कम्युनिकेशन की वजह से मिसअंडरस्टैंडिंग से बचा जा सकता है। जब दोनों पार्टनर एक दूसरे के साथ अपनी प्रॉब्लम्स खुशी फीलिंग और दुख शेयर करते हैं तो उससे उनका कनेक्शन और भी मजबूत होता है और साथ ही किसी प्रकार की मिसअंडरस्टैंडिंग भी उत्पन्न नहीं होती। इससे आपसी Conflict और Discontent कम होता है और रिश्ते में संतुलन बना रहता है।
3. Emotional Connection
ओपन कम्युनिकेशन से पार्टनर एक दूसरे के साथ अधिक इमोशन और फीलिंग के साथ जुड़ जाते हैं। जब आप अपने पार्टनर के साथ खुलकर फीलिंग, बातें और प्रॉब्लम्स को शेयर करते हैं तो उसे इमोशनल कनेक्शन और भी गहरा हो जाता है। इससे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती है क्योंकि तब आप एक दूसरे की भावनाओं को सही ढंग से समझते हैं। यह भावनात्मक जुड़ाव रिश्ते को अधिक satisfactory और balance बनाता है। इससे रिश्ता लॉन्ग टर्म तक चलता है और स्वस्थ बनता है।
4. Expectations
अक्सर रिश्तो में लिमिट्स उत्पन्न हो जाती है, जब आपके पार्टनर आपके किसी प्रकार की Expectations या जरूरत को समझ नहीं पाते। Open communication यह समस्या सॉल्व हो सकती है। जब दोनों पार्टनर एक–दूसरे से अपनी इच्छाएं और एक्सपेक्टेशन क्लियर रूप से समझते हैं और समझते हैं तो रिश्ते में ट्रांसपेरेंसी मेंटेन रहती है। इसकी वजह से रिश्ते मे असहमति और निराशा की भावना कम होती है क्योंकि पार्टनर एक दूसरे के एक्सपेक्टेशन को समझते हैं और उसे पूरा करने की कोशिश करते हैं।
5. Transparency and Loyalty
किसी भी रिश्ते के लिए लॉयल्टी होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपका पार्टनर लॉयल नहीं रहेगा तो आपका रिश्ता लॉन्ग टर्म तक नहीं चल पाएगा। ओपन कम्युनिकेशन की वजह से रिश्ते में Transparency और Loyalty आती है जो की एक रिश्ते की नींव होती है। अगर आप अपनी पार्टनर से ओपन कम्युनिकेशन करते हैं रिश्ते की प्रति लॉयल होते हैं क्योंकि कोई भी बात आप छुपा कर नहीं रखते हैं जिसकी वजह से आपके पार्टनर को आप पर किसी भी प्रकार का शक नहीं होता और रिश्ता लॉन्ग टर्म पर चलता हैं।