/hindi/media/media_files/xKtnlD87Cb8ANBwAvfFM.png)
5 Amazing Gifts ideas For Special One:हम सबके जीवन में कोई न कोई खास होता है जिससे हम जुड़े होते है। इसमें माता–पिता और दोस्तो से लेकर लाइफपार्टनर तक आते है। ऐसे में उनके लिए हम कभी-कभी कुछ खास और यादगार उपहार देना चाहते हैं। लेकिन उपहार के चुनाव में कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। चूंकि हम चाहते हैं कि यह उपहार से उस व्यक्ति को खुश करे और उसे यह महसूस कराए की वो कितना खास है। तो चलिए जानते हैं कुछ अमेजिंग और यूनिक गिफ्ट आइडिया, जो किसी भी स्पेशल व्यक्ति के लिए एकदम सही हो सकते हैं।
खास रिश्तों के लिए 5 अमेजिंग गिफ्ट आइडियाज
1. कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स
कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स बहुत अच्छा विकल्प है। कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स इसलिए भी खास हो जाते है क्योंकि इसमें हमारा स्नेह छुपा होता है। इसके लिए आप उनका नाम या कोई स्पेशल मैसेज या कोट्स, उनकी पसंद , उनकी फोटो या उनके किसी खास यादगार पल को गिफ्ट में कस्टमाइज करवा सकते है। इसमें कस्टमाइज ज्वैलरी या फोटो फ्रेम या मग्स और कुशन्स भी अच्छे ऑप्शंस हो सकते है।
2. हैंडमेड गिफ्ट्स
हैंडमेड गिफ्ट्स को हमेशा से खास माने जाते है क्योंकि इसमें व्यक्ति का समय और प्यार लगता है। इन गिफ्ट्स में आपका स्पर्श छुपा होता है इसके लिए हैंडमेड डायरी, स्क्रैप बुक, हैंडमेड साबुन या कैंडल्स बना सकते है। इसमें l और सुगंधित चीजों का इस्तेमाल करे । हैंडमेड फ्लावर बुके भी खास हों सकता है। अगर उन्हें पेंटिंग्स या स्केचिंग का शौक है तो उन्हें ये गिफ्ट जरूर से पसंद आएंगे।
3. थीम्ड गिफ्ट्स
अगर आपको उस व्यक्ति की पसंद के बारे में ज्यादा जानकारी है तो आप उसे थीम के हिसाब से गिफ्ट दे सकते हैं। इसमें आप उनकी रुचि के अनुसार उपहार दे सकते है। जैसे अगर उन्हें किताबों का शौक है तो उन्हें कोई अच्छी किताब दे सकते है, फिल्मों का शौक है या पेटिंग्स का शौक है तो कुछ पेटिंग्स टूल्स गिफ्ट कर सकते है, अगर ट्रेवलिंग पसंद है तो ट्रैवल बैग, वॉटरप्रूफ गियर या ट्रैवल एक्सेसरीज एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
4. टेक्नोलॉजिकल गिफ्ट्स
जैसा कि हम जानते है कि ये जमाना डिजिटल है। ऐसे में आप हाईटेक गिफ्ट्स भी बेहद आकर्षक हो सकते है। इसके लिए स्मार्ट डिवाइसेस जैसे घड़ी या इयरबडस या स्मार्ट डिवाइसेस जैसे सेंसेशनल बल्ब , स्मार्ट प्लग, डिजिटल ज्वैलरी स्मार्ट गार्डन या ए.आर फोटो फ्रेम भी अच्छे विकल्प हो सकते है।
5. मेमोरी कलेक्शन
यदि वह किसी खास पल को सहेजना सभी को पसंद होता है, तो आप उनके लिए एक मेमोरी कलेक्शन तैयार कर सकते हैं। इसमें मेमोरी बॉक्स उन सभी यादगार चीजों को एक बॉक्स में सहेजने का एक तरीका हो सकता है। इसके आलावा वीडियो डायरी जिसमें खास पलों को रिकॉर्ड करके एक वीडियो बनाकर दे सकते है। इन सारे उपहारों के साथ एक हाथ से लिखी चिठ्ठी जरूर दे। ये आपके उपहार को और खास बनाएगा।