New Update
/hindi/media/post_banners/71MRfrKkHWYbXL5UPjLG.jpg)
अबॉर्शन से जुड़ी ज़रूरी बातें
अगर आप अबॉर्शन करवाना चाहती हैं तो आप किसी गाइनेकोलॉजिस्ट के पास जाएं या अगर आप अपने फैमिली डॉक्टर के पास जाएं। याद रखें कि आपके फैमिली डॉक्टर को गायनेकोलॉजी में 6 महीनों का एक्सपीरियंस होना चाहिए। किसी भी कंडीशन में अबॉर्शन करवाने के लिए मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव या केमिस्ट या फार्मासिस्ट या ऐसे फैमिली डॉक्टर के पास न जाएं जिन्हें अबॉर्शन की जानकारी ना हो।
अबॉर्शन करवाने के तीन मेथड्स है : 1) मेडिकल पिल्स - ये सबसे सेफ और सबसे इफेक्टिव मेथड है अबॉर्शन का। अगर आप मेडिकल पिल्स के द्वारा अबॉर्शन करवा रही हैं, तो यह ध्यान रखिए कि यह प्रेगनेंसी के 42 दिनों के अंदर होना चाहिए और आपके लास्ट मेंस्ट्रूअल पीरियड के पहले दिन से होना चाहिए। यह प्रोसीजर बिल्कुल जैसा बताया जा रहा है वैसे ही करना है। यह थोड़ा टाइम टेकिंग प्रोसीजर हो सकता है।
2) सर्जिकल अबॉर्शन - यह छोटा और वन टाइम प्रोसेस है। इसके अंदर आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। आपको एनेस्थीसिया लगेगा, आप एंटीबायोटिक्स लेंगे और इसके अंदर कुछ मेडिकल इंस्ट्रूमेंट आपके वुंब के अंदर इंसर्ट किए जाते हैं और आपके वुम्ब को क्लीन किया जाता है।
3) मिनी डिलीवरी मेथड - अगर किसी भी केस में प्रेगनेंसी 12 हफ्ते या 3 महीने से ज्यादा की हो गई है तो इस कंडीशन में आपको कुछ दिन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ सकता है। आपका अबॉर्शन एक मिनी डिलीवरी या मिनी लेबर की तरह होगा।
अबॉर्शन प्रोसेस होने के तकरीबन 2 दिनों तक आप रेस्ट कीजिए और इसे आराम से लीजिए। आप अल्कोहल का सेवन मत कीजिए। जब तक आप पूरी तरीके से हील ना हो जाए, कुछ हफ्तों तक सेक्स करना अवॉइड कीजिए। अगर आपका ब्लड ग्रुप नेगेटिव है तो अबॉर्शन होने के बाद के 72 अवर्स के अंदर - अंदर 'एंटी D' नामक इंजेक्शन लगवाएं।
हां बिल्कुल। अगर आपका अबॉर्शन एक ही बार केयरफुली, सैफली और लीगली हुआ है तो आपकी प्रेगनेंसी में कोई दिक्कत नहीं आए।गी लेकिन अगर आपका एक से ज्यादा बार अबॉर्शन हो चुका है, तो हो सकता है कि आप की प्रेगनेंसी में कोई दिक्कत आए।
मुझे अबॉर्शन करवाने के लिए किसके पास जाना चाहिए? अबॉर्शन से जुड़ी ज़रूरी बातें
अगर आप अबॉर्शन करवाना चाहती हैं तो आप किसी गाइनेकोलॉजिस्ट के पास जाएं या अगर आप अपने फैमिली डॉक्टर के पास जाएं। याद रखें कि आपके फैमिली डॉक्टर को गायनेकोलॉजी में 6 महीनों का एक्सपीरियंस होना चाहिए। किसी भी कंडीशन में अबॉर्शन करवाने के लिए मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव या केमिस्ट या फार्मासिस्ट या ऐसे फैमिली डॉक्टर के पास न जाएं जिन्हें अबॉर्शन की जानकारी ना हो।
मैं अबॉर्शन किन-किन तरीकों से करवा सकती हूं?
अबॉर्शन करवाने के तीन मेथड्स है : 1) मेडिकल पिल्स - ये सबसे सेफ और सबसे इफेक्टिव मेथड है अबॉर्शन का। अगर आप मेडिकल पिल्स के द्वारा अबॉर्शन करवा रही हैं, तो यह ध्यान रखिए कि यह प्रेगनेंसी के 42 दिनों के अंदर होना चाहिए और आपके लास्ट मेंस्ट्रूअल पीरियड के पहले दिन से होना चाहिए। यह प्रोसीजर बिल्कुल जैसा बताया जा रहा है वैसे ही करना है। यह थोड़ा टाइम टेकिंग प्रोसीजर हो सकता है।
2) सर्जिकल अबॉर्शन - यह छोटा और वन टाइम प्रोसेस है। इसके अंदर आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। आपको एनेस्थीसिया लगेगा, आप एंटीबायोटिक्स लेंगे और इसके अंदर कुछ मेडिकल इंस्ट्रूमेंट आपके वुंब के अंदर इंसर्ट किए जाते हैं और आपके वुम्ब को क्लीन किया जाता है।
3) मिनी डिलीवरी मेथड - अगर किसी भी केस में प्रेगनेंसी 12 हफ्ते या 3 महीने से ज्यादा की हो गई है तो इस कंडीशन में आपको कुछ दिन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ सकता है। आपका अबॉर्शन एक मिनी डिलीवरी या मिनी लेबर की तरह होगा।
अबॉर्शन हो जाने के बाद हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
अबॉर्शन प्रोसेस होने के तकरीबन 2 दिनों तक आप रेस्ट कीजिए और इसे आराम से लीजिए। आप अल्कोहल का सेवन मत कीजिए। जब तक आप पूरी तरीके से हील ना हो जाए, कुछ हफ्तों तक सेक्स करना अवॉइड कीजिए। अगर आपका ब्लड ग्रुप नेगेटिव है तो अबॉर्शन होने के बाद के 72 अवर्स के अंदर - अंदर 'एंटी D' नामक इंजेक्शन लगवाएं।
अबॉर्शन के बाद क्या में दोबारा प्रेग्नेंट हो सकती हूं?
हां बिल्कुल। अगर आपका अबॉर्शन एक ही बार केयरफुली, सैफली और लीगली हुआ है तो आपकी प्रेगनेंसी में कोई दिक्कत नहीं आए।गी लेकिन अगर आपका एक से ज्यादा बार अबॉर्शन हो चुका है, तो हो सकता है कि आप की प्रेगनेंसी में कोई दिक्कत आए।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us