Tips For Parents: कहा जाता है की बच्चे भगवान का रूप होते हैं और साथ ही माता पिता का अंश होते हैं। एक महिला अपने अंश को आगे बढ़ाने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करती है। वे 9 महीने अपने बच्चे को पेट में रखते हैं। नवजात शिशु बहुत ही कोमल सुंदर साथ ही खुशियों के साथ आते हैं उन्हें बहुत सी देखभाल की जरूरत होती है। तो आइए इस ब्लॉग में हम जाने कि कैसे नवजात शिशु का हम ख्याल रख सकते हैं। 5 तरीके जिससे आप फॉलो करके अपने न्यू बोर्न बेबी का खयाल रख सकते हैं।
5 Tips For Taking Care Of A Newborn Baby
1. मां का दूध
मां का दूध पिलाने से न्यू बोर्न बेबी को इंफेक्शन नहीं होता और साथ ही निमोनिया और डायरिया कम होता है। डॉक्टर का मानना है कि नवजात शिशु को मां का दूध पीने से बहुत सी बीमारियों को लड़ने में मदद मिलती है और वह बहुत ही अंदर से मजबूत होते हैं और बीमार कम पढ़ते हैं और कम से कम 6 महीने बच्चे को मां का दूध पीना चाहिए।
2. अपने हाथों को साफ रखें
न्यू बोर्न बेबी बहुत ही नाजुक होते हैं, उन्हें लेने से पहले हमेशा अपने हाथों को धोए और साफ रखें जिससे बच्चे को इन्फेक्शन कम होगा। न्यू बोर्न बेबी का इम्यूनिटी कम होता है इसलिए डॉक्टर हमेशा सलाह देते हैं कि बच्चे को लेने से पहले अपने हाथों को हैंड वॉश से धोए। जिससे बच्चे को बीमारी नहीं होगा।
3. डकार जरू दिलाएं
बच्चे को दूध पिलाने के बाद डकार जरूर दिलाएं। जब बच्चा दूध पीता है तब दूध पीने के साथ हवा भी ले लेता है जिससे उसके पेट में गैस बन जाता है जिसके कारण बच्चे परेशान हो जाते हैं। 10 से 15 मिनट बच्चे को डकार लाने का प्रयास करें जिसे आपके बच्चे को पेट में दर्द नहीं होगा।
4. गर्दन के नीचे हाथ रखें
नवजात बच्चे बहुत ही नाजुक होते हैं उनका शरीर बहुत ही लचीला होता है। उन्हें हमेशा प्रोटेक्शन के साथ उठाएं। जब भी बच्चे को हाथ में उठाएं उनके गर्दन के नीचे हाथ अपना रखें जिससे उनके गर्दन में दिक्कत नहीं आएगा। नवजात बच्चे का हाथ पैर तेजी से न हिलाई क्योंकि नवजात बच्चे का शरीर का अंग कमजोर होता है।
5. अच्छी नींद मिले
बच्चे को नींद में डिस्टर्ब नहीं करे। स्टार्टिंग में बच्चे को 17 से 18 घंटा सोना चाहिए।बच्चे का सोना काफी जरूरी है उसके अच्छे सेहत के लिए और आपने घर ऑल का माहौल शांत रखें जिससे नवजात शिशु अच्छी नींद ले सके।