Advertisment

Time Management Tips: इन टिप्स से आसानी से करें टाइम मैनेजमेंट

author-image
Swati Bundela
New Update
spending time with family

अपनी टाइम को मैनेज करना एक बहुत अच्छी स्किल माना जाता है। हर कोई अपने टाइम को मैनेज करना नहीं जानता है जिस कारण वह अपने रोजमर्रा के कामों को भी शायद पूरा नहीं कर पाते हैं। इस वजह से फिर लोग हताशा और निराशा का शिकार होते हैं। लेकिन टाइम मैनेजमेंट करना एक प्रकार की स्किल है और इसको हर कोई सीख सकता है। अगर आप भी अपना टाइम ठीक से मैनेज नहीं कर पा रहे हैं तो यह टिप्स आपको टाइम मैनेजमेंट करने में बहुत मदद करेंगी।

Advertisment

1. सुबह जल्दी उठने की आदत डालें

हम सभी को सुबह जल्दी उठने में बहुत आलस आता है लेकिन सुबह जल्दी उठना हमारे लिए बहुत फायदेमंद होता है। सुबह जल्दी उठने से हमारे पास अत्यधिक समय होता है जिसमें हम अपने रोजाना के कामों के साथ-साथ कुछ अन्य कामों को भी पूरा कर सकते हैं। इसलिए आप रोज सुबह 5 से 6 बजे के बीच उठने की आदत बनाएं इससे आपको अपनी चीजों के लिए ज्यादा समय मिलेगा।

2. अगले दिन के कार्यों की लिस्ट बनाएं

समय को अच्छे से इस्तेमाल करना साथ ही अपने समय की बचत करना आपको आना चाहिए। इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने आने वाले अगले दिनों के कार्यों की एक लिस्ट बनाएं और उनके लिए एक समय तय करें। ऐसा करने से आप ठीक समय पर सही कार्य करेंगे और इससे आपके कार्य भी जल्द ही पूरे होंगे साथ ही आपका दिन भी सही तरीके से मैनेज होगा।

3. जरूरी काम उनको दे तवज्जो

दिन भर में अपनी सबसे इंपॉर्टेंट कामों को अपनी लिस्ट में सबसे ऊपर रखें। उन्हें अपने दिन में सबसे पहले करने की कोशिश करें। क्योंकि जो काम हमें जरूरी तौर पर करने होते हैं वह अगर ना हो तो कहीं ना कहीं हमें उस बात का तनाव रहता है जिस कारण हमारा और समय भी वेस्ट होता है। इसलिए अपने दिन में सबसे जरूरी कामों को सबसे पहले करें जिससे आपको किसी भी प्रकार का तनाव ना हो।

4. डेडलाइन के प्रति रहे स्ट्रिक्ट

ना सिर्फ आप अपने कामों को करने के लिए एक समय तय करें बल्कि उन्हें खत्म करने के लिए भी आपको एक डेडलाइन बनाने की जरूरत है। इससे आप अपने कामों को जल्दी कर पाएंगे और सुनिश्चित करें कि आप अपने डेडलाइन में ही अपने कामों को अच्छे से करें और उन्हें खत्म करें। ऐसा करने से आप समय के और भी पाबंद होंगे।

5. फोन और सोशल मीडिया का इस्तेमाल लिमिट करें

फोन और सोशल मीडिया ऐसी चीजें हैं जो हमारे समय को खा जाते हैं और इस चीज का हमें ज्ञात भी नहीं होता। इसलिए आपको चाहिए कि आप सोशल मीडिया और फोन का इस्तेमाल लिमिट करें जिससे आप अपने अन्य कामों को भरपूर समय दे सके और साथ ही इससे आपका मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहे। फोन का लिमिट इस्तेमाल करने के लिए आप फोन में उन सेटिंग का इस्तेमाल करें जो आपको समय से अधिक इस्तेमाल करने पर वार्निंग देते हैं।

Time Management Tips
Advertisment