Advertisment

Opinion : क्यों महिलाओं को रहना चाहिए कंपैरिजन से दूर

ओपिनियन : कंपैरिजन एक ऐसी चीज है जो समय के साथ जेलर में बदल जाती है इसलिए इसको कंट्रोल करना बहुत ज्यादा जरूरी है और आज हम बताएंगे कि कंपैरिजन क्यों हार्मफुल हो सकता है

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Women.png

Why Women Should Never Compare Themselves (image credit - i unbalance)

Why Women Should Never Compare Themselves With Others :   कंपैरिजन एक ऐसी चीज है जो समय के साथ जेलर में बदल जाती है इसलिए इसको कंट्रोल करना बहुत ज्यादा जरूरी है और आज हम बताएंगे कि कंपैरिजन क्यों हार्मफुल हो सकता है।

Advertisment

क्यों महिलाओं को रहना चाहिए कंपैरिजन से दूर

कंपैरिजन के बारे में जितनी बार भी समझाया जाए फिर भी यह ऐसी चीज है जो लोगों के दिमाग से नहीं जाती है वह जीवन के किसी ने किसी मोड़ पर खुद को दूसरों से कंपेयर कर ही लेते हैं, जबकि उन्हें यह समझना बहुत जरूरी है की हर एक इंसान की अलग इंडिविजुअल होती है, और वह खुद भी उतने ही स्पेशल है जितना वह दूसरों को समझते हैं

अनहेल्दी कंपटीशन

Advertisment

कंपटीशन दो तरह के होते हैं एक हेल्थी कंपटीशन दूसरा अनहेल्दी कंपटीशन जब हम बात कंपैरिजन की करते हैं तो बहुत बार यह कंपटीशन नेगेटिविटी की ओर चला जाता है और अनहेल्दी कंपटीशन की बात होती है जो रियल लाइफ में आपके रिलेशन को भी बिगाड़ सकता है

अपॉर्चुनिटी का न मिलाना

दूसरों की क्वालिटी पर ध्यान देना बहुत बार आपको भी नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि आपके दिमाग को डाइवर्ट कर सकता है और आप अपने काम के अलावा दूसरी चीजों पर अटेंशन देने लगते हैं जिस वजह से आपको मिलने वाली अपॉर्चुनिटी आप गवा सकते हैं

Advertisment

इमोशनल स्ट्रेस

कंपैरिजन करना आपको अननेसेसरी बहुत सी तकलीफों से जोड़ सकता है जैसे स्ट्रेस, एंजायटी नेगेटिव इमोशंस और बहुत कुछ, इसलिए बहुत पहले से ही नेगेटिव सोचना आपके लिए गलत हो सकता है वरना बहुत सी ऐसी चीजों का शिकार भी हो सकते हैं जो आपके लिए घातक हो सकता है

अनरियलिस्टिक एक्सपेक्टशंस

Advertisment

खुद को दूसरे से कंपेयर करना आपके मन में बहुत ज्यादा अनरियलिस्टिक एक्सपेक्टेशन को बढ़ा देता है जो आपको बाद में डिसएप्वाइंटमेंट की ओर लेकर चले जाता है इसलिए खुद को दूसरों से कम कभी नहीं समझना चाहिए हम जैसे हैं दूसरों से यूनिक है और यह जानना बहुत ज्यादा जरूरी है

सेल्फ वर्थ को समझना

जीवन में बहुत बार ऐसा हो सकता है कि लोग आपकी सेल्फ वर्थ के बारे में ना जान पाए पर खुद के ऊपर इतना कॉन्फिडेंट होना चाहिए कि हम अपनी सलवार को समझ पाए हर जगह पर हर इंसान यूनिक होता है और उसके अंदर एक अलग क्वालिटी होती है यह समझ कर चलना बहुत ज्यादा जरूरी है

Compare
Advertisment