Advertisment

Tips For Mothers: 5 टिप्स जो हर मां को पता होने चाहिएं

हर मां हमेशा बच्चों और परिवार का ध्यान रखते हुए अपना ख्याल रखना भूल जाती है। अगर मां की तबियत कभी खराब हो जाती है तो वह कभी डॉक्टर के पास नहीं जाती, जिससे उनकी तबियत खराब होने लगती है। आगे जानें इस पेरेंटिंग ब्लॉग में

author-image
Debopriya
New Update
Working Mom Tips

माताओं के लिए कुछ सुझाव

Tips For Mothers: हर मां इस चिंता में रहती है कि वह अपना काम ठीक से कर रही है या नहीं और अगर उसे अपने बच्चे में कोई कमी नजर आती है तो उसे लगता है कि शायद यह सब उसकी वजह से हो रहा है। लेकिन हर मां हमेशा अपने बच्चों के लिए सही सोचती है लेकिन कई बार वह कुछ ऐसा कर जाती है जो उसके लिए बुरा होता है। जो उसके लिए बुरा होता है वह हमेशा बच्चों के लिए भी बुरा होता है।

Advertisment

5 टिप्स जो हर मां को पता होने चाहिएं

आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स :-

Advertisment

1. हमेशा रखें अपना ख्याल: हर मां हमेशा बच्चों और परिवार का ध्यान रखते हुए अपना ख्याल रखना भूल जाती है। मसलन, अगर मां की तबियत कभी खराब हो जाती है तो वह कभी डॉक्टर के पास नहीं जाती, जिससे उनकी तबियत खराब होने लगती है। जब तक वह अपने बच्चों के लिए खाना नहीं बनाती तब तक वह कहीं नहीं जाती। लेकिन दूसरी तरफ अगर वह अपना ख्याल ठीक से रखे तो सही समय पर डॉक्टर के पास जाए, तो बच्चे भी खुश रहेंगे और सब ठीक रहेगा।

2. दूसरे माता-पिता से अपनी तुलना कभी न करें : हम हमेशा अपनी तुलना दूसरों से करते हैं। यह कभी न सोचें कि हम कभी वह नहीं कर पाएंगे जो दूसरे माता-पिता अपने बच्चों के लिए करते हैं। ऐसा करना बहुत गलत है क्योंकि जो आप अपने बच्चों के लिए कर रहे हैं वही आपके बच्चों के लिए सबसे अच्छा है। हमेशा याद रखें कि आप जैसे हैं वैसे ही सबसे अच्छे हैं।

3. आपका बेस्ट ही काफी है : हम हमेशा सोचते हैं कि अपना बेस्ट देने के बाद भी कहीं न कहीं कोई कमी रह सकती है। लेकिन एक मिनट के लिए सोचें कि आपके बच्चे आपके प्रयासों को देखकर कितने खुश होंगे, खासकर तब जब वे छोटे हैं। वे कभी नहीं सोचेंगे कि माँ उन्हें क्या नहीं देती। नहीं, इसके बजाय वे आपके साथ बिताया मजेदार समय याद रखेंगे।

4. आपका काम ज्यादा है : आपका छोटा सा प्रयास आपके बच्चों के लिए बड़ा बदलाव ला सकता है। बच्चे अक्सर बड़े से बड़े गिफ्ट और सेलिब्रेशन को भूल जाते हैं, लेकिन वही गिफ्ट बहुत छोटा और खास हो तो उसे हमेशा याद रखते हैं। इसलिए बच्चों के लिए बड़ा काम करने की जरूरत नहीं है, छोटे-छोटे काम करें लेकिन कुछ खास करें।

5. अपने बच्चों से ज्यादा बात करें : कहा जाता है कि बात करने से हर समस्या का समाधान हो जाता है। जितना अधिक आप अपने बच्चों से बात करेंगे, उतना ही अधिक आपके बच्चे अपनी समस्याओं और अपनी खुशियों को आपके साथ साझा कर पाएंगे। बात करने से आप अपने बच्चों के करीब आएंगे। हमेशा अपने बच्चों को समझने की कोशिश करें, उन्हें पर्याप्त समय दें।

बच्चे Tips For Mothers माँ
Advertisment