Advertisment

महिलाएं फिजिकल रिलेशनशिप में आने से पहले जान लें यह जरुरी बातें

रिलेशनशिप में इंटिमेसी बहुत जरूरी है पर इंटिमेसी से पहले कुछ चीजों को ध्यान में रखना फ्यूचर में आपके बहुत काम आ सकता है जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Excessive Sexual Desire(Freepik)

(image credit - Freepik)

Women Should Keep This Things In Mind Before Physical Relationship: रिलेशनशिप में इंटिमेसी बहुत जरूरी है पर इंटिमेसी से पहले कुछ चीजों को ध्यान में रखना फ्यूचर में आपके बहुत काम आ सकता है जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे

Advertisment

महिलाएं फिजिकल रिलेशनशिप में आने से पहले जान लें यह जरुरी बातें

फिजिकल रिलेशनशिप किसी भी इंसान के लिए एक छोटी बात नहीं है, इसके लिए एक इंसान पर भरोसा होना बहुत जरूरी है और इसमें इंवॉल्व होने वाले दोनों इंसानों को भी रेडी होना जरूरी है जो की बस फिजिकल ही नहीं मेंटली भी जरूरी होता है पर बहुत बार लोग इस चीज पर ध्यान नहीं देते हैं और ना ही इन चीजों के बारे में बात करना पसंद करते हैं इन सबको सेक्सुअल टेब्बू के तौर पर देखा जाता है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे महिलाओं को फिजिकल रिलेशनशिप में इंवॉल्व होने से पहले किन चीजों को ध्यान रखना चाहिए

कम्युनिकेशन

Advertisment

रिलेशनशिप में कम्युनिकेशन का होना बहुत ज्यादा जरूरी है और समय के साथ एक ओपन डिस्कशन होना भी बहुत मायने रखता है जिससे दोनों पार्टनर्स को एक दूसरे की डिजायर, बाउंड्रीज और कंसेंट के बारे में पता चलता है जो कि किसी भी इंटिमेसी के पहले बहुत ज्यादा जरूरी है इसलिए यह जरूर ध्यान रखें कि आपके और आपके पार्टनर के बीच में अच्छी कम्युनिकेशन हो जो दोनों को एक दूसरे के बारे में बहुत कुछ सीखने मैं काम आएगी

सेल्फ अवेयरनेस

सेल्फ अवेयरनेस का मतलब केवल सेक्स से जुड़े अवेयरनेस को ही नहीं बताता यह अवेयरनेस सेल्फ लव के बारे में भी है की कैसे किसी भी रिलेशनशिप में खुद की खुशी भी मायने रखती है जब आपको लगे कि आप किसी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने में तैयार हैं, तभी आप उस रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने की कोशिश करें केवल अपने पार्टनर को खुश करने के लिए अपनी बॉडी को फोर्स करना गलत होता है

Advertisment

पर्सनल बाउंड्रीज

एक ओपन डिस्कशन कर के पार्टनर्स को एक दूसरे के पर्सनल बाउंड्रीज के बारे में बताना बहुत जरूरी है एक दूसरे की इन चीजों के बारे में पता करना आपकी रिलेशनशिप को मेंटेन रखना है और इन्हीं छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना एक दूसरे के इंपोर्टेंट के बारे में भी समझता है इसलिए कभी भी इंटिमेसी में इंवॉल्व होने से पहले अपने पार्टनर को अपनी बाउंड्रीज के बारे में जरूर बताएं और उनके बारे में भी जरूर जानने की कोशिश करें

म्युचुअल रिस्पेक्ट

Advertisment

म्युचुअल रिस्पेक्टिव रिलेशनशिप को बहुत आगे तक लेकर चलता है और जब हम बात फिजिकल रिलेशनशिप की करते हैं तब आपका यह एश्योर करना बहुत जरूरी है कि आप दोनों के बीच कितनी म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग और म्युचुअल रिस्पेक्ट है जिससे आप दोनों ही एक दूसरे की वैल्यू को समझे और अपने रिलेशनशिप को साथ में आगे लेकर चले

सेफ प्रैक्टिस

सेक्स से पहले हमेशा सेफ सेक्स को प्रायोरिटी दें जिससे आप अनवांटेड प्रेगनेंसी और सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन जैसी समस्याओं से भी दूर रहते हैं, इन बातों को ध्यान में रखना बहुत ज्यादा जरूरी है जिससे आपको बाद में कोई समस्या का सामना न करना पड़े और ना ही मेंटली किसी चीज से परेशानी हो

फिजिकल
Advertisment