Baby Care Tips: कैसे रखें अपने बच्चे के बालों का ध्यान?

आप हम सभी के शरीर और त्वचा के लिए गर्म पानी काफी नुकसानदायक होता है। उसी तरह यह बच्चों की त्वचा को भी काफी नुकसान पहुंचाता है।बच्चों के बाल झड़ने का एक बड़ा कारण गर्म पानी भी होता है। आपको अपने बच्चे को रोज गर्म पानी से नहीं नहलाना चाहिए।

author-image
New Update
baby girl

Baby Care Tips

Baby Care Tips: हम सभी अपने बालों का काफी ख्याल रखुलते हैं। हमारे बालों की अच्छी सेहत के लिए मार्केट में बहुत सी चीजें उपस्थित हैं। जब हम बच्चों की बात करते हैं तो मार्केट में बहुत से प्रोडक्ट होते हुए भी हम आसानी से विश्वास नहीं कर पाते। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कुछ सही तरीकों को अपना कर अपने बच्चे के झड़ते बालों को स्ट्रांग और घने बना सकते हैं।

How to deal with baby hair fall problems?

1. बादाम का तेल (Almond oil)

Advertisment

अगर आप अपने बच्चों के  हैल्थ के साथ समझोता नहीं करना चाहते। आप चाहते हैं कि आपका बच्चा केमिकल युक्त चीजों दूर रहे।तो आपके लिए बादाम का तेल काफी उपयोगी साबित होगा। बादाम का तेल बच्चे के बालों को पोषण देगा उन्हे टूटने से रोकेगा।

2. नारियल का तेल (Coconut oil)

नारियल का बच्चे के सिर को पोषण देगा। नारियल का तेल बच्चे के सिर के बालों को मुलायम बनाएगा। यह तेल अन्य किसी भी तेल के मुकाबले काफी बेहतर होता है। नारियल के तेल की चंपी करने से उसके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा। ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होने की वजह से बालों की झड़ने वाली समस्या में काफी सुधार होता है।

Several Amazing Benefits of Oiling Before Bath

3. गर्म पानी का कम करें इस्तेमाल

Advertisment

आप हम सभी के शरीर और त्वचा के लिए गर्म पानी काफी नुकसानदायक होता है। उसी तरह यह बच्चों की त्वचा को भी काफी नुकसान पहुंचाता है।बच्चों के बाल झड़ने का एक बड़ा कारण गर्म पानी भी होता है। आपको अपने बच्चे को रोज गर्म पानी से नहीं नहलाना चाहिए।

4. ज्यादा जोर से ना करें चंम्पी (Hair massage)

बच्चों की त्वचा हमारे मुकाबले काफी ज्यादा सॉफ्ट होती है। आपके तेजी से चंम्पी करने की वजह से बच्चे के सिर के बाल तेजी से झड़ सकते है। इसके साथ साथ इसके बहुत से नुकसान भी देखने को मिलते हैं।

5. मेथी दानों (Fenugreek seed) का कर सकते हैं उपयोग

आप अपने बच्चे के बालों को और भी मजबूत बनाने के लिए मेथी दानो का उपयोग कर सकते हैं।नारियल और बादाम तेल दोनों में ही आप मेथी के दानों को उबाल सकते हैं। इस तेल को हलका ठंडा होने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Baby Care Tips