Parenting Tips : नवजात शिशु को नहलाने के समय हमें विशेष बातों का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। सबसे पहले तो नवजात शिशु को जन्म के बाद तुरंत बाद नहीं नहलाना चाहिए। कम से कम 30 या 35 दिन उस बच्चे के बाद ही नहलाना चाहिए। आपको हमेशा सुचारू रूप से बच्चे की मालिश करनी चाहिए। बच्चे की मालिक नियमित रूप से करने से बच्चा हमेशा स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है।
नवजात शिशु को नहलाने के समय साबुन या किसी अनेक प्रकार का केमिकल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आप सिंपल पानी का ही इस्तेमाल करे ताकि उनकी कौम कोमल त्वचा को नुकसान ना पहुंचे। आइए जानते हैं कि नवजात शिशु को नहलाने के समय हमें किन किन बातों के ऊपर ध्यान देना आवश्यक होता है?
Newborn Tips: नवजात बच्चों को नहलाने के समय इन 5 बातों के ऊपर ध्यान दें
1. नहलाने के समय छोटे टब का प्रयोग करें
छोटे बच्चे को हमेशा छोटे टब में नहलाना चाहिए। अगर आप बड़े टब में बच्चे को है नहलाते हैं तो हो सकता कि आपके लिए समस्या उत्पन्न हो जाए और बच्चों को अब बच्चों को आप संभाल ना पाए। छोटे टब में तापमान भी पानी का सही रहता है। कोशिश करे की गुनगुने पानी का इस्तेमाल करे क्योंकि बच्चे को गुनगुने पानी से नहाए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है।
2. नहलाने के समय बच्चों को अकेला ना छोड़े
नहाने के समय बच्चों को अकेला ना छोड़े यह बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि हो सकता कि बच्चे किसी प्रकार की समस्या में फंस जाएं या फिर बच्चों को किसी प्रकार की चोट, हानि या दुर्घटना का सामना करना पड़ जाए। इसलिए जब आप बाथरूम से थोड़े समय के लिए बाहर निकले तो बच्चों को अपने साथ लेकर ही बाहर निकलें क्योंकि बच्चे इस बात से बिल्कुल ही अनजान होते है की उन्हे किसी प्रकार का समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
3. सूखी टॉवेल से सिर को ढके
कोशिश करें की बच्चों के कम से कम सिर धोएं। अगर सर धोते हैं तो बच्चों को अच्छी तरह से तैलियो के प्रयोग से उनके सिर को सुखाए क्योंकि सिर में सबसे पहले जल्दी ठंड लग जाती है। पहले बच्चे के पूरे शरीर को धोएं और अच्छे से साफ करें उसके बाद ही उनके सिर को धोएं ताकि कम से कम समय तक उनके सिर पर पानी रहें और बच्चे स्वस्थ रहें।
4.अधिक पानी का उपयोग ना करें
अगर आपका बच्चा 6 महीना और या फिर उससे कम उम्र का है तो आपको उसे पानी से ज्यादा समय दूर ही रखना चाहिए। कम से कम पानी का उपयोग करके बच्चे को नहलाना चाहिए ताकि बच्चे ठंड से बच सके। बच्चों को नहाने के समय नमी की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। अगर हम बच्चे पर अधिक पानी का उपयोग करते हैं तो बच्चे को घुटन सी महसूस होती है और बच्चे रोने लग जाते हैं। इसलिए बहुत ही ध्यान और आराम से ही बच्चे के ऊपर पानी का उपयोग करें।