Advertisment

Parenting Tips: मां और बेटी के रिश्ते को मजबूत बनाने के 5 उपाय

पेरेंटिंग: मां और बेटी का रिश्ता कभी न टूटने वाला डोर से बंधा होता है, लेकिन कई बार मां और बेटी के रिश्ते में दरार आने लगती हैं। अगर इस दरार को सुलझाया नहीं गया तो अनबन बढ़ने लगती।

author-image
Ruma Singh
New Update
Mother and Daughter

Image Credit- File Image

5 Ways To Strengthen The Relationship Between Mother And Daughter: मां का अपने बच्चे के लिए प्यार अनमोल होता है। वो कभी भी अपने बच्चों में फर्क नहीं करतीं, लेकिन बात जब बेटी की आती तो एक मां का प्यार अपनी बेटी के लिए अकल्पनीय हो जाता, जिसे कभी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। एक मां अपनी बेटी के बचपन में ही खुद को जीती है। अपने सपने बेटी के जरिए पूरे करने की चाह रखती हैं। उम्र बढ़ने के साथ एक मां अपनी बेटी की सबसे खास सहेली बन जाती है। उसके हर एक सुख दुख का हिस्सा बनने से लेकर परिवार का वह सदस्य बन जाती हैं, जो अपनी बेटी के दिल के बात को सुनती हैं और सबसे पहले समझती भी हैं, लेकिन कई बार इस प्यार भरे रिश्ते में अनबन भी बढ़ने लगती हैं।

Advertisment

मां और बेटी के रिश्ते को मजबूत बनाने के 5 उपाय

मां और बेटी का रिश्ता कभी न टूटने वाला डोर से बंधा होता है, लेकिन कई बार मां और बेटी के रिश्ते में दरार आने लगती हैं। अगर इस दरार को सुलझाया नहीं गया तो अनबन बढ़ने लगती हैं। मां और बेटी इन तरीकों को अपनाकर अपने रिश्ते में खोए हुए मिठास को फिर से भर सकती हैं। 

1. दोस्त बनने की करें कोशिश 

Advertisment

उम्र बढ़ने के साथ एक लड़की में शारीरिक और मानसिक रुप से कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। कई बार इन बदलावों को समझना मुश्किल हो जाता। एक मां होने के नाते डाटने की बजाय आप अपनी बेटी से खुलकर बात करें और उसकी दोस्त बनने की कोशिश करें ताकि वो अपनी बात रखने में किसी भी तरह के झिझक को न ला पाएं। 

2. आलोचना करने से बचें

हर मां चाहती कि मेरी बेटी परफेक्ट बनें, लेकिन यह समझना ज़रुरी है कि हर इंसान परफेक्ट नहीं होता। कोशिश करें कि उसकी गलतियों पर आलोचना करने से बचें, क्योंकि हर वक़्त आलोचना रिश्ते में कड़वाहट ला सकती हैं। उसे हमेशा सही चीजों पर ढ़ालने की कोशिश करें। अपने बीच ऐसे रिश्ते बनाने की पहल करें कि जिसे वह अपनी गलतियों को छुपाने की बजाय आपसे हर एक बात को शेयर करें।

Advertisment

3. दबाव न डालें

अक्सर होता है कि एक उम्र के बाद मां अपनी बेटियों को लेकर चिंता करने लगती हैं, जो कि स्वाभाविक भी है। चिंता की वजह से मां अपनी बेटियों पर दबाव डालना शुरु कर देती हैं, जिसे करना उचित नहीं होता। आप एक दोस्त के नाते उनसे जुड़े हर बात में उनकी राय लें और उनके निर्णय में अपना सहयोग दें।

4. विश्वास का रिश्ता बनाएं

Advertisment

हमेशा अपनी बेटी के साथ विश्वास का रिश्ता बनाने की पहल करें ताकि वो ज़रुरत पड़ने पर आपकी राय लेने आपके पास आ सकें। खुद को आप उनकी जगह रख कर उनकी अपेक्षाओं पर ध्यान देते हुए खुलकर बात करने की भी पहल करें।

5. वक़्त देने की करें कोशिश

मां बेटी के रिश्ते में दूरी के आने की सबसे बड़ी वजह एक दूसरे को वक़्त को न देना। बेटियां बड़ी होने पर अक्सर अपनी मां से दूर होने लगती हैं, क्योंकि वो बड़ी होने पर अपने दोस्तों में ही व्यस्त हो जाती हैं। ऐसे में मां और बेटी के बीच दूरी आने लगती है, इसलिए कोशिश करें कि दोनों समय निकालकर एक दूसरे से संवाद करें और मजबूत रिश्ता बनाने की कोशिश करें।

Mother And Daughter Good Relationship मां और बेटी मां और बेटी का रिश्ता
Advertisment