Advertisment

Study in Festivals: त्योहारों में बच्चों की पढ़ाई को ऐसे करें मैनेज

त्योहारों के दिन चल रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई पर इसका बहुत प्रभाव पड़ता है क्योंकि बच्चे सारा टाइम मस्ती ही चाहते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे मां-बाप अपने बच्चों की पढ़ाई को शेड्यूल कर सकते हैं-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Study (Pinterest)

How Parents Can Keep Their Children For Study Disciplined In Festive Season (Image Credit: Pinterest)

How Parents Can Keep Their Children For Study Disciplined In Festive Season: त्योहारों के दिन चल रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई पर इसका बहुत प्रभाव पड़ता है क्योंकि बच्चे सारा टाइम मस्ती ही चाहते हैं। मां बाप भी बहुत सारे कामों में व्यस्त रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई पर बाकी दिनों जैसा ध्यान नहीं दे पाते। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे मां-बाप अपने बच्चों की पढ़ाई को शेड्यूल कर सकते हैं-

Advertisment

Study in Festivals: त्योहारों में बच्चों की पढ़ाई को ऐसे करें मैनेज 

रोजाना कुछ समय दें

मां-बाप बच्चों की पढ़ाई के लिए रोजाना कुछ समय जरूर निकालें। इससे बच्चों की पढ़ने की आदत बनी रहेगी। इसके साथ उनका सिलेबस भी पीछे नहीं छूटेगा और आपका भी काम आसान रहेगा। एक साथ ज्यादा काम इकट्ठा नहीं होगा।

Advertisment

पहले से प्लानिंग रखें

त्योहारों के दिनों में बच्चों ने जो पढ़ाई करनी है उसकी प्लैनिंग पहले से ही करके रखें क्योंकि इन दिनों में काम ज्यादा होने के कारण आपका समय नहीं मिल सकता। इससे आपको काफी मदद मिलेगी और बच्चों की पढ़ाई का नुकसान भी नहीं होगा।

फेस्टिवल की शॉपिंग पहले से ही कर लें

Advertisment

बच्चों के लिए त्योहारों की शॉपिंग पहले से ही करके रखें। त्योहारों के दिनों में और भी बहुत सारे काम होते हैं अगर शॉपिंग पहले से ही हुई होगी तो बच्चा वह समय अपने पढ़ाई को दे सकेगा और आपका भी बहुत सारा समय बच जाएगा।

बच्चों के साथ डिस्कशन करें

आप जो भी बच्चों के लिए प्लानिंग कर रहे हैं उनके साथ जरूर डिसकस कीजिए। उन्हें पता होना चाहिए कि कब उन्हें पढ़ना है और कब वे एंजॉय करेंगे। इसका मतलब है कि आपके और बच्चे के बीच ट्रांसपेरेंसी होनी चाहिए जिससे ओपन कम्युनिकेशन हो सकें।

Advertisment

ज्यादा स्ट्रिक्टनेस ठीक नहीं

त्योहारों के दिनों में बच्चों के साथ ज्यादा स्ट्रिक्ट होना ठीक नहीं। जितना प्लान किया है उसके हिसाब से ही बच्चों के साथ चले। ज्यादा स्ट्रिक्टनेस बच्चों को परेशान कर सकती है और इससे बच्चे फेस्टिवल भी अच्छे से एंजॉय नहीं कर पाएंगे।

बच्चा की नींद पूरी हो

Advertisment

फेस्टिवल की भागदौड़ के बीच बच्चों की नींद पर पूरा ध्यान दें। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर बच्चे की नींद पूरी होगी तो वह एनर्जेटिक रहेगा और सभी कामों में ध्यान दे पाएगा फिर चाहे वह पढ़ाई हो जहां फिर फेस्टिवल को इंजॉय करना हो।

Advertisment