Advertisment

Comparison: जानें क्यों दूर रखें कंपैरिजन को रिलेशनशिप से

कंपैरिजन को हमें हर रिश्ते से अलग रखना चाहिए, ए रिलेशनशिप में इसकी कोई जगह नहीं होती यह जानना बहुत जरूरी है जिसके बारे में आज हम आपको आर्टिकल में बताएंगे-

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Relationship Tips(Amarujala)

(image credit - Amar Ujala)

Why Should We Keep Comparison Far From Relationship:  कंपैरिजन को हमें हर रिश्ते से अलग रखना चाहिए, ए रिलेशनशिप में इसकी कोई जगह नहीं होती यह जानना बहुत जरूरी है जिसके बारे में आज हम आपको आर्टिकल में बताएंगे-

Advertisment

जानें क्यों दूर रखें कंपैरिजन को रिलेशनशिप से

रिश्तो में बहुत बार पता भी नहीं चलता और कंपैरिजन अपनी जगह लेने लगता है इसलिए कंपैरिजन को केवल रिलेशनशिप से ही नहीं जीवन से भी दूर रखना चाहिए क्योंकि जब भी हम अपने जीवन को किसी और से कम्पेयर करते हैं तब हम खुद की ही सेल्फ रिस्पेक्ट को कम कर देते हैं और जीवन में आगे बढ़ने की होप को छोड़ देते हैं क्योंकि हमारी नजर में हमेशा दूसरा इंसान ही सर्वश्रेष्ठ हो जाता है, पर आज हम रिलेशनशिप की बात करेंगे इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की रिलेशनशिप से आपको कंपैरिजन क्यों दूर रखना चाहिए और इससे क्या परेशानियां आ सकती हैं

सबकी अपनी इंडिविजुअलिटि होती है

Advertisment

हमको यह समझना बहुत जरूरी है कि हर इंसान यूनिक होता है और अगर हम एक इंडिविजुअल को दूसरे के साथ कंपेयर करते हैं इसका मतलब यह होता है कि हम उनकी क्वालिटी को अप्रिशिएट नहीं करते जिस वजह से सामने वाले की मेहनत के लिए हम ग्रेटफुल फिल नहीं करते और जिस वजह से उन्हें बुरा लगता है, इसलिए हमें हर एक इंसान के यूनिकनेस को सेलिब्रेट करना चाहिए और उनके साथ एक हेल्दी रिलेशनशिप क्रिएट करना चाहिए

सेल्फ एस्टीम डाउन होता है

एक रिलेशनशिप में अगर सामने वाले इंसान को बार-बार कंपैरिजन का सामना करना पड़ता है तब वह उस रिलेशनशिप में suffer करने लगता हैं, जो उनके दिमाग में एक नेगेटिव इंपैक्ट डालता है जिस वजह से वह मेंटली तौर पर रिलेशनशिप में अपना सहयोग नहीं दे पाते हैं इसलिए कंपैरिजन को हमेशा दूर रखना चाहिए क्योंकि इसका बुरा हर किसी को लग सकता है इसलिए यदि आप अपने मन में भी किसी को कंपेयर कर रहे हैं तो उस ख्याल को वहीं पर रोक दें

Advertisment

ट्रस्ट कम होने लगता है

रिलेशनशिप में और किसी भी रिश्ते में ट्रस्ट बहुत ज्यादा जरूरी होता है इसलिए कंपैरिजन रिलेशनशिप में ट्रस्ट को काम करने लगता है क्योंकि जब सामने वाला इंसान किसी के साथ लगातार कंपेयर करा जाए तो यह उसके मन में इनसिक्योरिटी पैदा कर देता है और वह यह मानने लगते हैं कि वह फुली एक्सेप्टेड नहीं हो पाए इसलिए अपने पार्टनर की रिस्पेक्ट करना बहुत जरूरी है जिससे उन्हें ट्रस्ट हो और आपका रिलेशनशिप भी अच्छा चल क्योंकि ट्रस्ट के बिना कोई भी रिश्ता चलना मुश्किल है

अनरियलिस्टिक एक्सपेक्टेसंस

Advertisment

लगातार किसी से कंपैरिजन करना मन में एक अनरियलिस्टिक एक्सपेक्टेशन को जगाता है जिसका पूरा होना संभव नहीं है क्योंकि हर एक इंसान के अपने अलग स्ट्रैंथ, वीकनेस और प्यार एक्सप्रेस करने का अलग वे होता है इसलिए जब हम कंपेयर करते हैं अपने पार्टनर को तो उनके मन में डिसेटिस्फेक्शन और अनकंफर्टेबिलिटी क्रिएट करते हैं जो आप दोनों के रिश्ते में बहुत सारी प्रॉब्लम क्रिएट कर सकता है

ग्रोथ पर फोकस करना चाहिए

कंपैरिजन की जगह आपको रिलेशनशिप में एक दूसरे को इनकरेज करना चाहिए जिससे आपके रिश्ते में एक म्युचुअल ग्रोथ आए क्योंकि हर एक इंसान की इंडिविजुअलिटि अलग होती है इसलिए हमें ऐसा एक एनवायरमेंट क्रिएट करना चाहिए जिससे रिलेशनशिप में दोनों लोग आगे बढ़ पाए और कंपैरिजन से आगे निकल जाए

comparison
Advertisment